Mirzapur : सीमा सिंह बनी भ्रष्टाचार विरोधी संगठन की महिला जिलाध्यक्ष, कहां प्रभावित लोगों की लडूंगी लड़ाई

मीरजापुर। जिले की तेज तर्रार महिला सामाजिक कार्यकर्ता सीमा सिंह को भ्रष्टाचार विरोधी संगठन  महिला विंग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी दुबे ने संगठन के बरौधा सदर स्थित कैंप कार्यालय पर जिले की तेज तर्रार क्रांतिकारी महिला सीमा सिंह को मीरजापुर जनपद का भ्रष्टाचार विरोधी संगठन का जिलाध्यक्ष (महिला विंग) का नियुक्ति पत्र देते हुए संगठन के मजबूती पर जोर दिया है।


साथ ही यह विश्वास जताया है कि सीमा सिंह जनपद की कमान संभालने के साथ ही साथ जनपद को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम को धार प्रदान करेंगी। अपने मनोनयन पर संगठन के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सीमा सिंह ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह पूरी निष्ठा और नैतिकता के साथ पालन करते हुए समाज के उन लोगों की आवाज बनेंगी जो भ्रष्टाचार से उत्पीड़ित और परेशान हैं। उन्होंने कहा ।

जनपद के भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चलाकर संगठन को मजबूत करने का वह काम करेंगी‌। उनके मनोनयन पर संगठन के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रमोद कुमार दुबे, वाराणसी जनपद के जिलाध्यक्ष तारीक सलीम, भदोही जनपद के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कृष्णकांत, मोहम्मद सैफ, पत्रकार सुशील पांडेय इत्यादि प्रमुख लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
रस्सी के सहारे पेड़ से लटककर युवक ने दी जान, जांच में जुटी पुलिस

मीरजापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के रजौहा गांव स्थित पटेहरा मौजा से बुधवार की सुबह एक ऐसी हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। एक साधारण परिवार की उम्मीदों का सहारा बने 45 वर्षीय रामफल ने वेर के पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जब परिजनों की नजर इस दर्दनाक दृश्य पर पड़ी, तो घर में कोहराम मच गया, चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग जुट गए। बुधवार की सुबह जब परिजन घर से बाहर निकले तो वेर के पेड़ का दृश्य देख मानो आसमान ही टूट गया हो।

रामफल का शव फंदे से झूलता दिखा। यह दृश्य इतना भयावह था कि परिजन वहीं बेसुध होकर गिर पड़े। किसी के होश उड़ गए, तो किसी की आंखों से आंसुओं का सैलाब बहने लगा। घटना की सूचना मिलते ही मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

परिजनों के अनुसार, रामफल रोजगार की तलाश में डेढ़ वर्ष से कानपुर में रह रहा था। करीब एक माह पहले वह घर लौटा था, और गांव में ही छोटी-सी किराना दुकान खोलकर परिवार का पालन- पोषण कर रहा था। उसकी दुकान ही घर की रोजी-रोटी का एकमात्र सहारा थी। मंगलवार की शाम परिवार में विवाद हुआ था। पीआरवी पुलिस सुलह समझौता कराकर लौट गई, इस कदम से हर कोई हैरान है। कोई यह समझ नहीं पा रहा कि आखिर ऐसी कौन-सी मजबूरी थी, जिसने उसे यह कठोर निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया।
पदोन्नति पाकर दरोगा बने हेड कांस्टेबल को थानाध्यक्ष ने लगाया स्टार

ड्रमंड गंज मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मूलचंद वर्मा को उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर मंगलवार को थानाध्यक्ष भारत सुमन ने उनके कंधे पर बैज (स्टार) लगाकर उन्हें बधाई दी।हेड कांस्टेबल मूलचंद को विभाग द्वारा यह पदोन्नति उनके बेहतरीन कार्य शैली के लिए दी गई है। उपनिरीक्षक बने मूलचंद वर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा।

इस दौरान एसआई त्रिलोचन प्रताप सिंह,एसआई शिवाकांत पांडेय,सुभाष यादव, मनसुख यादव हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव, अरविंद सिंह प्रमोद सिंह, कुलदीप कुमार, सोहित कुमार, साकेत सैनी आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सीओ ने ड्रमंडगंज थाने का किया औचक निरीक्षण,दिए निर्देश

