टिकोला शुगर मिल ने किया सत्र 2025–26 का गन्ना मूल्य भुगतान
बहसुमा।मेरठ। टिकोला शुगर मिल द्वारा सत्र 2025–26 में खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों को कर दिया गया है। मिल के अधिशासी अध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम ने जानकारी देते हुए बताया कि शुगर मिल ने दिनांक 13 दिसंबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक खरीदे गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान कर दिया है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में कुल 31.66 करोड़ रुपये (इकतीस करोड़ छियासठ लाख रुपये) की धनराशि गन्ना मूल्य के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में चीनी मिल के माध्यम से भेज दी गई है। भुगतान की यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।

मिल प्रशासन ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने संबंधित बैंकों के माध्यम से भुगतान की पुष्टि कर लें। साथ ही किसानों से यह भी अपील की गई है कि वे साफ-सुथरा, ताजा, जड़-पत्ती, मिट्टी एवं हरे अगोले से रहित गन्ने की आपूर्ति ही चीनी मिल को करें।

अधिकारियों ने बताया कि यदि पर्चियों से अधिक गन्ना उपलब्ध हो तो किसान चीनी मिल अथवा गन्ना विकास परिषद से संपर्क कर अतिरिक्त सट्टा आवश्यकता अनुसार प्राप्त कर सकते हैं।

टिकोला शुगर मिल प्रबंधन ने किसान भाइयों से यह भी आग्रह किया है कि वे अपना बेसिक कोटा अवश्य पूर्ण करें तथा मिल में गन्ना आपूर्ति बढ़ाकर इनामी एवं उपहार योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। मिल प्रशासन ने किसानों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी समय पर भुगतान का भरोसा दिलाया है।
किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना

बहसुमा। मेरठ। आज  कस्बा बहसुमा में पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और सम्मान के साथ मनाई गई। इसी अवसर पर ख्वाब चौधरी एवं संजीव लंबरदार का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामवासियों की उपस्थिति ने आयोजन को भव्य रूप प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने उनके जीवन, सिद्धांतों और किसानों के हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्चा जननेता बताया। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी का पूरा जीवन किसान, मजदूर और ग्रामीण समाज के उत्थान को समर्पित रहा, जिससे आज भी नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर भारतीय गौ सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रभारी अमित कुमार, सत्येंद्र कुमार, आशीष कुमार, आकाश कुमार, विजय कुमार, अजय कुमार सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से चौधरी चरण सिंह जी के विचारों को आत्मसात करने और समाज सेवा, किसान हित व गौ संरक्षण के कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

ख्वाब चौधरी एवं संजीव लंबरदार के जन्मदिन पर उपस्थित जनसमूह ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। केक काटकर जन्मदिन मनाया गया और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की गई। कार्यक्रम के दौरान आपसी भाईचारे, सामाजिक एकता और जनसेवा का संदेश दिया गया।

अंत में आयोजकों द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। पूरे कार्यक्रम का माहौल उत्साह, सम्मान और सामाजिक समरसता से परिपूर्ण रहा।
बहसूमा पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी का तार बरामद
बहसूमा। मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी मवाना के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहसूमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का तार बरामद किया है।

थाना बहसूमा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-234/2025 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज चोरी की घटना में वांछित अभियुक्त राज उर्फ राजकुमार पुत्र मनोज कुमार निवासी मोहल्ला आशारामपुरी, रामराज, थाना बहसूमा, जनपद मेरठ को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का लगभग 25 मीटर तार (केबिल) बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त राज उर्फ राजकुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में भी थाना बहसूमा में मु0अ0सं0-100/2025 धारा 137(2) बीएनएस तथा वर्तमान चोरी के मुकदमे में कार्रवाई दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह, उप निरीक्षक जगतपाल सिंह एवं कांस्टेबल सुधीर कुमार (2557) शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा तथा कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गणित क्विज से विद्यार्थियों की तार्किक क्षमता को मिला नया आयाम


बहसूमा। मेरठ। डी मोनफोर अकादमी में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए अंतर-कक्षा गणित क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस शैक्षिक प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि जागृत करना तथा उनकी तार्किक व बौद्धिक क्षमता का विकास करना रहा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की प्रेरणादायक जीवनी दिखाई गई। उनके संघर्षपूर्ण जीवन और गणित के क्षेत्र में दिए गए अतुलनीय योगदान से परिचित होकर विद्यार्थी अत्यंत प्रेरित नजर आए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीनिवास रामानुजन का जीवन यह संदेश देता है कि कठिन परिस्थितियों में भी परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास के बल पर बड़ी उपलब्धियाँ प्राप्त की जा सकती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास और प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया।

