पुस्तक मेले का चौथा दिन.गुनाहो का देवता और‘कैकेयी के राम’से रुबरु होते पाठक।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)विकसित भारत– विकसित प्रदेश”की थीम पर आधारित प्रयागराज पुस्तक मेले के चौथे दिन रविवार को पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी।अवकाश का दिन और कड़ाके की ठंड के बावजूद पाठको का उत्साह देखते ही बन रहा था।आयोजक मनोज सिंह चंदेल और सह-संयोजक मनीष गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि मेले में साहित्य, विज्ञान, धर्म-कर्म, बाल साहित्य, आत्मकथाएँ, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की पुस्तकें, इतिहास तथा विभिन्न भाषाओं और राज्यो की साहित्यिक कृतियाँ उपलब्ध हैं। इसके साथ ही पुस्तकों से जुड़े विविध सामग्री भी रखी गई है जो हर आयु और रुचि के पाठको को आकर्षित कर रही है।पुस्तक मेले के प्रवेश द्वार पर स्थित राजकमल प्रकाशन समूह के स्टॉल पर नामी-गिरामी लेखकों की कृतियाँ पाठको का विशेष ध्यान खीच रही है। स्टॉल प्रतिनिधि प्रत्युष सिंह के अनुसार अशोक कुमार पाण्डेय की बीसवीं सदी के तानाशाह, श्रीलाल शुक्ल की राग दरबारी डॉ.तुलसीराम की मुर्दहिया रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी तथा कांता भारती की रेत की मछली जैसी पुस्तकों की अच्छी मांग बनी हुई है।कई शीर्षकों पर विशेष छूट भी दी जा रही है।वाणी प्रकाशन समूह के स्टॉल पर धर्मवीर भारती की कालजयी कृति गुनाहों का देवता आज भी पाठकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसी स्टॉल पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन और आदर्शों पर आधारित दो उपन्यास विशेष चर्चा में हैं—भगवान सिंह की अपने‑अपने राम और हाल ही में प्रकाशित रहीस सिंह की कैकेयी के राम।
कैकेयी के राम पारंपरिक रामकथा से हटकर कैकेयी के दृष्टिकोण से घटनाओं को प्रस्तुत करती है,जिसमें उनके प्रेम, आंतरिक संघर्ष और राम के मर्यादापुरुषोत्तम बनने में उनकी भूमिका को मानवीय संवेदनाओ के साथ उकेरा गया है। वहीं अपने-अपने राम पाठकों को आदि से अंत तक बांधे रखने वाली प्रभावशाली कृति के रूप में सराही जा रही है।इसी स्टॉल पर लोकगायिका मालिनी अवस्थी की चंदन किवाड़ की भी उल्लेखनीय बिक्री हो रही है। स्टॉल प्रतिनिधि राकेश सिन्हा के अनुसार यहां 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके अतिरिक्त ज्योतिराव गोविंदराव फुले की गुलामगिरी तथा बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन का चर्चित उपन्यास लज्जा भी पाठकों की मांग में शामिल है।रविवार को मेले में स्थापित सांस्कृतिक मंच पर पुस्तक कैप्टन राघवेंद्र प्रभा पर परिचर्चा आयोजित की गई। लेखक शिब्बू गाज़ीपुरी और इस कृति की अंग्रेज़ी अनुवादक सृष्टि राज को उनके साहित्यिक योगदान के लिए शुभकामनाएँ दी गई। वक्ताओ ने शिब्बू गाज़ीपुरी की संवेदनशील और ऐतिहासिक लेखनी तथा सृष्टि राज द्वारा किए गए सटीक प्रभावशाली और भावपूर्ण अंग्रेज़ी अनुवाद की सराहना की।कार्यक्रम के अंत में ईश्वर से कामना की गई कि लेखक और अनुवादक आगे भी साहित्य जगत को ऐसी ही उत्कृष्ट कृतियाँ प्रदान करते रहे।
फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत ‘संडे ऑन साइकिल’पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर साइकिल रैली का आयोजन।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित‘संडे ऑन साइकिल’ पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 21 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज मण्डल द्वारा डी.एस.ए.ग्राउंड प्रयागराज से प्रयागराज जंक्शन तक एक विशेष साइकिल रैली का भव्य आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल तथा वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक एवं मण्डल क्रीड़ा अधिकारी एस.के.सिंह सहित अन्य अधिकारियो द्वारा साइकिल चलाकर किया गया।साइकिल रैली में मंडल रेल प्रबंधक सहित बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने उत्साह और जोश के साथ सहभागिता की।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक ने फिट इंडिया मिशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए अधिक से अधिक साइकिल का उपयोग एवं पैदल चलने की आदत विकसित करना आवश्यक है।इससे न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुदृढ़ होता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है।उन्होने सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम एक दिन कार्यालय आने-जाने हेतु साइकिल के प्रयोग के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि जीवनशैली में किए गए छोटे-छोटे सकारात्मक परिवर्तन पर्यावरण संरक्षण में बड़ा योगदान दे सकते है।
सनातन धर्म अडिग है इसे कोई मिटा नहीं सकता-राकेश सेंगर।
नारीबारी के हिन्दू सम्मेलन में सामाजिक एकता का उद्घोष।

