श्री रामचरितमानस ट्रस्ट द्वारा गुरुकुल आश्रम में जरूरतमंद वस्तुओं का वितरण


पनवेल। श्री रामचरितमानस ट्रस्ट द्वारा महर्षि संदीपनी गुरुकुल आश्रम, पनवेल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त बटुक बालकों के मध्य मिष्ठान, कंबल, और अन्य जरूरतमंद वस्तुओं का वितरण किया गया।इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने बटुक बालकों के साथ मिलकर सुंदर स्वस्ति वाचन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम के दौरान श्री रामचरितमानस ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश राजाराम पाठक ने गुरुकुल आश्रम को आश्वासन दिया कि वे आश्रम की कमियों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर  राम सजीवन तिवारी, मिथिलेश पांडे, अशोक उपाध्याय, प्रदीप शुक्ला, दिनेश तिवारी, राहुल विश्वकर्मा, भक्तराज रामप्रीत, सचिन तिवारी, धर्मराज सिंह, प्रमोद मिश्रा, संतोष दुबे, शिवम पाण्डे और चेंबूर से चौरसिया जी सहित कई स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही।

श्री रामचरितमानस ट्रस्ट की ओर से सभी उपस्थित लोगों ने बटुक बालकों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की कि वे समाज के लिए एक आदर्श नागरिक बनेंगे। कार्यक्रम का समापन जय श्री राम के उद्घोष के साथ हुआ।
भाजपा के साथ हमेशा खड़ा रहा राजस्थानी समाज : रवि व्यास

भायंदर। महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र भाजपा राजस्थान प्रकोष्ठ द्वारा स्नेह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में राजस्थानी समाज की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और समाज से जुड़े लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने कहा कि राजस्थानी समाज ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खुलकर मतदान किया है।

महापालिका चुनाव में भी यह समाज भाजपा की बड़ी जीत के साथ खड़ा रहेगा। कार्यक्रम में भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता, जिलाध्यक्ष दिलीप जैन, प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश पुरोहित, महिला अध्यक्ष कमला चौधरी, सुरेश पुरोहित, सोहन सिंह पुरोहित, गजेंद्र भंडारी, विट्ठल नवंदर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डॉ अनिल गौड़ के ग़ज़ल संग्रह रोशनी के नाम का विमोचन
            

