जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल के मलिन बस्ती झुग्गी झोपड़ियो में पहुंचकर जरूरतमंदो को वितरित किया कम्बल
अपर जिलाधिकारी व उप जिलाधिकारियो के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रो में ठंड से
बचाव के दृष्टिगत कम्बल का किया गया वितरण

मीरजापुर  । कड़ाके की ठंड व शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार के निर्देश के क्रम में जनपद के सभी तहसीलो नगर पालिकाओ/नगर पंचायतो में अधिकारियांे द्वारा जरूरतमंदो को कम्बल का वितरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार 20 दिसम्बर 2025 शनिवार की देर रात्रि विन्ध्याचल, रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित मलिन बस्ती में झुग्गी झोपड़ियो में पहुंचकर एक-एक घर में जाकर जरूरतमंद सभी व्यक्तियो को स्वंय कम्बल का वितरण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने नगर के संकटमोचन स्थित मन्दिर के पास पहुंचकर अधिकारियो के द्वारा कम्बल का वितरण कराया गया। कम्बल वितरण के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के निर्देश पर रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरा पर जाकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा प्रमुख चैराहो अलाव का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जरूरतमंद व्यक्तियो को कम्बल का वितरण भी किया गया। कम्बल वितरण के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र तथा अन्य उप जिलाधिकारियों के द्वारा कम्बल का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी व तहसीलदारो को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियो को चिन्हित करते हुए तथा मलिन बस्तियों में कम्बल का वितरण सुनिश्चित किया जाए तथा अलाव जलाने की व्यवस्था प्रत्येक प्रमुख चैराहो पर हो। उन्होंने कहा कि कम्बल वितरण व अलाव की स्थिति की जियो टैग भी सम्बन्धित पोर्टल पर फीडिंग कराई जाए। आपदो विशेषज्ञ के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रो को कुल 155 स्थानो पर अलाव जलाया जा रहा है। आपदा विशेषज्ञ द्वारा बतया गया कि तहसील सदर में 128 कम्बल, चुनार में 23 कम्बल, लालगंज में 69 तथा मड़िहान में 12 जरूरतमंदो को कम्बल का सांय 04 बजे तक किया गया है। वितरण के समय जिलाधिकारी के साथ नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, तहसीलदार सदर उपस्थित रहें।
अदलहट में हिंदू सम्मेलन में पर्यावरण बचाव का संदेश:समाज की एकता, पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया जागरुक

अदलहाट मीरजापुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू सम्मेलन स्थानीय बाजार स्थित कलावती उत्सव वाटिका  परिसर में रविवार को हुआ। इस दौरान सभी ने हिंदुओं को संगठित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुई। मुख्य अतिथि मनोज मिश्र सह संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रान्त, कृषि विज्ञान केन्द्र, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने समाज परिवर्तन पर विचार रखे। उन्होंने लोगों से पर्यावरण की रक्षा करने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने, पानी बचाने और प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की। साथ ही गौ माता की सुरक्षा के लिए पॉलिथीन का पूरी तरह त्याग करने पर जोर दिया।

वर्तमान समय में पंच परिवर्तन अभियान—सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जागरण और नागरिक कर्त्तव्य—पर विशेष बल दिया जा रहा है। शताब्दी वर्ष पर पौधारोपण इसी दिशा में स्मरणीय पहल है।कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है। शताब्दी वर्ष में वृक्षारोपण जैसे प्रयास समाज और प्रकृति दोनों के लिए स्थायी योगदान साबित होंगे। पूज्य दिलीप महराज ने कहा कि अपने संबोधन में हिंदू समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को आपस में बंटने के बजाय संगठित होकर रहना चाहिए। भगवान श्रीराम का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि एकजुट समाज ही हर चुनौती का सामना कर सकता है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएं-बहनें, युवा और ग्रामीण शामिल हुए।कार्यक्रम का समापन मां भारती की आरती के साथ हुआ। अध्यक्षता समाजसेवी  विनोद कुमार मिश्र ने किया एवं  संचालन विभाग संयोजक पर्यावरण गोविंद ने किया। कार्यक्रम में मा० भेवालाल जी,प्रिंस ,सहाबुद्दीन जोसेफ तिवारी,राजेश खन्ना ,राधेश्याम मौर्य ,अजय सिंह खटखट,राकेश कुमार सिंह,श्रीप्रकाश,विमलेश कुमार चतुर्वेदी,सुनील कुमार गुप्ता,राजन तिवारी,विकास,अंकित,अजय ,कमलेश केशरी,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
पिकप वाहन में दो गोवंश बरामद,गो तस्कर फरार