संस्कार समरसता और संगठन से विकसित भारत का मार्ग।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।हिन्दू समाज की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान निकालने तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से नारीबारी स्थित बाबा बैजनाथ धर्मशाला में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में सनातन धर्म सामाजिक एकता सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।सम्मेलन के मुख्य अतिथि काशी प्रांत सह-व्यवस्था प्रमुख राकेश सेंगर ने कहा कि हिन्दू समाज की हस्ती कभी मिट नहीं सकती यही सनातन धर्म की सबसे बड़ी शक्ति है।इतिहास साक्षी है कि अनेक आक्रांताओ ने हिन्दू संस्कृति को समाप्त करने का प्रयास किया, किंतु सनातन परंपरा अडिग रही।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भी हिन्दू समाज को कमजोर करने के षड्यंत्र होते रहे-कभी अतिक्रमण के माध्यम से तो कभी आक्रमणकारियो का महिमामंडन कर इतिहास को विकृत करने का प्रयास किया गया।उन्होंने स्पष्ट शब्दो में कहा कि भारत वर्ष का अर्थ ही हिन्दू धर्म और संस्कृति है जिसे किसी तराजू में तौलना असंभव है।राकेश सेंगर ने प्रयागराज महाकुम्भ का उदाहरण देते हुए कहा कि सनातन का प्रवाह समाज को जोड़ने वाला है। महाकुम्भ में करोड़ो श्रद्धालुओ ने बिना जाति-पांति पूछे एक साथ स्नान किया जो हिन्दू समाज की एकता और समरसता का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने उत्तर-दक्षिण के नाम पर समाज को बांटने वाले विचारों को घातक बताते हुए कहा कि भारत भले ही राष्ट्रो का संघ हो लेकिन उसकी आत्मा एक है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह दूरदर्शी सोच भारत को समृद्ध और विश्वगुरु बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है।उन्होने रामचरितमानस भगवान श्रीराम के आदर्श सत्यनारायण कथा के संदेश और श्रीमद्भगवद्गीता के नीति शास्त्र को जीवन में उतारने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि संस्कारों के अभाव में परिवार और समाज टूट रहे है ऐसे में पंच प्रण को अपनाकर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है।संत आत्माराम ने कहा कि हिन्दुत्व ही समाज को शीतलता और संतुलन प्रदान कर सकता है।हिन्दुत्व हिमालय की भांति तटस्थ सत्य और सनातन है। बाबा नंदलाल जी ने भारत की जनता से एकता के सूत्र में बंधने का आह्वान किया।

मंच पर उपस्थित मातृशक्ति प्रिया सिंह ने कहा कि नारी के बिना समाज अधूरा है।नारी कोमल अवश्य है लेकिन कमजोर नही है और समाज निर्माण में उसकी भूमिका सर्वोपरि है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी बाबा बैजनाथ केसरवानी ने कहा कि नारीबारी क्षेत्र का हिन्दू समाज सभी को साथ लेकर चलने की परम्परा रखता है, जो अत्यंत गर्व का विषय है।