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार को ड्रमंडगंज थाने का औचक निरीक्षण किया।सीओ ने थाना परिसर की साफ सफाई, अभिलेखों का निरीक्षण किया। मौजूद पुलिसकर्मियों को फरियादियों की त्वरित सुनवाई करने का निर्देश दिया।सीओ ने महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर तैनात महिला कांस्टेबल वंदना यादव से हेल्प डेस्क पर आ रही शिकायतों एवं उनके निस्तारण के बारे में जानकारी ली।

सीओ ने प्राथमिकता के आधार पर शिकायतें निपटाए जाने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद एस आई सुभाष यादव व एसआइ त्रिलोचन प्रताप सिंह से अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि गश्त में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीओ ने कार्य में लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही।
मनरेगा का नाम बदलकर गरीबों का अधिकार छीन रही बीजेपी सरकार है

मिर्जापुर। 22 दिसंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय  के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन का अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ शिवकुमार सिंह पटेल ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा महात्मा गांधी का नाम मिटाने से मिटने वाले नहीं है  पटेल ने कहा कि मनरेगा यूपीए की सरकार में  ऐतिहासिक क्रांतिकारी कदम था।

जिसका फायदा करोड़ों ग्रामीण व गरीब परिवारों को मिल रहा था  पटेल ने कहा कि मोदी सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया है मोदी सरकार ने यह साबित कर दिया है भाजपा की गरीब विरोधी सरकार है नरेंद्र मोदी  ने गुजरात में देश का ही नहीं विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम हटाकर अपने नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम बनाने का काम किया, इसे ये साबित होता है कि नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी जवाहर लाल नेहरू सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे देश की आजादी के नायकों को पसंद नहीं करते हैं इनके नाम से इनको तकलीफ है इसे साफ साबित होता है
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि  मोदी सरकार के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मनरेगा रोजगार का जो  नाम बदला जा रहा है इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं।इस कानून से  देश के करोड़ों मजदूर, किसानों, श्रमिकों और गरीबों के हितों पर हमला किया है।

चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह  के नेतृत्व में लोकसभा के अंदर संसद में मनरेगा कानून आम राय से पास किया गया था। यह ऐसा क्रांतिकारी कदम था, जिसका फायदा करोड़ों ग्रामीण परिवारों को मिला था।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक ने केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के नाम बदले जाने की कड़ी निदा करते हैं।

जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा जैसे तमाम योजना का कानून बनाया था कांग्रेस पार्टी के शासन में  जिसका लाभ जनता को सीधे मिल रहा था जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है सारी योजनाओं को बंद कर रही है।

सभा का संचालन करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि जब से बीजेपी की सरकार आई है जनता को परेशान के अलावा कोई भी काम नहीं किया है  खान ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनी थी तभी  राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  के नाम से बनाया गया था इस  योजना  से गरीब जनता कोलाभ मिल रहा था  खान ने कहा किमनरेगा योजना से कोविड के वक़्त ये गरीब वर्ग को इस योजना से फायदा मिल रहा था

कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व चेयरमैन दीपचंद जैन कांग्रेस नेता सुधाकर रमेश प्रजापति पप्पू राजधर दुबे फ़ैज़ अहमद जनार्दन पांडे अमरनाथ पांडे  इश्तियाक अंसारी कपिल कुमार सोनकर कैलाश प्रजापति  राजेंद्र विश्वकर्मा अमर दुबे राम लखन मास्टर मोहित मिश्रा अंशु पांडे विवेक सिंह शकील अहमद विजय दुबे छोटू चौबे प्रमोद गुप्ता संजय पांडे आनंद त्रिपाठी गणेश शंकर पांडे कैलाश प्रजापति अखिलेश सिंह मनीष दुबे दिलीप मौर्य अशोक पटेल मानस मोहल्ले  अंकु श्रीवास्तव डॉक्टर दिनेश चौधरी अनुज मिश्रा शिव शंकर पांडे जैकी कोल रितेश मिश्रा रामनाथ दुबे अश्वनी दुबे अशोक गुप्ता अमरनाथ पांडेय गुलाब मिश्रा अशोक गुप्ता नरेंद्र ठाकुर विवेक पटेल मनोज पटेल रामराज भारती यदुनाथ बिंद दुर्गेश पांडे इत्यादि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Captain Raghawendra' Prabha का हुआ विमोचन
मीरजापुर । सृष्टि राज द्वारा अंग्रेजी में अनुवाद की गई पुस्तक Captain Raghawendra's Prabha का विमोचन प्रयागराज पुस्तक मेले में हुआ। सृष्टि राज की दो पुस्तकें दर्पण में बचपन व बहादुर कुकू पूर्व प्रकाशित हो चुकी हैं जो कि हिंदी में है। प्रयागराज पुस्तक मेले में सृष्टि राज द्वारा अंग्रेजी में अनुवादित और शिबू गाजीपुरी द्वारा लिखी गई पुस्तक कैप्टन राघवेंद्र की प्रभा का विमोचन मनीष गर्ग, विपिन सिंह, आनंद अमित, विजय कुमार श्रीवास्तव और वेद प्रकाश वेद ने किया।  अपने वक्तव्य में मनीष गर्ग ने कहा कि कैप्टन राघवेंद्र की प्रभा एक ऐतिहासिक उपन्यास है।

