माघ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रयागराज में संगोष्ठी व टेबल-टॉप एक्सरसाइज, डीजीपी राजीव कृष्ण ने भीड़ प्रबंधन और आपदा तैयारी पर दिया जोर
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (UPSDMA) द्वारा आगामी माघ मेला 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत प्रयागराज में एक संगोष्ठी एवं टेबल-टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माघ मेले के दौरान भीड़ के प्रभावी प्रबंधन, डूबने की घटनाओं की रोकथाम, शीत लहर तथा अग्नि दुर्घटनाओं जैसी संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों की समीक्षा और सुदृढ़ीकरण करना रहा।इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता करते हुए प्रमुख वक्ता के रूप में संबोधन दिया।
संगोष्ठी की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (UPSDMA) के वाइस चेयरमैन श्री योगेन्द्र डिमरी, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) के उद्घाटन संबोधन से हुई। उन्होंने माघ मेला जैसे विशाल धार्मिक आयोजनों में आपदा प्रबंधन की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
कुंभ और माघ मेला विश्व के सबसे बड़े जनसमूह आयोजन
अपने संबोधन में डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि कुंभ मेला और माघ मेला विश्व के सबसे बड़े सार्वजनिक जनसमूह आयोजनों (Public Gathering Events) में शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन आयोजनों में कुछ ऐसे विशेष स्नान पर्व होते हैं, जब एक ही समय और एक ही स्थान पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है, जिससे भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बन जाता है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनौती केवल भीड़ की संख्या तक सीमित नहीं होती, बल्कि उसकी निरंतर बदलती और गतिशील प्रकृति भी प्रशासन और पुलिस के लिए गंभीर चुनौती पैदा करती है।
एक साथ कई जोखिमों से निपटने की जरूरत
डीजीपी ने कहा कि माघ मेला जैसे आयोजनों में—
उच्च घनत्व वाली भीड़
नदी और संगम क्षेत्र से जुड़े डूबने के जोखिम
शीत लहर का प्रभाव
अग्नि दुर्घटनाओं की संभावना
यातायात, ट्रैफिक और पार्किंग की जटिलताएं
ये सभी समस्याएं एक साथ उत्पन्न होती हैं, जिनसे निपटने के लिए समग्र, समन्वित और बहुआयामी रणनीति की आवश्यकता होती है।
प्रतिक्रिया नहीं, अब पूर्वानुमान आधारित व्यवस्था जरूरी
पुलिस महानिदेशक ने इस बात पर विशेष बल दिया कि अब आपदा प्रबंधन का दृष्टिकोण केवल घटना के बाद प्रतिक्रिया देने तक सीमित नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि पूर्वानुमान आधारित, योजनाबद्ध और प्रशिक्षित प्रतिक्रिया प्रणाली विकसित करना समय की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि भले ही अलग-अलग विभाग अपनी-अपनी तैयारियां करते हों, लेकिन किसी भी आपात स्थिति में इन सभी तैयारियों को एकीकृत, समन्वित और समयबद्ध प्रतिक्रिया में बदलना अत्यंत आवश्यक है।
प्रवेश-निकास और स्नान घाटों पर विशेष फोकस
डीजीपी राजीव कृष्ण ने माघ मेले की सफलता के लिए—प्रवेश और निकास मार्गों की वैज्ञानिक योजना,स्नान घाटों पर भीड़ की आवाजाही का संतुलित प्रबंधन,माइक्रो-क्राउड की निरंतर निगरानी को बेहद अहम बताया। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी भीड़ इकाइयों पर नजर रखकर बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।
SDRF अब सिर्फ बैकअप नहीं
अपने संबोधन में डीजीपी ने कहा कि एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) अब केवल एक बैकअप बल नहीं रह गया है, बल्कि भीड़ सुरक्षा और आपदा प्रबंधन की ऑपरेशनल व्यवस्था का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ ने पूर्व आयोजनों में अपनी उच्च दक्षता और पेशेवर क्षमता का सफल प्रदर्शन किया है।
अग्नि, शीत लहर और डूबने की घटनाओं पर सख्त सतर्कता
