भीषण ठंड में मानवता का उठा हाथ*
राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने निर्धन परिवारों के लिए कंबल वितरण की बनाई रूपरेखा।*******************
सुल्तानपुर,कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहरी मे जहां निर्धन और असहाय परिवारों की रातें ठिठुरते हुए गुजर रही हैं, वहीं जिले का अग्रणी सामाजिक संगठन राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ जरूरतमंदों के लिए सहारा बनकर आगे आया है। ठंड से बचाव के उद्देश्य से निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर संघ की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
बैठक कुड़वार ब्लॉक पूरे फ़ैजू खान गांव में अध्यक्ष मेराज खान के आवास पर हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान ने की। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा निःशुल्क भोजन , रक्तदान,ठंड में निःशुल्क कंबल वितरण संघ द्वारा कई वर्षों से निरन्तर किया जा रहा है।संस्था के मार्गदर्शक निजाम खान ने कहा कि संघ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के संकल्प के साथ कार्य कर रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण कर वास्तविक पात्र और जरूरतमंद लोगों का चयन किया गया है। कंबल की क्वालिटी से संघ समझौता नहीं करेगा।
उन्होंने बताया कि रविवार से कंबल वितरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके लिए अब तक करीब 500 जरूरतमंदों की सूची तैयार की जा चुकी है। यह संपूर्ण सेवा कार्य जनसहयोग से संचालित होता है। संघ ने समाज के सक्षम नागरिकों से अपील की है कि वे आगे आकर इस मानवीय अभियान में सहभागिता निभाएं, ताकि ठंड में कोई भी गरीब असहाय न छूटा रह जाए। बैठक में राशिद खान, हाजी मुज्तबा अंसारी, सुहेल सिद्दीकी, सेवानिवृत प्राचार्य इम्तियाज अहमद,सरदार गुरुप्रीत सिंह, भूपेंद्र सिंह,विनोद यादव, नफीसा बानो, जगजीत पाल,शिव बहादुर, राम अभिलाख यादव,राम कृपाल, छोटे लाल विश्वकर्मा,एजाज खान,सुल्तान सलाहुद्दीन खान, तौफीक अहमद,वकील खान सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
3 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k