कार्यक्रम का संचालन खंड संघ चालक सूर्यकांत शुक्ल ने किया।इस अवसर पर जितेन्द्र गोबिन्द शरण सिंह सह संघचालक राजेश खंड कार्यवाह शैलेन्द्र खंड प्रचारक श्यामसुंदर सह खंड कार्यवाह दिवाकर पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी महेन्द्र शुक्ला अशोक मिश्र राजकुमार दीपक केसरवानी विनय शुक्ला भाजपा नेता डॉ.उदय प्रताप सिंह आशाराम शुक्ल ठाकुर इलाहाबादी सत्यम शुक्ल रिषी मोदनवाल अर्जुन केसरवानी विनोद सिंह अनिल मिश्र बृजेश सिंह राजेश केसरवानी सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के नर-नारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन मां भारती की आरती और वंदना के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
फिट इंडिया मिशन के तहत संडे ऑन साइकिल पहल के एक वर्ष पूर्ण होने पर सुबेदारगंज में साइकिल रैली का आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।फिट इंडिया मिशन के अन्तर्गत संचालित संडे ऑन साइकिल पहल के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज दिनांक 21.12. 2025 को उत्तर मध्य रेलवे द्वारा रेल गाँव सूबेदारगंज प्रयागराज में एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर अन्य प्रधान विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।इस साइकिल रैली में महाप्रबन्धक नरेश पाल सिंह सहित रेलवे अधिकारियो कर्मचारी एवं उनके परिजनो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर फिट इंडिया मिशन के महत्व पर बल देते हुए महाप्रबन्धक ने कहा कि फिट रहने के लिए हम सभी को ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग तथा पैदल चलने की आदत का विकास करना चाहिए।इससे हमारे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा साथ ही यह पहल पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक होगी।महाप्रबन्धक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियो को सप्ताह में कम से कम एक दिन ऑफिस जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया।


उन्होंने यह भी कहा कि इन छोटी-छोटी आदतों में परिवर्तन कर हम पर्यावरण संरक्षण हेतु बड़ा सहयोग दे सकते है।उत्तर मध्य रेलवे स्वास्थ्य अनुशासन एवं पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए अपने कर्मचारियों और समुदायों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए निरंतर प्रेरित कर रहा है।भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उत्तर मध्य रेलवे प्रतिबद्ध है।
लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी ने आगामी रक्तदान शिविर की रूपरेखा की तय, पिकनिक व नववर्ष स्वागत कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज। लायंस क्लब इलाहाबाद सिटी द्वारा शिवकुटी स्थित रामवाटिका में एक महत्वपूर्ण बैठक एवं पिकनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की रूपरेखा तैयार की गई।

क्लब अध्यक्ष संजीव तिवारी ने अधिक से अधिक सदस्यों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। सचिव संजीव त्यागी ने जानकारी दी कि यह रक्तदान शिविर इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।

जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने बताया कि बैठक के साथ पिकनिक का भी आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने अपने घरों से स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर लाए। बोनफायर व संगीत के साथ सभी सदस्यों ने मिलकर आने वाले नववर्ष का स्वागत किया।

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष रामजी केसरी, डीडीजी अजय अवस्थी, प्रदीप गुप्ता, अनूप सिंह, कमलेश यादव, राम किशोर अग्रवाल, मनीष गुप्ता, आशीष गुप्ता, मनीषी अवस्थी, सविता सिंह, अशोक मित्तल, हुकूम केसरवानी, प्रतिमा केसरवानी, प्रमोद श्रीवास्तव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने केन्द्रीय कारागार व जिला कारागार नैनी का किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
न्यायाधीश ने बन्दियो से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओ के बारे में ली जानकारी

बन्दियो को मीनू चार्ट के अनुसार प्रतिदिन दिया जाये गुणवत्तायुक्त भोजन व नाश्ता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।न्यायाधीश सत्य प्रकाश त्रिपाठी जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा शनिवार को केन्द्रीय कारागार व जिला कारागार नैनी का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर डीसीपी यमुनानगर विवेक कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृषा मिश्रा जेलर केन्द्रीय कारागार प्रवेश कश्यप व जिला कारागार डॉ.आलोक वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला कारागार अमिता दूबे एवं अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागार में चिकित्सालय रसोई घर का निरीक्षण करते हुए वहां पर आवश्यक व्यवस्थाओ का जायजा लिया।जिला जज एवं जिलाधिकारी ने रसोई घर में बंदियो को दिए जाने वाले प्रतिदिन भोजन व नाश्ते का मीनू चार्ट के अनुसार जानकारी लेते हुए भोजन बनाने की व्यवस्था को देखा तथा भोजनालय में कितने बन्दियो के लिए एवं कितनी मात्रा में किस प्रकार का भोजन उपलब्ध हो रहा है की जानकारी लेते हुए खाने की गुणवत्ता को परखा। उन्होने चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सालय में उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।न्यायाधीश ने विचाराधीन कैदियो से बातचीत कर उनको प्राप्त हो रही लीगल सर्विसेज एवं उनके हिस्ट्री टिकट को देखते हुए सम्बंधित आपराधिक प्रकरण की जानकारी ली।उन्होने बंदियों से बीमारी खान- पान एवं साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।जनपद न्यायाधीश के द्वारा कारागार परिसर में पेड़-पौधे लगाए जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान करते हुए गार्डेनिंग साफ-सफाई खाने की गुणवत्ता मेडिटेशन व योग हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
क्रिटिकल कॉरिडोर टीम की पहल कठौली से कटका तक लगी रेडियन लाइटे
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओ पर प्रभावी नियन्त्रण के उद्देश्य से मेजा क्षेत्र में क्रिटिकल कॉरिडोर टीम द्वारा सराहनीय पहल की गई है।टीम ने कठौली पुल से लेकर कटका पुल तक रेडियन(रिफ्लेक्टिव) लाइटें स्थापित की है जिससे कोहरे के दौरान सड़क पर चलने वाले वाहन चालको को स्पष्ट मार्गदर्शन मिल सके।