मुंबई। डॉ. अनिल गौड़ के बहुप्रतीक्षित ग़ज़ल संग्रह “रोशनी के नाम” का लोकार्पण एवं परिचर्चा संगोष्ठी मुंबई विश्वविद्यालय के जे.पी. नाइक भवन में संपन्न हुई, जहाँ अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकार, शायर और ग़ज़लकार एकत्रित हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के पूर्व कार्याध्यक्ष अभिलाष अवस्थी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठतम कवि नंदलाल पाठक  की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में कलमकार और साहित्यानुरागी दीनदयाल मुरारका और डॉ. विनोद प्रकाश गुप्ता जी (IAS, सेवानिवृत्) उपस्थित रहे। दीप्ति मिश्रा और देवमणि पांडे, सागर त्रिपाठी  ने मिलकर अनिल गौड़ जी की पुस्तक पर गहन और सारगर्भित चर्चा की, जिससे आयोजन को विशेष गरिमा मिली। वक्ताओं एवं उपस्थित साहित्यकारों में अशोक कुमार नीरद, राकेश शर्मा, मधुबाला शुक्ल,  वागीश सारस्वत, रासबिहारी पांडेय, गोपीकृष्ण बूबना, दीप्ति मिश्रा , देवमणि पांडे, सागर त्रिपाठी, नवीन चतुर्वेदी, इकबाल अंसारी, किरण मिश्र, अर्चना वर्मा सिंह, अर्चना झा, विजय लक्ष्मी गौड़ आदि की उपस्थिति एवं विचारों ने कार्यक्रम को ऊँचाई प्रदान की। कार्यक्रम का सधा हुआ एवं प्रभावशाली संचालन डाॅ. रीता दास राम ने किया।
इस अवसर पर डॉ. अनिल गौड़  की ग़ज़लों का पाठ एवं गायन दीपक खेर, दीपिका गौड़ तथा सत्यम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्रभाग क्रमांक 18 , पिछले चुनाव से अधिक मतों से विजई होंगे बीजेपी प्रत्याशी : सुरेश सिंह
भायंदर। चुनावी बिगुल बजने के साथ ही भाजपा जमीनी स्तर पर पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रही है। महापालिका के सभी वार्डों के प्रभारी युद्ध स्तर पर अपने काम में जुट गए हैं। प्रभाग क्रमांक 18 भाजपा का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है। पिछली चुनाव में उसके सभी चारों प्रत्याशियों ने शानदार जीत प्राप्त की थी। पार्टी ने जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह को इस वार्ड का प्रभारी बनाकर उन्हें एक बार फिर सभी प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी दी है। सुरेश सिंह इसके पहले उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में प्रभावशाली  काम कर चुके हैं। सुरेश सिंह के अनुसार विधायक नरेंद्र मेहता तथा जिला अध्यक्ष दिलीप जैन के मार्गदर्शन में वे इस प्रभाग से भाजपा प्रत्याशियों को पिछले चुनाव से अधिक मतों से विजई बनाने के लिए अपने साथियों के साथ कड़ी मेहनत करेंगे। उन्हें पूरा विश्वास है कि इस वार्ड से पार्टी को अभूतपूर्व जीत हासिल होगी। सुरेश सिंह के साथ  सह प्रभारी अजय  सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा, सह प्रभारी कमलेश दुबे, जय शेटे, सरिता हरपले संगीता थकतौड़े, तेजस्विनी सिंह, रोहन दुबे , विवेक उपाध्याय, दीपा गांधी, विष्णु कांबले, प्रीती पाठक विंदू उपाध्याय कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं।
उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए घनश्याम एवं दिनेशचंद्र का हुआ सम्मान
मुंबई । सामाजिक संस्था भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति,एम डब्ल्यू ओ उत्तर प्रदेश एवं नंदवंशी सेल्फ केयर ट्रस्ट (एन एस सी टी) के पदाधिकारियों के मुंबई आगमन पर उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य हेतु महानगर के सामाजिक बंधुओं ने भव्य सत्कार एवं सम्मान किया। महानगर में अतिथियों के रूप में अध्यक्ष महापद्मनंद वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश,राष्ट्रीय प्रचारक NSCT तथा राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम शर्मा अमेठी,दिनेश चंद्र शर्मा अध्यक्ष भारतीय नई कल्याण विकास सेवा समिति,उदय राज शर्मा सचिव MWO को उत्तर प्रदेश,शिवदयाल शर्मा महासचिव MWO, मुन्ना लाल शर्मा ब्लाक अध्यक्ष एवं संगठन मंत्री MWO, शैलेंद्र शर्मा प्रदेश संरक्षक नई उम्मीद फाउंडेशन एवं NSCT संयोजक‌ वाराणसी विद्यमान थे।