कंबल पाकर खिले गरीब असहायों के चेहरे
![]()
हलिया, मीरजापुर।क्षेत्र के अहुगी कलां गांव टिकुरी बस्ती गांव निवासी समाजसेवी प्रभु नारायण पांडेय की ओर से बुधवार को दो सौ गरीब असहायों को कंबल वितरित किया गया।कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव अधिवक्ता जगदीश प्रसाद मिश्र,डा॰ अवधेश सिंह ने गरीब निराश्रितों को कंबल वितरित किया। कंबल पाकर ठंड से ठिठुर रहे लोगों के चेहरे खिल उठे। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि गरीब और जरूरतमंदों की समय पर मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नही है। अधिवक्ता जगदीश प्रसाद मिश्र ने कहा कि गरीबों की मदद करना पुनीत कार्य है समाज के हर वर्ग को इस दिशा में आगे आना चाहिए।
समाजसेवी प्रभु नारायण पांडेय की ओर से भीषण ठंड में कंबल पाकर उर्मिला,सोहागी देवी,फगुनी देवी दसवंती,बेचन सिंह, अमरजीत आदि के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।कंबल वितरण कार्यक्रम में देवेश पांडेय, उमेश पांडेय,उमाकांत दुबे, कन्हैया सिंह पटेल, श्याम सिंह, राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।![]()


मीरजापुर । सृष्टि राज द्वारा अंग्रेजी में अनुवाद की गई पुस्तक Captain Raghawendra's Prabha का विमोचन प्रयागराज पुस्तक मेले में हुआ। सृष्टि राज की दो पुस्तकें दर्पण में बचपन व बहादुर कुकू पूर्व प्रकाशित हो चुकी हैं जो कि हिंदी में है। प्रयागराज पुस्तक मेले में सृष्टि राज द्वारा अंग्रेजी में अनुवादित और शिबू गाजीपुरी द्वारा लिखी गई पुस्तक कैप्टन राघवेंद्र की प्रभा का विमोचन मनीष गर्ग, विपिन सिंह, आनंद अमित, विजय कुमार श्रीवास्तव और वेद प्रकाश वेद ने किया। अपने वक्तव्य में मनीष गर्ग ने कहा कि कैप्टन राघवेंद्र की प्रभा एक ऐतिहासिक उपन्यास है।
ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में शनिवार की रात हाते में मौजूद तीन पशुपालकों की 35 भेड़ चोर उठा ले गए। रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पशुपालकों के होश उड़ गए। पशुपालकों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव निवासी पशुपालक आशाराम पाल, इंद्रमणि उर्फ त्रिलोकी पाल और कमलेश पाल अपने घर से कुछ दूर पर हाता बनाकर अपनी भेड़ों को सुरक्षित किए थे।देर रात हाता के भीतर मौजूद आशाराम पाल की 10 भेड़ पशुपालक इंद्रमणि पाल की 17 व कमलेश पाल की 8 भेड़ हौसला बुलंद चोर हाता खोलकर हांक ले गए। पशुपालकों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर गायब हुई भेड़ों का पता लगाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि पशुपालकों द्वारा भेड़ चोरी की तहरीर दी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.5k