क्रिटिकल कॉरिडोर प्रभारी सचिन गुप्ता ने बताया कि घने कोहरे में ये रेडियन लाइटे दूर से ही चमकने लगती है जिससे वाहन चालको को सड़क की दिशा और किनारे का अंदाजा पहले ही हो जाता है।इससे दुर्घटनाओं की सम्भावना में उल्लेखनीय कमी आएगी।उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर टीम लगातार सतर्क है और दुर्घटना सम्भावित मार्गो पर आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे है।स्थानीय लोगो ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनहित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया।
सांसद निधि से बढ़वारी कला में इन्टरलाकीग सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणो ने सांसद का जताया आभार
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में  सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह के सांसद निधि से लगभग दस लाख की लागत से इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण का आज प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा पूजा पाठ कर शुभारम्भ किया गया।ग्रामीणो मे अत्यंत खुशी देखने को मिली और साथ ही ग्रामीणो ने अपने सांसद का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।वही सपा नेता प्रमोद पयासी ने कहा कि कभी भी मेरे गांव बढवारी से भाजपा लोक सभा व विधान सभा चुनाव नही हारी लेकिन इस वर्ष के बीते लोकसभा चुनाव में मेरे गांव के ज्यादातर मतदाता साथियो ने सांसद उज्जवल रमण सिंह को भारी वोटो से जिताने का काम किया था।सांसद प्रयागराज के द्वारा बढवारी कला गांव में इण्टरलाकिंग सडक का निर्माण करवाया जा रहा है।कोरांव क्षेत्र के लोगो ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने हर वर्ग लोगो के दुःख सुख में शामिल रहते है और जनता की समस्याओ को लेकर लोकसभा सत्र में उठाते है सांसद प्रयागराज ने अपने लोक सभा क्षेत्र शहर दक्षिणी नैनी बारा.मेजा.करछना.शकरगढ. माण्डा.कोरांव जसरा. कौधियारा.गौहनिया.लालापुर घुरपुर आदि में दौरा कर गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी असहाय परिवारो सहित हर वर्ग के लोगो से मुलाकात कर समस्याओ के बारे में जानकारी कर निस्तारण करवाने का प्रयासरत्न रहते है।वही सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने अपने लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज और यमुनानगर में भ्रमण कर जनता की समस्याओ के बारे जानकारी कर निस्तारण कराने में लगे रहते है।इस दौरान ठिकेदार आलोक मिश्रा मुन्शी महेन्द्र नन्द किशोर कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मिथिलेश कुस्वाहा सुरेन्द्र कुस्वाहा संजय मिश्रा चन्द्र प्रकाश मिश्रा कृष्णा कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आयी शिकायतो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के दिए निर्देश
समाधान दिवस में कुल 496 प्रकरण सुनवाई के लिए आये 06 प्रकरणो का मौके पर किया गया निस्तारण

जिलाधिकारी ने पोषण अभियान के अन्तर्गत 3 महिलाओं की गोदभराई एवं 2 बच्चो का कराया अन्नप्राशन


संजय द्विवेदी, प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील हण्डिया में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि जनशिकायतो के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नही होगी।उन्होने शिकायतो का निस्तारण समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के लिए निर्देशित किया है।इस अवसर पर तहसील परिसर में विभिन्न विभागो के द्वारा उनसे सम्बंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त की एवं सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को योजनाओ का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र लोगो को योजनाओ से लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने तहसील में पोषण अभियान के अन्तर्गत 3 महिलाओ की गोदभराई एवं 2 बच्चो का अन्नप्राशन भी कराया।इसके साथ ही उन्होने गर्भवती महिलाओं को लगाये जाने वाले टीको के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओ को सुनते हुए राजस्व पुलिस स्वास्थ्य एवं अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियो को प्रकरण की जमीनी स्तर पर जांच कर शिकायतो को गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने एवं प्रार्थनापत्रो की समयबद्ध जांच कार्रवाई एवं समस्याओ के निस्तारण में विलम्ब होने पर सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जन-शिकायतो का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिन्दुओ में से एक है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है।उन्होंने शिकायतकर्ता का फीडबैक लेने और शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी कराये जाने के लिए कहा।जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में आये हुए वरासत अवैध कब्जा व अन्य शिकायतो का शीघ्रता से निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने प्रार्थनापत्रो की अलग-अलग सूची बनाकर सम्बंधित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील हण्डिया में कुल 496 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें राजस्व विभाग से सम्बंधित 249 विकास विभाग की 60 पुलिस विभाग 99 पूर्ति विभाग की 19 विद्युत विभाग-44 अधिशासी अधिकारी-05 नलकूप की-02 पीडब्लूडी विभाग की-02 चकबन्दी विभाग की-01 जल निगम की 03 व अन्य विभागो से सम्बंधित 12 थी जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

