अदलहट में हिंदू सम्मेलन में पर्यावरण बचाव का संदेश:समाज की एकता, पर्यावरण संरक्षण को लेकर किया जागरुक
अदलहाट मीरजापुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदू सम्मेलन स्थानीय बाजार स्थित कलावती उत्सव वाटिका परिसर में रविवार को हुआ। इस दौरान सभी ने हिंदुओं को संगठित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुई। मुख्य अतिथि मनोज मिश्र सह संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि काशी प्रान्त, कृषि विज्ञान केन्द्र, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने समाज परिवर्तन पर विचार रखे। उन्होंने लोगों से पर्यावरण की रक्षा करने, अधिक से अधिक पेड़ लगाने, पानी बचाने और प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की। साथ ही गौ माता की सुरक्षा के लिए पॉलिथीन का पूरी तरह त्याग करने पर जोर दिया।
वर्तमान समय में पंच परिवर्तन अभियान—सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जागरण और नागरिक कर्त्तव्य—पर विशेष बल दिया जा रहा है। शताब्दी वर्ष पर पौधारोपण इसी दिशा में स्मरणीय पहल है।कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दिया गया कि आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरण संरक्षण केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि अनिवार्यता है। शताब्दी वर्ष में वृक्षारोपण जैसे प्रयास समाज और प्रकृति दोनों के लिए स्थायी योगदान साबित होंगे। पूज्य दिलीप महराज ने कहा कि अपने संबोधन में हिंदू समाज को एकजुट रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज को आपस में बंटने के बजाय संगठित होकर रहना चाहिए। भगवान श्रीराम का उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि एकजुट समाज ही हर चुनौती का सामना कर सकता है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएं-बहनें, युवा और ग्रामीण शामिल हुए।कार्यक्रम का समापन मां भारती की आरती के साथ हुआ। अध्यक्षता समाजसेवी विनोद कुमार मिश्र ने किया एवं संचालन विभाग संयोजक पर्यावरण गोविंद ने किया। कार्यक्रम में मा० भेवालाल जी,प्रिंस ,सहाबुद्दीन जोसेफ तिवारी,राजेश खन्ना ,राधेश्याम मौर्य ,अजय सिंह खटखट,राकेश कुमार सिंह,श्रीप्रकाश,विमलेश कुमार चतुर्वेदी,सुनील कुमार गुप्ता,राजन तिवारी,विकास,अंकित,अजय ,कमलेश केशरी,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
1 hour and 25 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1