*माधुरी ने हॉफ मैराथन में जीत का लहराया परचम*
सुल्तानपुर जिले के धम्मौर पलिया गांव की माधुरी यादव ने हॉफ मैराथन दौड़ में जीत का परचम लहराया है। अभिनव भारत न्यास एवं कबड्डी एसोसिएशन की ओर से 14 दिसंबर 2025 को कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय के अटल स्टेडियम में 21 किमी की हॉफ मैराथन व 20 दिसंबर 2025 को गोंडा के जानकी नगर में पांच किमी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें वह हिस्सा था लिया। विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कृषि विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिता में माधुरी यादव ने द्वितीय व गोंडा में प्रथम स्थान हासिल किया था। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में एमपीएड की छात्रा हैं। जनपद की बेटी को सफलता हासिल होने पर पिता अयोध्या प्रसाद,प्रधान प्रतिनिधि भारत भूषण सिंह, लाल दूबे,भोले सिंह,दिलीप प्रजापति,राकेश शर्मा आदि ने खुशी जताई है।
हिंदू युवा वाहिनी सुल्तानपुर को मिला देवेश सिंह नया जिलाध्यक्ष*
सुल्तानपुर,हिंदू युवा वाहिनी को मिला सुल्तानपुर जनपद का नया जिलाध्यक्ष देवेश सिंह बनाए गए***********************

जिलाध्यक्ष हलियापुर थाना क्षेत्र के गांव पिपरी के रहने वाले हैं*****************

देवेश सिंह अस्थाई जिलाध्यक्ष को सौंपा गया प्रभार******************************

वार्ड नंबर 26 से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी हैं देवेश सिंह****************

हिंदुओं के हित में काम करता है हिन्दू युवा वाहिनी संगठन***********************

देवेश सिंह के जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर***********
*अटल जी की जन्मशती के उपलक्ष्य में चलाया गया स्वच्छता अभियान*
सुशासन के सशक्त सूत्रधार थे पूर्व पीएम अटल-सुशील त्रिपाठी***************
पूर्व पीएम अटल जी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगी भाजपा*****
पूर्व पीएम के जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम* सुलतानपुर,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मशती के उपलक्ष्य में बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय परिसर व विवेकनगर स्थित अटल पथ पर स्वच्छता अभियान व दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया गया।भाजपा जिला कार्यालय पर स्वच्छता अभियान में भाजपा जिला महामंत्री संदीप सिंह,मीडिया प्रमुख विजय सिंह रघुवंशी, सुनील वर्मा,मण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, सोहनलाल निषाद,महेश यादव आदि ने कार्यालय व परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इसी क्रम में विवेक नगर स्थित अटल पथ पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, नगर पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, विनोद पांडेय,शिवमूर्ति पाण्डेय,सौरभ पाण्डेय,अनुज प्रताप सिंह,हिमांशु गुप्ता,रेनू सिंह,मंजू तिवारी, संदीप गुप्ता, राहुल भान मिश्रा,वीरेंद्र गुप्ता आदि ने स्वच्छता अभियान चलाया। पूर्व पीएम अटल जी की जयंती की पूर्व संध्या पर जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी जी की अगुवाई में भाजपा जिला कार्यालय व विवेनगर स्थित अटल पथ पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने कहा पूर्व पीएम अटल जी सुशासन के सशक्त सूत्रधार थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया।भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने जानकारी दी कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्मजयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगी।इस दौरान जिले के 1991 बूथों पर अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यकर्ता भारतरत्न पूर्व पीएम अटल जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उनकी कविताओं का वाचन होगा।25 दिसम्बर को बारात घर में अटल जी के जीवन और योगदान पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।26 दिसम्बर को भाजपा जिला कार्यालय सभागार में संगोष्ठी आयोजित होंगी।इस मौके पर आनन्द द्विवेदी, डॉ प्रीति प्रकाश, धर्मेन्द्र कुमार, चन्दन नारायन सिंह, राजेश दूबे निर्माण, संजय उपाध्याय, मनोज श्रीवास्तव, सुनील विश्वकर्मा, रचना अग्रवाल, दयाराम यादव, अतुल सिंह,नीता मौर्य, सुरजीत कुमार गौड़,सुनील निषाद आदि मौजूद रहे।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया*