उक्त सभी समाजसेवियों का सम्मान एवं सत्कार सामाजिक बंधुओं ने विगत 13 दिसंबर 2025 दादर से लगातार विभिन्न शहरों में किया। अपने नेता का सम्मान 14 दिसंबर को सायन,15 दिसंबर कल्याण,16 अहमदाबाद गुजरात,17 पालघर जिला में वसई, चर्नीरोड,मीरारोड,नालासोपारा,भायंदर,मलाड, गोरेगांव,18 कुर्ला,मुलुंड एवं 19 कल्याण शहर में किया गया। समाजिक बंधुओं में कवि,गीतकार एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,कलेक्टर शर्मा,अशोक शर्मा,संतोष निरंकार शर्मा, हरिकेश नंदवंशी, प्रदीप नंदवंशी, अधिवक्ता अनिल शर्मा,राम मिलन शर्मा,संतोष कुमार शर्मा,मनोज शर्मा, हरिशंकर शर्मा उर्फ मुन्ना, अमरनाथ शर्मा, निलेश शर्मा,राधा शर्मा,श्यामजी शर्मा,शिक्षाविद रविन्द्र शर्मा, घनश्याम शर्मा,चंद्रभूषण शर्मा,अनिल कुमार मुन्ना लाल शर्मा,सत्य कुमार शर्मा, श्यामजी शर्मा, रोशन शर्मा, अनिल कुमार शर्मा एवं आशीष मुन्ना लाल शर्मा,अवधेश शर्मा, प्रेम कुमार शर्मा, रामजनम शर्मा,सुरेश कुमार शर्मा, राजेश शर्मा, दुर्गेश शर्मा, रामकुमार वर्मा, बाबुल्ले शर्मा,जे पी शर्मा, अनंतलाल शर्मा,कन्हैयालाल शर्मा, राजेश शर्मा उर्फ भगवती प्रसाद, सुनील श्रीवास्तव,एफ सी शर्मा, ओमप्रकाश सविता,कर्पूरी शर्मा,डॉ प्रहलाद शर्मा,डॉ संतोष शर्मा,डॉ संजय शर्मा, संपादक क़दम क़दम पर छोटेलाल शर्मा,प्रबंध संपादक क़दम क़दम पर अनिल शर्मा आदि ने अपने नेता का सम्मान किया।समाजसेवियों का मुंबई आगमन पर मुख्य उद्देश्य समाज के जो व्यक्ति गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं उनका सहयोग तथा शिक्षा क्षेत्र से दूर हैं उनका उत्थान कैसे हो एवं एकता, अखंडता एवं सामंजस्य बनाए रखने हेतु सार्थक परिचर्चा हुई।
वार्षिक समारोह से बच्चों में टीम भावना और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा : लल्लन तिवारी
वार्षिक समारोह स्कूल का एक महत्वपूर्ण और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम होता है, जहाँ छात्रों की साल भर की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद की उपलब्धियों का जश्न मनाया जाता है, प्रतिभाओं को मंच मिलता है, और उन्हें सम्मानित किया जाता है, जिससे आत्मविश्वास, टीम भावना और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलता है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित राहुल इंटरनेशनल स्कूल, मीरा रोड के वार्षिक समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में बोलते हुए चेयरमैन लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। राहुल एजुकेशन के सीओओ उत्सव राहुल तिवारी ने कहा कि वार्षिकोत्सव वर्ष का वह समय होता है जब स्कूल एक उत्सव का आयोजन करता है जिसका उद्देश्य सांस्कृतिक गतिविधियों, क्षेत्रीय प्रथाओं और यहाँ तक कि हमारे समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर करना होता है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन , राष्ट्रगीत और महाराष्ट्र गीत के साथ हुआ। राहुल इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साल भर की उपलब्धियां के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र प्रसाद द्विवेदी, राहुल एजुकेशन की सह सचिव कृष्णा राहुल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, चंदौली के युवा समाजसेवी संदीप सिंह फौजी का समावेश रहा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में डायरेक्टर डॉ मयूर दुबे, फादर जोसेफ स्कूल की प्रिंसिपल भारती सालियन, क्वीन मैरी'एस हाई स्कूल की प्रिंसिपल ममता सिंह, मैनेजर देवाशीष सहा, विकास तिवारी, एचआर आरती पांडे, प्रिंसिपल मुकेश शर्मा, सहायक मैनेजर भावेश सावंत, ज्योत्सना नज़रथ, जयेंद्र पेडणेकर, परचेस हेड जितेंद्र तनवर आदि का समावेश रहा। अंत में राहुल इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल यिगल बैंकर ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
गुरु नानक डिग्री कॉलेज बॉयज़ क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन

मुंबई । महानगर के चर्चगेट ओवल ग्राउंड में रविवार 19 दिसम्बर 2025 से चल रहे एमसीए सीनियर कॉलेज टूर्नामेंट में गुरु नानक डिग्री कॉलेज बॉयज़ क्रिकेट टीम ने सेठ एलयू ज़वेरी कॉलेज,अंधेरी के खिलाफ मैच हुआ।पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुरु नानक डिग्री कॉलेज क्रिकेट टीम ने 153 रन बनाए, जिसमें अनीश गुप्ता ने 53 रन का योगदान दिया। यश बोरा ने 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए।

बॉयज एवं गर्ल्स क्रिकेट टीमों के कोच सुजीत सिन्हा ने बताया कि इस समय हमारे जितने खिलाड़ी हैं सभी अपने-अपने 100 % योगदान दे रहे हैं और क्रिकेट के नियमों के अनुसार सभी खिलाड़ी अपनी अपनी भूमिका निभाते हुए अच्छा प्रदर्शन करके बहुत सी टीमों के साथ खेलते हुए अपनी जीत दर्ज कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए  उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे और मेहनत परिश्रम करने पर ध्यान आकर्षित किया।
मिठाई लाल सिंह की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

मुंबई। मिठाई लाल सिंह की पुण्य स्मृति में आर्य समाज, माटुंगा के तत्वावधान में आयोजित अंतरविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन दिनांक 19 दिसंबर को प्रातः 8.30 बजे श्री दयानंद विद्यालय एवं ग्लोबल विजडम एस० डी० स्कूल, कांदिवली (पश्चिम) के खेलकूद मैदान में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ बोरीवली के लोकप्रिय भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद अम्बरीष दुबे (चेयरमैन,रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल, मिर्ज़ापुर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में दीपक बाला तावड़े (जिला उत्तर मुंबई), वरिष्ठ नगरसेवक कमलेश यादव , श्रीकांत कवठंकर (पूर्व नगरसेवक), प्रताप बैंक के चेयरमैन एवं आर्य समाज माटुंगा के महामंत्री चंद्रकुमार सिंह, समारोह अध्यक्ष अरुण कुमार अबरोल तथा कार्यक्रम की संयोजिका एवं आर्य समाज, माटुंगा की अध्यक्ष श्रीमती सुमिता सुमन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष श्रीमती सुमिता सुमन सिंह जी एवं महामंत्री चंद्रकुमार सिंह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर भव्य सम्मान किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और खिलाड़ियों ने अनुशासन, खेल भावना एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन उमेश प्रताप सिंह ने किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह एवं श्रीमती रेणुसिंह चौधरी द्वारा कमेंटेटर एवं रेफरी महोदय का सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, स्वयंसेवक एवं आर्य समाज माटुंगा के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
बाबू शोभनाथ मेमोरियल ट्रस्ट की नागपुर इकाई द्वारा काव्यगोष्ठी संपन्न
नागपुर। साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था बाबू शोभनाथ मेमोरियल ट्रस्ट मुंबई की नागपुर इकाई द्वारा साहित्यिक काव्य गोष्ठी का आनलाइन आयोजन बुधवार 17 2025 को किया गया।जिसमें महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागपुर के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शशिकांत शर्मा ने किया तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार जयप्रकाश शर्मा थे। नागपुर इकाई की अध्यक्षा शशि भार्गव ने कार्यक्रम की प्रस्तावना पढ़ी और अपने सुरीले कंठ से सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया।कार्यक्रम का सूत्र संचालन वरिष्ठ साहित्यकार रामकृष्ण सहस्त्रबुद्धे ने किया। गोष्ठी में पूनम मिश्रा 'पूर्णिमा' ने अपनी कविता में ग्रामीण परिदृश्य का वर्णन किया। रीमा दीवान चढ्ढा की नारी तुम बुद्ध नहीं हो सकती रचना के बाद मुंबई की साहित्यकार सत्यभामा ने नारी के नारीत्व का गौरव गान किया। डॉ. निशी मंजवानी ने ग़ज़ल प्रस्तुत की। मुंबई के वरिष्ठ साहित्यकार अयोध्या प्रसाद द्विवेदी ने अपने काव्य के माध्यम से वर्तमान में नारी स्थिति का वर्णन किया, वहीं रामकृष्ण सहस्त्रबुद्धे ने ग़ज़ल पढ़ी।जयप्रकाश शर्मा की रचना के बाद डॉ. शशिकांत शर्मा ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही सुंदर मुक्तक व गज़ल की प्रस्तुति दी। संस्था की संस्थापिका सत्यभामा ने आभार व्यक्त किया।
भगवती नरसिंह दुबे के चतुर्थ पुण्यतिथि पर विशिष्टजनों ने दी श्रद्धांजलि