जिलाधिकारी ने शेष शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागो के अधिकारियो को शिकायतों को आज ही प्राप्त करते हुए उनको निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियो को हिदायत देते हुए कहा है कि शिकायतो का निस्तारण अनिवार्य रूप से निर्धारित समयसीमा के अन्तर्गत हो जाना चाहिए।समाधान दिवस में अपनी शिकायत लेकर आयी सुलेखा पत्नी राजनारायण ग्राम जसुआ सोधा के द्वारा तहसील से उनकी जमीन की पैमाईश न कराये जाने तथा जमीन से अतिक्रमण न हटवाये जाने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया को प्रकरण में जांच कर विधिसंगत कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

ओम प्रकाश तिवारी ग्राम वनपुरवा परतीपुर हण्डिया के द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कराये जाने की मांग की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया को विधिसंगत निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।शिव प्रसाद निवासी प्रतापपुर कलां के द्वारा उनकी भूमि पर गांव के कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से मिट्टी के खनन किए जाने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया व एसीपी हण्डिया को प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।महेश सिंह पुत्र चंद्र प्रकाश निवासी नगर पंचायत हण्डिया के द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण की शिकायत की गयी।जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी हण्डिया को प्रकरण की जांच सरकारी जमीन से कब्जा मुक्त कराये जाने के लिए कहा है।
प्रार्थी श्रीराम यादव ग्राम मानिकपुर के द्वारा इंटरलॉकिंग मार्ग पर गांव के कुछ लोगो द्वारा ईटो का ढेर लगाकर मार्ग को अवरूद्ध करने की शिकायत की गयी जिसपर जिलाधिकारी ने एसडीएम हण्डिया व एसीपी हण्डिया को उक्त मार्ग से अतिक्रमण हटवाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे  संजीव कुमार शाक्य उपजिलाधिकारी हण्डिया  रामेन्द्र सिंह जिला विकास अधिकारी जी0पी0 कुशवाहा पीडी भूपेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अवतरण दिवस पर वंशिका शर्मा ने सिद्धेश्वर महादेव के महन्त का लिया आशीर्वाद


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत करछना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा खाई के अमित कुमार शर्मा की पुत्री वंशिका शर्मा ने अपने अवतरण दिवस पर मेजा क्षेत्र की प्रसिद्ध सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पहड़ी महादेव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की तत्पश्चात वंशिका ने अपने पिता अमित कुमार शर्मा से मन्दिर के महन्त बृज बिहारी दास से मिलने के लिए इच्छा जाहिर किया।पुत्री की इच्छा पर अमित कुमार शर्मा ने आचार्य ब्रिज बिहारी दास से पुत्री को आशीर्वाद दिलाया और बताया कि समाज में लोगो द्वारा केक काटकर"दिवस मनाया जाता है।

लेकिन हमारी बच्ची वंशिका द्वारा पहड़ी महादेव के दर्शन के लिए आग्रह किया।जहां मैं उसके इस निवेदन को स्वीकार किया और देवाधिदेव महादेव का दर्शन कराते हुए आचार्य ब्रिज बिहारी का आशीर्वाद प्राप्त किया।और उन्होने बताया कि समाज में धीरे-धीरे केक काटने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है।और हम पुराने संस्कार एवं सम्मान से वंचित होते जा रहे है।वंशिका के पिता अमित कुमार शर्मा ने बताया की समाज में आपसी भाईचारा एवं सामंजस्य विलुप्त होता जा रहा है।जिससे वंशिका ने बताया कि अवतरण दिवस पर केक काटने के बजाय देवाधिदेव महादेव के दर्शन से आत्मीय सुख और पारिवारिक शुभ भी प्राप्त होते है।