सुल्तानपुर,बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अत्याचार से नाराज आज सुल्तानपुर में हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान न सिर्फ बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका गया, बल्कि उन्हें चूड़ी भेजी गई। वहीं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेज बांग्लादेश सरकार के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। दरअसल पिछले काफी समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है। इसी बात से नाराज सुल्तानपुर में कई हिन्दू संगठन के लोग एकत्रित हुए और कलेक्ट्रेट के सामने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंक डाला। इसके साथ ही इन लोगों ने बांग्लादेश सरकार को चूड़ी भेजने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन करने वालों की माने तो हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ सारे संगठन एक हो गए हैं और ऐसे जेहादियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला जाएगा और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही बांग्लादेश में मोहम्मद युनुस को शांति का नोबेल पुरस्कार विजेता होने पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा बांग्लादेश की आजादी भारत के बदौलत हुई है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े अशांति फैलाने वालों को शांति का नोबेल पुरस्कार दिया गया है। ये मानवता पर सबसे बड़ा धब्बा है।
*बेशकीमती जमीनों पर भूमाफियाओं की निगाहें टेढ़ी,खतौनी की जमीनों को भी नहीं बख्श रहे हैं भूमामिया*
सुल्तानपुर में बेशकीमती जमीन को देखकर भूमाफियों की निगाहें टेढ़ी हो गई है,हाल ये है कि पुस्तैनी खतौनी में दर्ज इस जमीन को जबरन कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। बीती रात ही भूमाफिया दर्जनों दबंगों को लेकर एक बार फिर जमीन कब्जाने पहुंच गए। सूचना पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले आई और चलान कर दिया। वहीं पीड़ित खतौनी धारक ने जिला प्रशासन से दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं विपक्षी पार्टी राजनीतिक दलों और व्यापारी नेताओं को साथ लेकर अधिकारियों पर दबाव बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के घरहां खुर्द का। जहां यहीं पर द्वारिका प्रसाद अग्रवाल की बेशकीमती जमीन है,ये जमीन खतौनी में गाटा संख्या 387 और 388 में दर्ज है। द्वारिका ने इसकी देखरेख का जिम्मा मुकेश श्रीवास्तव को दे रखा है। द्वारिका प्रसाद के निधन के बाद अब उनके पुत्र हिमांशु अग्रवाल इसके मालिक हैं। लेकिन इस बेशकीमती जमीन पर भूमाफियों की निगाह गड़ गई है। आरोप है कि आए दिन दबंग भूमाफिया मुकेश को डराते धमकाते है। रविवार की रात इसी जमीन को कब्जाने के लिए दर्जनों भूमाफिया एक साथ पहुंचे। इस बात की जानकारी द्वारिका के पुत्र हिमांशु और केयरटेकर मुकेश को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और विरोध करने लगे। बवाल बढ़ा तो मौके पर पुलिस बुला ली गई। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को पाबंद करते हुए 151 के तहत चालान कर दिया। पीड़ित हिमांशु इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने सोमवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे थे। इनकी माने तो ये उनकी पैतृक जमीन है, फिर भी रमेश केसरवानी अपने बेटे सहित तमाम लोगों को लेकर उस जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। इसी को लेकर वे सभी रविवार को घरहां खुर्द स्थित जमीन पर पहुंच कर जबरन कब्जा करने लगे। आए दिन इनके साथ साथ केयरटेकर मुकेश को भी धमकियां दी जा रही है। लिहाजा उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। वहीं विपक्षी पार्टी जमीन कब्जाने का हर हथकंडा अपनाने से बाज नहीं आ रही है। हाल ये है कि राजनीतिक दलों और सत्ता पक्ष के लोगों को साथ लेकर अधिकारियों पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
