गोविंदपुर ग्लोबल स्कूल ऑफ़ इंडिया में GSI शाहीन' का भव्य शुभारंभ: ग्रामीण छात्रों के लिए NEET-JEE की राह हुई आसान
धनबाद, कोयलांचल की शैक्षणिक धरती धनबाद के गोविंदपुर में आज शिक्षा के एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। ग्लोबल स्कूल ऑफ़ इंडिया इंडिया परिसर में, ग्लोबल स्कूल ऑफ करियर इंस्टीच्यूट (GSI) शाहीन का विधिवत उद्घाटन हुआ. यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्रों के लिए NEET और JEE की तैयारी हेतु एक मील का पत्थर साबित होगा। ALLEN के सहयोग और शाहीन संस्थान समूह की संयुक्त पहल से यह संचालित होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो और शाहीन ग्रुप के चेयर मैंन (इंजीनियर) अब्दुल कादिर के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
![]()
इस गरिमामयी अवसर पर शिक्षा जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें डॉ. दिनेश गरिंदोरिया, प्रो. एस. के. एल. दास और जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
संस्थान के निदेशक डॉ. एस खालिद ने विजन स्पष्ट करते हुए कहा कि GSI शाहीन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक और भौगोलिक बाधाओं को दूर करना है। यहाँ कोटा- की तर्ज पर नींट औऱ औऱ इंजिनियरिंग कॉलेज के लिए तैयारी की आवासीय व्यवस्था के साथ-साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग की सुविधा दी जाएगी, ताकि ग्रामीण छात्र भी डॉक्टर, इंजीनियर और IPS जैसे शीर्ष पदों तक पहुँच सकें।
इस अवसर पर विधायक चंद्रदेव महतो ने अपने संबोधन में कहा कि
"यह पहल विशेष रूप से हमारी ग्रामीण बेटियों के लिए वरदान साबित होगी। अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बनेंगी और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।"
समारोह में वक्ताओं ने GSI शाहीन और अलीगढ़ कॉलेज के समन्वय को धनबाद के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। जिला परिषद सदस्य सोहराब अंसारी ने इसे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि बेहतर मार्गदर्शन से अब यहाँ के छात्रों का भविष्य और भी उज्ज्वल होगा।








1 hour and 52 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k