अज्ञात पिकप चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हलिया (मीरजापुर)क्षेत्र के यूपी एमपी सीमा पर स्थित भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में शुक्रवार की देर रात पिकप वाहन में गोवंशो को लाद रहे गो तस्कर पुलिस के पहुंचने से मौके से भाग निकले। पुलिस ने वाहन सहित दोनों गोवंशों को कब्जे में ले लिया और अज्ञात पिकप वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। शुक्रवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अज्ञात पिकप वाहन चालक द्वारा बेसहारा गोवंशो को पिकप वाहन पर लादा जा रहा है। सूचना पर उपनिरीक्षक राम विशाल कांस्टेबल सोहित कुमार,पावस कुमार व वेद प्रकाश भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में पहुंचे जहां उमेश कोल के घर के पास जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पिकप वाहन खड़ी दिखाई दी। पुलिस के पहुंचने से पहले गो तस्कर पिकप वाहन चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने पिकप वाहन में दो गोवंश (बैल) तथा बोरियों में भूसा लदा पाया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले गई। बरामद गोवंश को पुलिस ने महोगढ़ी गौ आश्रय स्थल पर सुरक्षित भेज दिया। पिकप वाहन को सीज कर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।इस संबंध में थानाध्यक्ष भारत सुमन ने बताया कि बरामद गोवंश को गौ आश्रय स्थल पर भेज दिया गया है पिकप वाहन को सीज कर अज्ञात पिकप वाहन चालक के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सेम्फोर्ड स्कूल में सोमवार को होगा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

मीरजापुर। सेमफोर्ड स्कूल नटवा में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव “पालनहार” के आयोजन को लेकर एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ई. विवेक बरनवाल ने बताया कि सेमफोर्ड स्कूल बसही में 21 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को प्रातः दस बजे से विद्यालय का वार्षिक उत्सव “पालनहार” 2025 भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार डॉ. दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में  पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सोहन श्रीमाली, नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी तथा क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

विद्यालय की प्रबंधिका शिप्रा बरनवाल ने वार्षिक उत्सव की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों के लिए लागू की गई विशेष छात्रवृत्ति योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहले से अध्ययनरत छात्र के दूसरे भाई-बहन के प्रवेश पर प्रवेश शुल्क में 100 प्रतिशत छूट सहित अन्य कई लाभ दिए जाएंगे।

