गढ़वा में श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारियां तेज, श्रमदान से किया गया 'कुश' का संग्रह
गढ़वा: जिला मुख्यालय के जोबरईया स्थित बंडा पहाड़ श्री नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में आगामी मार्च 2026 में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में आज यज्ञशाला निर्माण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण 'कुश' के संग्रह के लिए जागृति युवा क्लब और यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों ने कोयल नदी तट पर श्रमदान किया।
![]()
धार्मिक विधि-विधान से शुरुआत
यज्ञाधीश श्री श्री आचार्य आशीष वैद्य जी महाराज और समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में सदस्यों की टीम प्रातः 8 बजे नवगढ़ गांव (सतबहिनी स्टेशन के समीप) पहुंची। कोयल नदी के तट पर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कुश की कटाई का कार्य प्रारंभ हुआ। आचार्य जी ने इस दौरान सनातन धर्म में कुश के महत्व को बताते हुए युवाओं के समर्पण की सराहना की।
यज्ञ की महत्वपूर्ण तिथियां
विदित हो कि नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में 08 मार्च 2026 से 16 मार्च 2026 तक नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ का भव्य आयोजन सुनिश्चित हुआ है। इसके लिए 'श्री हनुमत ध्वज' के अधिष्ठापन का कार्य पहले ही संपन्न किया जा चुका है।
श्रमदान में प्रमुख सहभागिता
यज्ञ के प्रधान संयोजक एवं युवा समाजसेवी राकेश कुमार पाल ने श्रमदान करने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्य में मुख्य रूप से:
कार्यकारी टीम: सत्येंद्र पाल (उपाध्यक्ष), विनय पाल (सचिव), विवेकानंद पाल (कोषाध्यक्ष), चैतू कुमार भुईयां (उपकोषाध्यक्ष)।
सक्रिय सदस्य: शिवपूजन पाल, कृष्णा राम, राजकिशोर पाल, रोहित कुमार चंद्रवंशी, कौशल कुशवाहा, रामाशीष कुशवाहा, मदन कुशवाहा, उदित पाल एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।








2 hours and 24 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k