नालासोपारा। अपनी बगिया के फूलों को प्रेम और एकता रुपी माला में स्नेह से पिरोकर रखनेवाली स्व. भगवती नरसिंह दुबे के चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय श्री अखंड हरिकीर्तन (अष्टयाम), श्रध्दांजली, भजन संध्या तथा भंडारा आयोजित किया गया. दुबे परिवार की ओर से नालासोपारा पूर्व स्थित दुबे इस्टेट परिसर में आयोजित उक्त आयोजन का शुभारंभ 16 दिसंबर को श्री अखंड हरिकीर्तन के साथ किया गया. जो सुबह 10 बजे से आरंभ होकर दूसरे दिन बुधवार पूर्णाहुति, पूजन, हवन, आरती के उपरांत समाप्त हुआ. तत्पश्चात सायं 5 बजे से श्रध्दांजली, भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित भजन गायक कलाकारों ने अपने सुमधुर स्वर कण्ठो से संगीतमय भजनों की प्रस्तुति कर स्वर्गीय माताजी को अपनी स्वर स्वरूप श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर महाप्रसाद भंडारे का भव्य आयोजन किया गया. जो अनवरत देर रात तक चला. यह आयोजन श्यामसुंदर नरसिंह दुबे, डॉ. ओमप्रकाश नरसिंह दुबे, श्रीमती उषा शैलेश दुबे, जयप्रकाश नरसिंह दुबे, श्रीमती आशा अवधेश दुबे, नरेश नरसिंह दुबे आदि के मार्गदर्शन में संपूर्ण दूबे परिवार द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश दूबे, कृपाशंकर सिंह, नालासोपारा विधायक राजन नाईक, वसई विधायक स्नेहा दूबे पंडित, दैनिक नवभारत के संपादक बृजमोहन पांडे सहित अशोक लेलैंड एवं टोयोटा के भूतपूर्व जनरल मैनेजर दिनेशचंद्र उपाध्याय, ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के महासचिव देवेंद्र तिवारी, भारतीय सद्विचार मंच के डाॅ. हृदयनारायण मिश्रा, डाॅ. शिवश्याम तिवारी, पंकज मिश्रा, रमेश मिश्रा, अनुराग त्रिपाठी, अनिल गलगली, उदयप्रताप सिंह, उत्तर भारतीय संघ के संजय सिंह, शिवसेना उभाटा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दूबे, आदी पालघर, ठाणे मुंबई, नवी मुंबई, वापी दमन सिलवासा सूरत से समाज के सभी लब्धप्रतिष्ठ मान्यवरों ने भी माताजी को श्रद्धांजली अर्पित कर कीर्तन भजन भंडारा में सहभाग लिया.अखंड हरिकीर्तन में 85 से ज्यादा गायक एवं वादकों ने सहभाग लिया तथा भजन संध्या में आरोही प्रभुदेसाई, नीरज तिवारी, हुकुम प्रजापति, मदन काजळे, प्रियंका मौर्य, अरूण सिंह आदि विख्यात गायकों ने 16 वादकों से समृद्ध वाद्यवृंद में भजनों की प्रस्तुती कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।