*ई-रिक्शा चालकों की खूब चल रही मनमानी, दिन में 10-15 तो रात में 100 रुपये तक की कर रहे वसूली*
सुल्तानपुर जनपद में ई रिक्शा चालकों की खूब चल रही मनमानी दिन में 10 से 15 रुपए तो वही रात में सैकड़ो रुपए से अधिक तक धन की कर रहे हैं राहगीरों से वसूली।27 वर्ष पहले 1997 में नगर पंचायत को तहसील का दर्जा मिला तब से लेकर आज तक कितनी सरकारे आयीं और कितनी चली गयी। बावजूद इसके नगर पंचायत को एक अदद फेयर बस स्टाप की ही सुविधा मिली लेकिन इसके अलावा अन्य जिलों जैसी एक और बस स्टेशन मयस्सर नहीं हो सकी। रोडवेज की बसें सीधा बाइपास डकाही से बेदूपारा होते हुए आगे निकल जाती है। मजबूरी में लोगों को बाईपास जाना पड़ता है। ई-रिक्शा चालक दिन में 15 रुपये तो रात में 100 रुपये वसूली करते हैं। रात के समय बाईपास पर उतरने वाले यात्रियों को छिनैती का खतरा बना रहता है सो अलग से। जबकि लंभुआ तहसील मुख्यालय होने के बावजूद कस्बे में बस नहीं आती, वहीं इसके इतर चांदा व कोइरीपुर कस्बे में रोडवेज बसें जाती हैं। ओमनगर की किरन कहती हैं कि बहुत पहले परिवहन निगम की बसें कस्बे में रुकती थीं, लेकिन अब फोरलेन से सीधे निकल जाती हैं। धर्मेन्द्र सिंह कहते हैं कि सबसे ज्यादा परेशानी रात में जाड़े के मौसम में होती है जब निगम की बसें बाईपास पर ही उतार कर चली जाती हैं। उस समय लोगों को परिवार लेकर तीन किलोमीटर लगभग पैदल चलकर आना जाना पड़ता है। शबाना कहती हैं कि इन सभी समस्या को लेकर यहां के जनप्रतिनिधि से भी लेकर अधिकारी तक उदासीन हैं फोरलेन के चालू हो जाने से समस्या और बढ गयी है।
*अधिकारियों द्वारा किया गया सैकड़ो धान क्रय केंद्रों की जाँच*
सुल्तानपुर,धान खरीद क्रय केंद्रों की जांच के लिए जिलाधिकारी कुमार हर्ष की ओर से पांचों उपजिलाधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीम ने सैकड़ो धान क्रय केंद्रों की जांच की। इस दौरान क्रय केंद्रों पर निर्धारित लक्ष्य बारह लाख क्विंटल की तुलना में 50% से अधिक धान की खरीद हो चुकी है। जहां अफसरों ने किसानों की समस्याएं सुनीं। जांच में अधिकारियों ने खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की। निरीक्षण में समय पर भुगतान, धान के त्वरित उठान, केंद्र पर कांटा,पावर फैन,ई पाॅस मशीन,बोरा,पावर डस्टर,नमी मापक यंत्र की व्यवस्था का जायजा लिया। जिले में खाद्य विभाग के 36,पीसीएफ के 31,यूपीएसएस के 21,पीसीयू के 18,मंडी समिति के एक व भारतीय खाद्य निगम के दो धान क्रय केंद्रों पर खरीद की जा रही है। शासन ने इस बार 12 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है,लक्ष्य के सापेक्ष करीब 6 लाख 12 हज़ार 160 क्विंटल धान की खरीद हुई है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि क्रय किए गए 3,26,126 क्विंटल धान को राइस मिलों को भेजा गया। राइस मिलों ने 31,316.8 क्विंटल चावल भारतीय खाद्य निगम को दे दिया है। किसानों से क्रय किए गए धान का भुगतान भी कर दिया गया है। टीम डीएम को अपनी रिपोर्ट देगी।
यूपी में 7 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला*
सुल्तानपुर, यूपी में 7 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला। सुल्तानपुर के मुख्य विकास अधिकारी आईएएस अंकुर कौशिक का हुआ ट्रासंफर। राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाये गए। बिजनौर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह बनाये गए सुल्तानपुर के मुख्य विकास अधिकारी।
स्टेला मैरिस कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल, नारायणपुर में क्रिसमस समारोह*