वहीं विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या  रितु चिकारा ने कहा कि गणित केवल अंक और सूत्रों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह तार्किक सोच, विश्लेषण और समस्या समाधान की क्षमता को विकसित करता है। उन्होंने इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

कार्यक्रम में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही। अंत में विद्यालय प्रबंधन द्वारा इस सफल आयोजन में योगदान देने वाले सभी शिक्षकों और छात्रों की सराहना की गई।
बिजनौर से मवाना जा रही गाड़ी पेड़ से टकराई
बहसूमा/ मेरठ।बिजनौर से मवाना ब्रेड सप्लाई करने जा रही एक  गाड़ी रविवार को नेशनल हाईवे-34 पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही बहसूमा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को गाड़ी से बाहर निकलवाया। घायलों की पहचान जगदीप और नवाजिश के रूप में हुई है। दोनों को शरीर में गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हस्तिनापुर भिजवाया, जहां उनका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन पेड़ से जा टकराया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया।

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे गति पर नियंत्रण रखें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
सड़क हादसे में एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
बहसूमा।थाना बहसूमा की रामराज चौकी क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टिकोला मिल से गन्ना डालकर घर लौट रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोग उसके नीचे दब गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना रामराज चौकी क्षेत्र के राज फार्म हाउस के पास हुई। बताया गया कि गांव मोड कला निवासी रितेश जाटव पुत्र मामराज सिंह ट्रैक्टर-ट्रॉली से टिकोला मिल में गन्ना डालकर शनिवार देर शाम गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान राज फार्म हाउस के पास ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार बहादुर पुत्र धीर सिंह, रितेश पुत्र मामराज और कृष्ण पुत्र तेजपाल ट्रैक्टर के नीचे दब गए।

घटना की सूचना मिलते ही रामराज चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल हस्तिनापुर सीएचसी भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने बहादुर पुत्र धीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। रितेश व कृष्ण की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में हादसे के बाद शोक की लहर है।
रेडियम बेल्ट लगाकर गौवंश की सुरक्षा का संदेश
बहसुमा/मेरठ।रामराज क्षेत्र में गौ सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विशाल राठी रामराज की टीम द्वारा एक सराहनीय पहल की गई। जय श्री राम जय गौ माता हमारी शक्ति गौ सेवा टीम के तत्वावधान में गौवंश की सुरक्षा के लिए रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य किया गया। यह अभियान करीब एक माह पूर्व शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत सड़क पर विचरण करने वाले गौवंश को रेडियम बेल्ट पहनाई गई, ताकि रात्रि के समय वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

इस अवसर पर टीम के सदस्यों ने बताया कि यह रेडियम बेल्ट शुभम, जो वर्तमान में दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं, के सहयोग से उपलब्ध कराई गई। टीम के सभी सदस्यों ने मिलकर इस पुनीत कार्य को संपन्न कराया। रेडियम बेल्ट लगाने से अंधेरे में भी गौवंश दूर से दिखाई देता है, जिससे वाहन चालकों को सतर्क रहने में मदद मिलती है और दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है।

टीम की ओर से अन्य सामाजिक और गौ सेवा से जुड़ी संस्थाओं से भी अपील की गई कि वे इस प्रकार के अभियानों को आगे बढ़ाएं और गौवंश की सुरक्षा में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के दौरान रजनीश कुमार, अमित कुमार, अक्षय कुमार, कपिल कुमार सहित अन्य सहयोगी भी मौजूद रहे, जिनके सहयोग से यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा हुआ।

क्षेत्रवासियों ने टीम के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य न केवल गौवंश की रक्षा करते हैं, बल्कि समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करते हैं।
टिकौला शुगर मिल ने किया सत्र 2025–26 का गन्ना मूल्य भुगतान
बहसुमा/मेरठ। टिकौला शुगर मिल द्वारा सत्र 2025–26 के अंतर्गत किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष हिमांशु कुमार मंगलम ने जानकारी देते हुए बताया कि मिल द्वारा 6 दिसंबर 2025 से 12 दिसंबर 2025 तक किसानों से खरीदे गए गन्ने का संपूर्ण भुगतान किया गया है। इस अवधि में कुल 32 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी गई है, जिससे क्षेत्र के किसानों में संतोष और प्रसन्नता का माहौल है।