अग्नि दुर्घटना, शीत लहर और डूबने से संबंधित खतरों पर चर्चा करते हुए डीजीपी ने कहा कि इन सभी संभावित जोखिमों से निपटने के लिए—
विभागों के बीच सतत समन्वय,
प्रभावी संचार व्यवस्था,
त्वरित और प्रशिक्षित प्रतिक्रिया तंत्र
अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि पूर्व अनुभवों के बावजूद किसी भी स्तर पर आत्मसंतोष या शिथिलता नहीं होनी चाहिए, क्योंकि हर दिन नई परिस्थितियां और नई चुनौतियां सामने आती हैं।
प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी
संगोष्ठी के दौरान कई वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे। इनमें प्रमुख रूप से—
लेफ्टिनेंट जनरल पी.एस. शेखावत, जीओसी मध्य भारत, जबलपुर
अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन श्री संजीव गुप्ता
मंडलायुक्त प्रयागराज श्रीमती सौम्या अग्रवाल
श्री प्रवीण किशोर, परियोजना समन्वयक (प्रशिक्षण), यूपी एसडीएमए
श्री अनिमेष सिंह, सीएफओ माघ मेला प्रयागराज
श्री संतोष कुमार, 2IC, 11वीं बटालियन एनडीआरएफ, वाराणसी
डीडीएमए प्रयागराज, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, वाराणसी
श्री संदीप मेहरोत्रा, कर्नल (सेवानिवृत्त), वरिष्ठ सलाहकार यूपी एसडीएमए
शामिल रहे।
तैयारियों को और मजबूत बनाएगी संगोष्ठी
अंत में डीजीपी राजीव कृष्ण ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार की संगोष्ठियां और टेबल-टॉप एक्सरसाइज प्रशासन और पुलिस की तैयारियों को और अधिक मजबूत बनाएंगी तथा माघ मेला 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और विश्वास सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाएंगी।उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि माघ मेला न केवल धार्मिक दृष्टि से सफल हो, बल्कि सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के मानकों पर भी एक आदर्श आयोजन बने।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (UPSDMA) द्वारा आगामी माघ मेला 2025 की तैयारियों के दृष्टिगत प्रयागराज में एक संगोष्ठी एवं टेबल-टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माघ मेले के दौरान भीड़ के प्रभावी प्रबंधन, डूबने की घटनाओं की रोकथाम, शीत लहर तथा अग्नि दुर्घटनाओं जैसी संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों की समीक्षा और सुदृढ़ीकरण करना रहा।इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहभागिता करते हुए प्रमुख वक्ता के रूप में संबोधन दिया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)विकसित भारत– विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित प्रयागराज पुस्तक मेले के चौथे दिन रविवार को पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी।अवकाश का दिन और कड़ाके की ठंड के बावजूद पाठको का उत्साह देखते ही बन रहा था।आयोजक मनोज सिंह चंदेल और सह-संयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि मेले में साहित्य, विज्ञान, धर्म-कर्म, बाल साहित्य, आत्मकथाएँ, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की पुस्तकें, इतिहास तथा विभिन्न भाषाओं और राज्यो की साहित्यिक कृतियाँ उपलब्ध हैं। इसके साथ ही पुस्तकों से जुड़े विविध सामग्री भी रखी गई है जो हर आयु और रुचि के पाठको को आकर्षित कर रही है।पुस्तक मेले के प्रवेश द्वार पर स्थित राजकमल प्रकाशन समूह के स्टॉल पर नामी-गिरामी लेखकों की कृतियाँ पाठको का विशेष ध्यान खीच रही है। स्टॉल प्रतिनिधि प्रत्युष सिंह के अनुसार अशोक कुमार पाण्डेय की बीसवीं सदी के तानाशाह, श्रीलाल शुक्ल की राग दरबारी डॉ.तुलसीराम की मुर्दहिया रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी तथा कांता भारती की रेत की मछली जैसी पुस्तकों की अच्छी मांग बनी हुई है।कई शीर्षकों पर विशेष छूट भी दी जा रही है।