इस अवसर पर नटवा शाखा की प्रधानाचार्या श्वेता मेहरोत्रा खत्री एवं बसही शाखा के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
मुकेश साहू बने वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष, ताराचंद अग्रहरि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत
मिर्ज़ापुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों की बैठक डंकीनगंज स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मुकेश साहू को माला पहना कर बधाई दी गयी। विगत दिनों लखनऊ में हुई प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने मुकेश साहू के नाम का ऐलान किया साथ ही निवर्तमान जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि को प्रदेश कार्य समिति सदस्य व सोनभद्र जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया जिसकी जानकारी प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने जिले की बैठक में दी।
पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे युवा नेतृत्व को आगे ले जाने के लिए ठोस कदम बताया। व्यापारियों के लिए सदैव संघर्षरत रहने वाले पूर्व जिला महामंत्री रहे मुकेश साहू के नेतृत्व में वैश्य समाज अपने हकों की लड़ाई को और मजबूत करेगा।
प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन समस्त वैश्य उपवर्गों की केंद्रीय संस्था है। जिसका समय समय पर नेतृत्व सजग व जागरूक वैश्य नेताओं को सौंपा जाता है इसी क्रम में यह नई नियुक्ति हुई है। वैश्य समाज देश की आर्थिक संरचना की रीढ़ होने के साथ ही   देश के विकास का सजग प्रहरी है।
उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने नये अध्यक्ष को बधाई दी। इस दौरान महिला अध्यक्ष शिखा अग्रवाल, राजकुमार स्वर्णकार, राम कुमार गुप्ता, गणेश उमर, शैलेन्द्र रस्तोगी, मयंक गुप्ता, गुलाब गुप्ता, रवि गुप्ता, हिमांशु, अंकित अग्रहरि, सौरभ श्रीवास्तव, गोविंदा गुप्ता, अनुज उमर, महेश केशरी, अतिन कुमार, ज्ञान चंद आदि उपस्थित रहे।
मुकेश साहू बने वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष, ताराचंद अग्रहरि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत
मिर्ज़ापुर। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों की बैठक डंकीनगंज स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मुकेश साहू को माला पहना कर बधाई दी गयी। विगत दिनों लखनऊ में हुई प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने मुकेश साहू के नाम का ऐलान किया साथ ही निवर्तमान जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि को प्रदेश कार्य समिति सदस्य व सोनभद्र जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया जिसकी जानकारी प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने जिले की बैठक में दी।
पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष गोयल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे युवा नेतृत्व को आगे ले जाने के लिए ठोस कदम बताया। व्यापारियों के लिए सदैव संघर्षरत रहने वाले पूर्व जिला महामंत्री रहे मुकेश साहू के नेतृत्व में वैश्य समाज अपने हकों की लड़ाई को और मजबूत करेगा।
प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन समस्त वैश्य उपवर्गों की केंद्रीय संस्था है। जिसका समय समय पर नेतृत्व सजग व जागरूक वैश्य नेताओं को सौंपा जाता है इसी क्रम में यह नई नियुक्ति हुई है। वैश्य समाज देश की आर्थिक संरचना की रीढ़ होने के साथ ही   देश के विकास का सजग प्रहरी है।
उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने नये अध्यक्ष को बधाई दी। इस दौरान महिला अध्यक्ष शिखा अग्रवाल, राजकुमार स्वर्णकार, राम कुमार गुप्ता, गणेश उमर, शैलेन्द्र रस्तोगी, मयंक गुप्ता, गुलाब गुप्ता, रवि गुप्ता, हिमांशु, अंकित अग्रहरि, सौरभ श्रीवास्तव, गोविंदा गुप्ता, अनुज उमर, महेश केशरी, अतिन कुमार, ज्ञान चंद आदि उपस्थित रहे।
शीतलहर बढ़ी सभी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव
मीरजापुर। बढ़ते शीतलहर और ठंड के प्रकोप के चलते जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार का ने विद्यालयों के समय सारणी में परिवर्तन का निर्णय लिया है। इसी क्रम में स्कूलों के समय में डीएम के निर्देश पर बदलाव किया गया है। अब जिले में स्कूल सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खुलेंगे। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी शिक्षण संस्थान के लिए आदेश जारी किया गया है।
गलन बढ़ते ही लोगों ने अलाव जलाने की मांग ड्रमंडगंज,

मीरजापुर।गलन और ठंठ में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आमजनमानस सहित पशु पक्षी भी बेहाल है। लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की कोई व्यवस्था नही की गई है जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार को दिन भर गलन भरी हवाओं के चलने से ड्रमंडगंज बाजार रतेह चौराहा आदि स्थानों पर ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर तापते नजर आए। वहीं बेसहारा पशु भी अलाव के पास ठिठुरते हुए खड़े रहे। स्थानीय निवासी तारकेश्वर केशरी, भाजपा नेता धीरज केशरी, अनिल शर्मा, आशीष तिवारी ने भीषण ठंड को देखते हुए ड्रमंडगंज बाजार, न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज तथा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को ठंड से बचाव के लिए तहसील प्रशासन से अलाव जलाने की मांग किया है।
चुनार-चोपन रेल खंड पर चोरों का बोलबाला
यात्रा के दौरान पत्रकार का आवश्यक दस्तावेज सहित बैग गायब
चोरों की गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी के लिए लगाई गुहार