रिपोर्ट/लालजी/सुल्तानपुर,स्टेला मैरिस कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल,नारायणपुर में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी के साथ क्रिसमस का पर्व प्रार्थना और चिंतन के वातावरण में मनाया गया। यह समारोह क्रिसमस के वास्तविक अर्थ और वर्तमान विश्व में उसकी प्रासंगिकता पर केंद्रित था। इस अवसर पर रेव. फादर ज्ञान प्रकाश, असम्प्शन चर्च, दोस्तपुर के पल्ली पुरोहित, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संदेश में उन्होंने आज के विश्व की वास्तविकता पर प्रकाश डाला, जो घृणा, देशों के बीच संघर्ष और समाज में बढ़ती असामंजस्यता से ग्रस्त है। उन्होंने याद दिलाया कि दो हजार वर्ष पहले भी यीशु का जन्म ऐसे ही अराजक और अशांत संसार में हुआ था। ताकि वे मानवता के लिए आशा और शांति का संदेश लेकर आएँ। विद्यार्थियों ने अपने सार्थक अभिनय और प्रस्तुतियों के माध्यम से आज के विश्व को आवश्यक आशा का सुंदर चित्रण किया। उनके कार्यक्रमों ने यह संदेश दिया कि क्रिसमस विश्वास, एकता और करुणा को नवीनीकृत करने का आह्वान है। समारोह का एक विशेष आकर्षण शिक्षकों द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया क्रिसमस क्रिब था। जिसे “जीसस मेट्रो” नाम दिया गया। यह अभिनव मॉडल आधुनिक संसार से यीशु के संदेश को जोड़ते हुए यह दर्शाता है कि प्रगति तभी सार्थक है जब वह मूल्यों, आशा और सामंजस्य से निर्देशित हो। समारोह के अंत में स्टेला मैरिस कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल, नारायणपुर की प्राचार्या सिस्टर रोज़लिन क्लारा बी.एस.ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस हमें टूटे हुए संसार में आशा का वाहक बनने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से एक साथ प्रार्थना करने, एक-दूसरे के लिए प्रार्थना करने तथा अपने दैनिक जीवन में प्रेम, शांति और आशा के संदेश को जीने का आग्रह किया।
*जनपद स्तरीय किसान मेला एवं किसान सम्मान दिवस पर किसानों को किया गया सम्मानित*
आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर कृषि भवन अहिमाने परिसर में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। साथ ही किसान मेला एवं कृषक गोष्ठी भी आयोजित की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख लंभुआ जगदीश प्रसाद चौरसिया,किसान यूनियन नेता आर.एन. उपाध्याय,किसान यूनियन नेता हृदय राम वर्मा एवं किसान यूनियन नेता ओपी सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृषि एवं अन्य विभागों के विभिन्न क्षेत्रों में जनपद स्तर पर अधिक उत्पादकता प्राप्त करने वाले किसानों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं साल प्रदान किया गया तथा प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले किसानों को ₹ 7000 एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को ₹ 5000
आर.टी.जी.एस के माध्यम से उनके बैंक खाते में स्थानांतरित किया जाएगा। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में कृषि विभाग से 10,एवं उद्यान विभाग से 6, पशुपालन विभाग से 4, गन्ना विभाग से 4,मत्स्य विभाग से 2,डेयरी विभाग से 2 किसानों को सम्मानित किया गया। किसान मेला में उपस्थित किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर शशांक शेखर सिंह,डॉक्टर सौरभ वर्मा ने किसानों को प्राकृतिक खेती एवं रवि फसलों की सुरक्षा विषय पर जानकारी दी। उद्यान विभाग,गन्ना विभाग,पशुपालन विभाग, लघु सिंचाई विभाग डेयरी विभाग, मत्स्य विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी उनके विभाग के अधिकारियों एवं विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया गया।लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता मंगल यादव को किसानों द्वारा किसानों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर उनको माल्यार्पण एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक सुल्तानपुर रामाश्रय यादव एवं जिला कृषि अधिकारी सुल्तानपुर सदानंद चौधरी द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में कृषि विभाग से जीत बहादुर सिंह,अखंड नगर को सरसों में प्रथम,आलोक कुमार वर्मा पी पी कमैचा को धान में प्रथम,बृजेश कुमार पांडेय दूबेपुर को गेहूं में प्रथम इसी प्रकार उद्यान विभाग से ओम प्रकाश तिवारी कुड़वार को मशरूम में प्रथम,कुसुम देवी बल्दीराय को थाईवन अमरूद में प्रथम,गन्ना विभाग से कुलदीप पांडेय ऐजर धनपतगंज आदि को सम्मानित किया गया।