विपिन सिंह ने कहा कि कैप्टन राघवेंद्र जैसे नायक हमारे युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन का कार्य करते हैं। ऐसे महान व्यक्तित्व पर उपन्यास लिखा जाना महत्वपूर्ण है। आनंद अमित ने कहा कि कैप्टन राघवेंद्र की प्रभा 1971 के भारत पाक युद्ध अर्थात बांग्लादेश उदय के वक्त की वास्तविक घटना पर आधारित एक उपन्यास है। कैप्टन राघवेंद्र के युद्ध में मारे जाने की सूचना तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मानेकशॉ के पत्रों के माध्यम से आई। लेकिन राघवेंद्र की धर्मपत्नी प्रभा ने कहा कि कैप्टन राघवेंद्र जीवित हैं। उनका विश्वास जीता और सेना द्वारा कैप्टन राघवेंद्र के जीवित होने की सूचना आई। आज भी कैप्टन राघवेंद्र और प्रभा वाराणसी में रह रहे हैं। इस महत्वपूर्ण घटना पर आधारित उपन्यास का अंग्रेजी में अनुवाद करने वाली सृष्टि राज ने इसे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण और उपयोगी बताया।

कार्यक्रम का संचालन आनंद अमित ने किया। स्वागत भाषण वेद प्रकाश वेद ने दिया। धन्यवाद विजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रकट किया। अरुण यादव, प्रो. बालेश्वर, देवी प्रसाद वेदांती, पीयूष मिश्र, आशीष प्रजापति, यामिनी प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
खड़े बल्कर में पीछे से आ रहे दूसरे बल्कर ने मारी टक्कर मोटर मैकेनिक की दबकर हुई मौत

ड्रमंड गंज मिर्जापुर । ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लहुरियादह गांव में रविवार की रात दस बजे के करीब सड़क किनारे खड़े बल्कर में पीछे से आ रहे अनियंत्रित बल्कर ने टक्कर मार दी।बल्कर से दबकर मोटर मैकेनिक की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद बल्कर चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंचे एसआई सुभाष यादव व एसआई रामविशाल ने घटना की जांच करते हुए मृत मोटर मैकेनिक के परिजनों को घटना की सूचना दी। बीते शनिवार को रीवा से बल्कर में सीमेंट लादकर वाराणसी जा रहा बल्कर जैसे ही लहुरियादह घाटी के पास पहुंचा तो इंजन खराब हो गया। चालक पुष्प राज ने बल्कर को नेशनल हाईवे पर दाहिने किनारे खड़ा कर दिया।इंजन की खराबी को ठीक करने के लिए मध्यप्रदेश के रीवा जिला के सीटी कोतवाली वार्ड नंबर तीन के चिकान बस्ती निवासी 35 वर्षीय मोटर मैकेनिक सोनू अंसारी को बुलाया। रविवार की रात दस बजे के करीब बल्कर के इंजन की खराबी को ठीक करने के दौरान मध्यप्रदेश की ओर से पीछे से तेज गति से आ रहा अनियंत्रित बल्कर ने खड़े बल्कर में पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बल्कर को ठीक कर रहे मोटर मैकेनिक सोनू अंसारी की बल्कर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद टक्कर मारने वाला बल्कर चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि लहुरियादह घाटी के पास खराब पड़े बल्कर को ठीक कर रहे मोटर मैकेनिक की पीछे से आ रहे बल्कर की टक्कर से मौके पर मौत हो गई।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।
तीन पशुपालकों की 35 भेड़ चोरी, पशुपालकों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की लगाई गुहार
ड्रमंड गंज मिर्जापुर ।क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में शनिवार की रात हाते में मौजूद तीन पशुपालकों की 35 भेड़ चोर उठा ले गए। रविवार सुबह घटना की जानकारी होने पर पशुपालकों के होश उड़ गए। पशुपालकों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव निवासी पशुपालक आशाराम पाल, इंद्रमणि उर्फ त्रिलोकी पाल और कमलेश पाल अपने घर से कुछ दूर पर हाता बनाकर अपनी भेड़ों को सुरक्षित किए थे।देर रात हाता के भीतर मौजूद आशाराम पाल की 10 भेड़ पशुपालक इंद्रमणि पाल की 17 व कमलेश पाल की 8 भेड़ हौसला बुलंद चोर हाता खोलकर हांक ले गए। पशुपालकों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर गायब हुई भेड़ों का पता लगाने की गुहार लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि पशुपालकों द्वारा भेड़ चोरी की तहरीर दी गई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
विन्ध्याचल में पर्यटन विकास के दृष्टिगत कराए जा रहे कार्यो में तेजी लाने निर्देश
जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर के द्वितीय फेज में कराए जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की

