सनातन धर्म अडिग है इसे कोई मिटा नहीं सकता-राकेश सेंगर।
नारीबारी के हिन्दू सम्मेलन में सामाजिक एकता का उद्घोष।
संस्कार समरसता और संगठन से विकसित भारत का मार्ग।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।हिन्दू समाज की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान निकालने तथा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से नारीबारी स्थित बाबा बैजनाथ धर्मशाला में भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में सनातन धर्म सामाजिक एकता सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्र निर्माण जैसे विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।सम्मेलन के मुख्य अतिथि काशी प्रांत सह-व्यवस्था प्रमुख राकेश सेंगर ने कहा कि हिन्दू समाज की हस्ती कभी मिट नहीं सकती यही सनातन धर्म की सबसे बड़ी शक्ति है।इतिहास साक्षी है कि अनेक आक्रांताओ ने हिन्दू संस्कृति को समाप्त करने का प्रयास किया, किंतु सनातन परंपरा अडिग रही।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भी हिन्दू समाज को कमजोर करने के षड्यंत्र होते रहे-कभी अतिक्रमण के माध्यम से तो कभी आक्रमणकारियो का महिमामंडन कर इतिहास को विकृत करने का प्रयास किया गया।उन्होंने स्पष्ट शब्दो में कहा कि भारत वर्ष का अर्थ ही हिन्दू धर्म और संस्कृति है जिसे किसी तराजू में तौलना असंभव है।राकेश सेंगर ने प्रयागराज महाकुम्भ का उदाहरण देते हुए कहा कि सनातन का प्रवाह समाज को जोड़ने वाला है। महाकुम्भ में करोड़ो श्रद्धालुओ ने बिना जाति-पांति पूछे एक साथ स्नान किया जो हिन्दू समाज की एकता और समरसता का जीवंत प्रमाण है। उन्होंने उत्तर-दक्षिण के नाम पर समाज को बांटने वाले विचारों को घातक बताते हुए कहा कि भारत भले ही राष्ट्रो का संघ हो लेकिन उसकी आत्मा एक है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह दूरदर्शी सोच भारत को समृद्ध और विश्वगुरु बनाने की दिशा में निर्णायक कदम है।उन्होने रामचरितमानस भगवान श्रीराम के आदर्श सत्यनारायण कथा के संदेश और श्रीमद्भगवद्गीता के नीति शास्त्र को जीवन में उतारने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि संस्कारों के अभाव में परिवार और समाज टूट रहे है ऐसे में पंच प्रण को अपनाकर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को मजबूत किया जा सकता है।संत आत्माराम ने कहा कि हिन्दुत्व ही समाज को शीतलता और संतुलन प्रदान कर सकता है।हिन्दुत्व हिमालय की भांति तटस्थ सत्य और सनातन है। बाबा नंदलाल जी ने भारत की जनता से एकता के सूत्र में बंधने का आह्वान किया।
मंच पर उपस्थित मातृशक्ति प्रिया सिंह ने कहा कि नारी के बिना समाज अधूरा है।नारी कोमल अवश्य है लेकिन कमजोर नही है और समाज निर्माण में उसकी भूमिका सर्वोपरि है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी बाबा बैजनाथ केसरवानी ने कहा कि नारीबारी क्षेत्र का हिन्दू समाज सभी को साथ लेकर चलने की परम्परा रखता है, जो अत्यंत गर्व का विषय है।
कार्यक्रम का संचालन खंड संघ चालक सूर्यकांत शुक्ल ने किया।इस अवसर पर जितेन्द्र गोबिन्द शरण सिंह सह संघचालक राजेश खंड कार्यवाह शैलेन्द्र खंड प्रचारक श्यामसुंदर सह खंड कार्यवाह दिवाकर पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी महेन्द्र शुक्ला अशोक मिश्र राजकुमार दीपक केसरवानी विनय शुक्ला भाजपा नेता डॉ.उदय प्रताप सिंह आशाराम शुक्ल ठाकुर इलाहाबादी सत्यम शुक्ल रिषी मोदनवाल अर्जुन केसरवानी विनोद सिंह अनिल मिश्र बृजेश सिंह राजेश केसरवानी सहित बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के नर-नारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन मां भारती की आरती और वंदना के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ हुआ।![]()
![]()

नारीबारी के हिन्दू सम्मेलन में सामाजिक एकता का उद्घोष।

न्यायाधीश ने बन्दियो से बातचीत करते हुए व्यवस्थाओ के बारे में ली जानकारी
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओ पर प्रभावी नियन्त्रण के उद्देश्य से मेजा क्षेत्र में क्रिटिकल कॉरिडोर टीम द्वारा सराहनीय पहल की गई है।टीम ने कठौली पुल से लेकर कटका पुल तक रेडियन(रिफ्लेक्टिव) लाइटें स्थापित की है जिससे कोहरे के दौरान सड़क पर चलने वाले वाहन चालको को स्पष्ट मार्गदर्शन मिल सके।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत बढ़वारी कला में सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह के सांसद निधि से लगभग दस लाख की लागत से इन्टरलाकिंग सड़क निर्माण का आज प्रमोद मिश्र पयासी द्वारा पूजा पाठ कर शुभारम्भ किया गया।ग्रामीणो मे अत्यंत खुशी देखने को मिली और साथ ही ग्रामीणो ने अपने सांसद का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।वही सपा नेता प्रमोद पयासी ने कहा कि कभी भी मेरे गांव बढवारी से भाजपा लोक सभा व विधान सभा चुनाव नही हारी लेकिन इस वर्ष के बीते लोकसभा चुनाव में मेरे गांव के ज्यादातर मतदाता साथियो ने सांसद उज्जवल रमण सिंह को भारी वोटो से जिताने का काम किया था।सांसद प्रयागराज के द्वारा बढवारी कला गांव में इण्टरलाकिंग सडक का निर्माण करवाया जा रहा है।कोरांव क्षेत्र के लोगो ने कहा कि सांसद उज्जवल रमण सिंह ने हर वर्ग लोगो के दुःख सुख में शामिल रहते है और जनता की समस्याओ को लेकर लोकसभा सत्र में उठाते है सांसद प्रयागराज ने अपने लोक सभा क्षेत्र शहर दक्षिणी नैनी बारा.मेजा.करछना.शकरगढ. माण्डा.कोरांव जसरा. कौधियारा.गौहनिया.लालापुर घुरपुर आदि में दौरा कर गरीब मजदूर झुग्गी झोपड़ी असहाय परिवारो सहित हर वर्ग के लोगो से मुलाकात कर समस्याओ के बारे में जानकारी कर निस्तारण करवाने का प्रयासरत्न रहते है।वही सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने अपने लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज और यमुनानगर में भ्रमण कर जनता की समस्याओ के बारे जानकारी कर निस्तारण कराने में लगे रहते है।इस दौरान ठिकेदार आलोक मिश्रा मुन्शी महेन्द्र नन्द किशोर कुशवाहा जगदीश कुशवाहा मिथिलेश कुस्वाहा सुरेन्द्र कुस्वाहा संजय मिश्रा चन्द्र प्रकाश मिश्रा कृष्णा कुशवाहा मनोज कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
समाधान दिवस में कुल 496 प्रकरण सुनवाई के लिए आये 06 प्रकरणो का मौके पर किया गया निस्तारण
सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवक हर परिस्थिति में निस्वार्थ भाव के साथ काम करते हुए लोगो की करते हैं सहायता
1 hour and 40 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1