*हजारों लोगों ने एक साथ मिलकर गया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्*
सुल्तानपुर,संयुक्त सेवा समिति के द्वारा जिले के पंत स्टेडियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम,, सोमवार को जनपद की तमाम समितियां ने जनपद के अनेक विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् गायन का आयोजन किया। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद की तमाम समितियों ने मिलकर संयुक्त सेवा समिति के बैनर तले यह आयोजन किया।
जहां पर रामकली इंटर कॉलेज, एमजीएस इंटर कॉलेज, रामराजी इंटर कॉलेज,केश कुमारी इंटर कॉलेज,जीआईसी इंटर कॉलेज, राधा रानी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा रोड, गोमती हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, टाइनी टोट्स स्कूल,सुल्तानपुर नर्सिंग, सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर के छात्र-छात्राओं के साथ जनपद के तमाम प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बृजेश मिश्रा पुलिस अधीक्षक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, वरिष्ठ पत्रकार राजेश खन्ना एवं केएनआईटी के डायरेक्टर अरुण उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के पुलिस अधीक्षक बृजेश मिश्रा ने कहा कि वंदे मातरम् हमारे शहीदों का गीत रहा है और आजादी की लड़ाई के दौरान उन्होंने इस गीत को अपनी प्रेरणा बनाई।
उन्होंने कहा कि सबको अपनी मातृभूमि से प्यार होना चाहिये और वन्दे मातरम् का गायन शान से करना चाहिये। वरिष्ठ पत्रकार और मुख्ता के रूप में पधारे राज खन्ना जी ने वंदे मातरम के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वंदे मातरम की डेढ़ सौ वर्ष की यात्रा को विस्तृत रूप से लोगों को बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे के एन आई टी के डायरेक्टर डॉ राजीव उपाध्याय ने इस कार्यक्रम के लिए आयोजक समिति का धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति सहभागिता हेतु आभार व्यक्त किया।
डॉ निशा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं सयुंक्त सेवा समिति के संजोयक डॉ सुधाकर सिंह ने सभी समितियां की तरफ से कार्यक्रम मे सहभागिता करने वाले सभी विद्यालयों एवं जनमानस का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अम्बे दल, जय भोले सेवा समिति, गायत्री परिवार, गोमती मित्र मंडल ने बढ़चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ के विभाग प्रचाकर श्री प्रकाश, जिला प्रचारक आशीष,डॉक्टर एके सिंह डॉक्टर,डॉ आर वर्मा,डॉ सुभाष सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, डॉ डी यस मिश्रा,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,धर्मेंद्र सिंह,जगजीत सिंह, रुपेश सिंह, शुवेंद्रु सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, परितोष गुप्ता, विनय, रज्जन सिंह, रूद्र प्रताप सिंह मदन आदि लोग मौजूद रहे।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k