वाणी प्रकाशन समूह के स्टॉल पर धर्मवीर भारती की कालजयी कृति गुनाहों का देवता आज भी पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसी स्टॉल पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन और आदर्शों पर आधारित दो उपन्यास विशेष चर्चा में हैं—भगवान सिंह की अपने‑अपने राम और हाल ही में प्रकाशित रहीस सिंह की कैकेयी के राम।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित‘संडे ऑन साइकिल’ पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज मण्डल द्वारा डी.एस.ए.ग्राउंड प्रयागराज से प्रयागराज जंक्शन तक एक विशेष साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल तथा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक एवं मण्डल क्रीड़ा अधिकारी एस.के.सिंह सहित अन्य अधिकारियो द्वारा साइकिल चलाकर किया गया।साइकिल रैली में मंडल रेल प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने उत्साह और जोश के साथ सहभागिता की।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक ने फिट इंडिया मिशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग एवं पैदल चलने की आदत विकसित करना आवश्यक है।इससे न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है।उन्होने सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन कार्यालय आने-जाने हेतु साइकिल के प्रयोग के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि जीवनशैली में किए गए छोटे-छोटे सकारात्मक परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते है।
नारीबारी के हिन्दू सम्मेलन में सामाजिक एकता का उद्घोष।
न्यायाधीश ने बन्दियो से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओ के बारे में ली जानकारी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओ पर प्रभावी नियन्त्रण के उद्देश्य से मेजा क्षेत्र में क्रिटिकल कॉरिडोर टीम द्वारा सराहनीय पहल की गई है।टीम ने कठौली पुल से लेकर कटका पुल तक रेडियन(रिफ्लेक्टिव) लाइटें स्थापित की है जिससे कोहरे के दौरान सड़क पर चलने वाले वाहन चालको को स्पष्ट मार्गदर्शन मिल सके।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह के सांसद निधि से लगभग दस लाख की लागत से इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण का आज प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा पूजा पाठ कर शुभारम्भ किया गया।ग्रामीणो मे अत्यंत खुशी देखने को मिली और साथ ही ग्रामीणो ने अपने सांसद का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।वही सपा नेता प्रमोद पयासी ने कहा कि कभी भी मेरे गांव बढवारी से भाजपा लोक सभा व विधान सभा चुनाव नही हारी लेकिन इस वर्ष के बीते लोकसभा चुनाव में मेरे गांव के ज्यादातर मतदाता साथियो ने सांसद उज्जवल रमण सिंह को भारी वोटो से जिताने का काम किया था।सांसद प्रयागराज के द्वारा बढवारी कला गांव में इण्टरलाकिंग सडक का निर्माण करवाया जा रहा है।कोरांव क्षेत्र के लोगो ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने हर वर्ग लोगो के दुःख सुख में शामिल रहते है और जनता की समस्याओ को लेकर लोकसभा सत्र में उठाते है सांसद प्रयागराज ने अपने लोक सभा क्षेत्र शहर दक्षिणी नैनी बारा.मेजा.करछना.शकरगढ. माण्डा.कोरांव जसरा. कौधियारा.गौहनिया.लालापुर घुरपुर आदि में दौरा कर गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी असहाय परिवारो सहित हर वर्ग के लोगो से मुलाकात कर समस्याओ के बारे में जानकारी कर निस्तारण करवाने का प्रयासरत्न रहते है।वही सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने अपने लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज और यमुनानगर में भ्रमण कर जनता की समस्याओ के बारे जानकारी कर निस्तारण कराने में लगे रहते है।इस दौरान ठिकेदार आलोक मिश्रा मुन्शी महेन्द्र नन्द किशोर कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मिथिलेश कुस्वाहा सुरेन्द्र कुस्वाहा संजय मिश्रा चन्द्र प्रकाश मिश्रा कृष्णा कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k