मीरजापुर 21 दिसंबर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज विन्ध्य कारीडोर के तहत विन्ध्याचल व गंगा घाटो पर पर्यटन विकास के दृष्टिगत कराए जा रहे निर्माण कार्यो के प्रगति कार्य की समीक्षा प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में सम्बन्धित अधिकारियोे के साथ बैठक कर जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शिवपुर रेलवे ओवरब्रिज के दोनो तरफ अप्रोच मार्ग के चैड़ीकरण व निर्माण कार्य व रेलवे स्टेशन से पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग के चैड़ीकरण निर्माण कार्य को प्रत्येक दशा में 22 दिसम्बर 2025 से प्रारम्भ करना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जहां पर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जानी है दो दिवस के अन्दर वे कार्य भी प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें ताकि कार्य में गति प्रदान की जा सकें। विन्ध्याचल गंगा घाट पर घाटो के निर्माण कार्य व गंगा रिवर फ्रंट/गंगा के किनारे बनाए जाने वाले कार्य में तेजी  लाते हुए अधिकतम 14 फरवरी 2026 तक पूर्ण कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0 को दिया। उन्होंने गंगा घाट के आस पास व विन्ध्याचल में निर्माणाधीन 11 सुलभ शौचालयो को भी 14 जनवरी 2025 के पूर्व पूर्ण कराते हुए सम्बन्धित को हैण्डओवर कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0 को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग के द्वारा कारीडोर से सम्बन्धित कार्य विन्ध्याचल कराए जा रहे प्रत्येक दशा में नवरात्र के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, डिप्टी कलक्टर संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहायक पर्यटन बृजेश यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल के मलिन बस्ती झुग्गी झोपड़ियो में पहुंचकर जरूरतमंदो को वितरित किया कम्बल
अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारियो के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रो में ठंड से
बचाव के दृष्टिगत कम्बल का किया गया वितरण

मीरजापुर  । कड़ाके की ठंड व शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी तहसीलो नगर पालिकाओ/नगर पंचायतो में अधिकारियांे द्वारा जरूरतमंदो को कम्बल का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार 20 दिसम्बर 2025 शनिवार की देर रात्रि विन्ध्याचल, रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित मलिन बस्ती में झुग्गी झोपड़ियो में पहुंचकर एक-एक घर में जाकर जरूरतमंद सभी व्यक्तियो को स्वंय कम्बल का वितरण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नगर के संकटमोचन स्थित मन्दिर के पास पहुंचकर अधिकारियो के द्वारा कम्बल का वितरण कराया गया। कम्बल वितरण के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के निर्देश पर रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरा पर जाकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा प्रमुख चैराहो अलाव का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जरूरतमंद व्यक्तियो को कम्बल का वितरण भी किया गया। कम्बल वितरण के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र तथा अन्य उप जिलाधिकारियों के द्वारा कम्बल का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदारो को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियो को चिन्हित करते हुए तथा मलिन बस्तियों में कम्बल का वितरण सुनिश्चित किया जाए तथा अलाव जलाने की व्यवस्था प्रत्येक प्रमुख चैराहो पर हो। उन्होंने कहा कि कम्बल वितरण व अलाव की स्थिति की जियो टैग भी सम्बन्धित पोर्टल पर फीडिंग कराई जाए। आपदो विशेषज्ञ के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रो को कुल 155 स्थानो पर अलाव जलाया जा रहा है। आपदा विशेषज्ञ द्वारा बतया गया कि तहसील सदर में 128 कम्बल, चुनार में 23 कम्बल, लालगंज में 69 तथा मड़िहान में 12 जरूरतमंदो को कम्बल का सांय 04 बजे तक किया गया है। वितरण के समय जिलाधिकारी के साथ नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, तहसीलदार सदर उपस्थित रहें।