मीरजापुर। रेल यात्रा के दौरान बैग चोरी होने एवं ट्रेन में चार्जिंग की सुविधा न होने के संबंध में पत्रकार ने रेलवे सुरक्षा बल के पुलिस महानिदेशक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें कि सोनभद्र जनपद के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवा पत्रकार तथा भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव (आरटीआई सेल) सुमित कुमार बीते 7 दिसंबर 2025 को आपने एक अन्य साथी के साथ ट्रेन संख्या 13 310 चोपन एक्सप्रेस से प्रयागराज जंक्शन से चोपन के लिए यात्रा कर रहे थे। इसी दरम्यान बोगी संख्या-12 4381 में यात्रा के दौरान मोबाइल चार्जिंग पॉइंट में विद्युत आपूर्ति उपलब्ध न होने के संबंध में उनके द्वारा रेलवे कर्मियों को अवगत कराने के बाद भी समाधान जहां नहीं हो पाया था वहीं ट्रेन जब चुनार से चोपन के चुर्क स्टेशन से निकली तो अचानक से जब उनकी नज़र बैग पर गई तो वह वहां से नदारत था। बैग गायब देख उनके हाथ-पांव फूल उठे थे। उनके पिट्ठू बैग में दो मोबाइल चार्जर, कुछ आवश्यक दस्तावेज, फाइल इत्यादि मौजूद थे गायब हो गया था। पीड़ित पत्रकार सुमित के मुताबिक उन्होंने इसकी सूचना तत्काल रेलवे हेल्पलाइन सहित जीआरपी पुलिस चोपन को भी दे दी है। उन्होंने चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ब्रेक फेल होने से मार्बल लदा ट्रक आगे चल रहे हाइवा में टकराया,चालक गंभीर रूप से घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर मशीन की मदद से ट्रक केबिन में फंसे घायल चालक को निकलवाया बाहर ड्रमंडगंज,

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित देवहट गांव में गुरुवार भोर में साढ़े चार बजे के करीब मार्बल लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक आगे चल रहे हाइवा में पीछे से टकरा गया। जिससे ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।ट्रक चालक ट्रक के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं खलासी को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद आगे चल रहा हाइवा मौके से भाग निकला।राजस्थान के अलवर से मार्बल लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा ट्रक जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के छोटका मोड़ घुमान के आगे देवहट गांव में पहुंचा तो अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ट्रक आगे चल रहे हाइवा में पीछे से जा टकराया।ट्रक में सवार 28 वर्षीय चालक जुनैद निवासी चोखरी थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर राजस्थान ट्रक के केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं 30 वर्षीय खलासी इरफान निवासी ककरौली जिला अलवर राजस्थान को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय व सुभाष यादव ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गैस कटर मशीन से ट्रक का केबिन कटवाकर केबिन में फंसे चालक को बाहर निकलवाया। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस सेवा 108 के चालक दिलीप यादव व ईएमटी आशीष यादव ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को सीएचसी लालगंज पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने चालक के पैर में गंभीर चोट को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। उपनिरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि राजस्थान से मार्बल लादकर मीरजापुर की ओर जा रहे ट्रक का ड्रमंडगंज घाटी के नीचे देवहट गांव अचानक ब्रेक फेल हो गया। ट्रक आगे चल रहे हाइवा में पीछे से टकरा गया।हादसे में ट्रक चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। केबिन में फंसे ट्रक चालक को बाहर निकलवाकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।खलासी को मामूली चोटें आई हैं हालत सामान्य है।