अधिशासी अध्यक्ष ने बताया कि गन्ना मूल्य का भुगतान पारदर्शी व्यवस्था के तहत सीधे बैंक खातों में भेजा गया है, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपने संबंधित बैंकों से भुगतान की पुष्टि कर लें।

शुगर मिल प्रबंधन ने किसानों से यह भी अपील की है कि वे चीनी मिल को केवल साफ-सुथरा, ताजा तथा जड़-पत्ती, मिट्टी और हरे अगोले से रहित गन्ने की ही आपूर्ति करें। यदि पर्चियों से अधिक गन्ना उपलब्ध हो तो किसान चीनी मिल अथवा गन्ना विकास परिषद से संपर्क कर अतिरिक्त सट्टा आवश्यकता अनुसार करा सकते हैं।

इसके साथ ही किसानों से अपना बेसिक कोटा पूर्ण करने तथा टिकौला शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति बढ़ाने का आग्रह किया गया है, ताकि किसान इनामी व उपहार योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें। गन्ना मूल्य भुगतान होने से क्षेत्रीय किसानों को बड़ी राहत मिली है।
समसपुर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक आयोजित
बहसुमा। मेरठ।भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक बैठक, जो प्रत्येक माह की 17 तारीख को आयोजित की जाती है, इस माह समसपुर ग्राम में विशेष प्रधान के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और किसान हितों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सोर्सिंग प्रधान ने की, जबकि संचालन विशेष प्रधान द्वारा किया गया। पंचायत का नेतृत्व युवा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) आकाश सिरोही ने किया। बैठक में आगामी किसान समस्याओं को लेकर रणनीति बनाई गई तथा आंदोलनात्मक और संगठनात्मक नीति पर भी विचार-विमर्श हुआ। उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं, फसलों के उचित दाम, बिजली, सिंचाई, गन्ना भुगतान और अन्य स्थानीय मुद्दों पर अपने-अपने सुझाव रखे। बैठक में मुख्य रूप से मोनू, मोहित, सिंधु, शक्ति सिंह, विक्की तेवतिया, रामधन सिसोला, ज्ञानेंद्र सरूरपुर, देवेंद्र सरूरपुर, सोरन प्रधान, अनुज धामा, विक्रांत समसपुर, प्रवीण धुपगढ़ी, नॉटी भूपगढ़ी, प्रतीक, आशा, विशाल खेड़ी, मोनू खेड़ी, मुस्तकीम भाई मवाना, सल्लू भाई मवाना, भगत सिंह मारकापुर, सोहित चौधरी, जीत खान, अंकित चौहान, शोभित चौहान सहित बड़ी संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष सोर्सिंग प्रधान ने कहा कि संगठन किसानों के हक और अधिकारों के लिए पूरी मजबूती से संघर्ष करता रहेगा। वहीं युवा जिला अध्यक्ष आकाश सिरोही ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर किसान हित में कार्य करने का आह्वान किया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
रामराज विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया
बहसुमा/ मेरठ।कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों की जानकारी दी गई और उनका पालन करने की अपील की गई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कोहरे के समय वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग अवश्य करें तथा आगे-पीछे सुरक्षित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अपनी लेन में ही वाहन चलाएं और अनावश्यक ओवरटेक करने से बचें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या किसी भी तरह से ध्यान भटकाने वाली गतिविधियों से दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने मोड़ पर वाहन मोड़ते समय इंडिकेटर के प्रयोग पर विशेष जोर दिया और कहा कि कोहरे में इंडिकेटर का सही इस्तेमाल दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होता है। कोहरा दृश्यता को काफी कम कर देता है, ऐसे में वाहन चालक पार्किंग लाइट, दोनों इंडिकेटर का उपयोग करते हुए सड़क के किनारे या डिवाइडर पर बने सफेद निशानों पर ध्यान केंद्रित कर सुरक्षित रूप से वाहन चलाएं। चौकी इंचार्ज ने वाहन के शीशे साफ रखने, नींद आने की स्थिति में या किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि कोहरा अत्यधिक घना हो और वाहन चलाना असुरक्षित प्रतीत हो, तो बेहतर होगा कि सड़क से हटकर किसी सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं और कोहरा कम होने का इंतजार करें। अभियान के माध्यम से थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने प ने आमजन से सावधानी बरतने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की।