राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा ने वार्डन एवं स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम सत्र का दीप प्रज्ज्वलन कर कि
सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवक हर परिस्थिति में निस्वार्थ भाव के साथ काम करते हुए लोगो की करते हैं सहायता
सिविल डिफेन्स के कार्यो के बारे में लोगो को जानकारी दें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सिविल डिफेंस के साथ जोड़े
सकारात्मक भाव के साथ जीवन में आगे बढ़ते हुए देश एवं समाज की करे सेवा- राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने शनिवार को उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र (एनसीजेडसीसी)में आयोजित नागरिक सुरक्षा कोर प्रयागराज के वार्डेन/स्वयंसेवक क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।इसके उपरान्त इतनी शक्ति हमे देना दाता प्रार्थना एवं राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम से प्रशिक्षणार्थियो में अनुशासन एवं सेवा भाव को प्रतिदिन की तरह जागृत किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थिति लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक चाहे किसी मेले का आयोजन हो या प्राकृतिक आपदा सभी परिस्थिति में निस्वार्थ भाव से काम करते है।उन्होने कहा कि आने वाले माघ मेले में सिविल डिफेंस के लोग अपनी दक्षता एवं पारंगतता के साथ अपने दायित्वो को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वन करते हुए लोगो की सेवा करेगे।उन्होने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सिविल डिफेन्स/नागरिक सुरक्षा के लोगो से कहा कि आप सभी लोग अपने बस्तियो में भी लोगो को प्राकृतिक आपदा से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दे जिससे कि वे अपनी व दूसरो की रक्षा कर सके।
उन्होने कहा कि आप सभी लोगो के द्वारा महाकुम्भ-2025 में किए गए कार्य की हर जगह पर प्रशंसा हुई।उन्होने कहा कि सिविल डिफेंस पहले कुछ ही जिलो में था,परन्तु मुख्यमन्त्री की प्रेरणा से प्रदेश के सभी जिलो में ईकाई का गठन हुआ है।उन्होने कहा कि आप सभी लोग अच्छी भावना के साथ कार्य करे देश एवं समाज की सेवा ही सर्वोच्च सेवा है।किसी भी आपदा के समय आप लोगो का दायित्व बढ़ जाता है लोगो की सहायता के लिए आप लोग हमेशा तत्पर रहे।राज्यमंत्री ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नही है।बच्चो के शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी व्यवस्था करायी गयी।जेल में महिलाओ के लिए कई सुविधाएं मुहैया करायी गयी।उन्होने कहा कि कैदियो के मानसिक सोच को बदलने के लिए उनके साथ संवाद किया गया।मंत्री ने कहा कि होमगार्ड विभाग में भी उनके द्वारा कई सुधारात्मक कार्य किए गए।उन्होने कहा कि अच्छे किए गए कार्य से ही पहचान होती है।कहा कि हमें अपने देश व समाज के लिए कुछ अच्छा करके जाना है।
उन्होंने कहा कि परमार्थ भाव से कार्य करे।अपने कार्य से लोगो को जोड़े।मंत्री ने कहा कि आप सभी लोग अच्छे भाव व विचार के साथ करे तथा विभाग को आमजन तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहे।उन्होने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर के उपरान्त भारत सरकार द्वारा 224 नागरिक सुरक्षा टाउन में एक साथ हवाई हमले से बचाव कार्य का मॉकड्रिल कराया गया तथा लगभग 1000 शहरो में पूरे भारतवर्ष में यह कार्य कराया गया।देश की आन्तरिक सुरक्षा के दृष्टिगत भारत सरकार ने पहली बार उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदो में प्रशिक्षण एवं स्वयं सेवको के क्षमता निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया है।कहा कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा युवाओ एवं महिलाओ को सशक्त करने के लिए एवं आगामी भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है तथा कहा कि आप अपने अच्छे कार्यो से अपने बस्ती अपने मोहल्ले में स्थानीय नागरिको को आपस में जोड़े तथा उन्हे राष्ट्र सेवा से नागरिक सुरक्षा से अवश्य जोड़े मानस की चौपाइयो का उदाहरण मंत्री द्वारा दिया गया।
जिसमें किसी दूसरे का उपकार करना सबसे बड़ा पुण्य बताया गया है उन्होने कहा कि अगर किसी के लिए अच्छा नही कर सकते हो तो बुरा तो कभी भी मत करना इसी भावना से सामाजिक समरसता बनी रह सकती है और आप नागरिक सुरक्षा के स्वयंसेवक सामाजिक एकता के ध्वजवाहक है जिन्होने महाकुम्भ में भी अच्छा कार्य किया और वर्तमान में 360 स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण जब इसे आप विस्तार देगे तो हजारो प्रशिक्षित लोग माघ मेला में सहयोग प्रदान करेगे।मंत्री का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर चीफ वार्डन अनिल कुमार एवं डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार बाजपेई ने किया।
प्रशिक्षण सत्र का संचालन नीरज मिश्रा उप नियंत्रक ने किया जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि 15 दिसंबर 2025 से 22 दिसम्बर 2025 तक प्रयागराज के 360 स्वयंसेवको को उक्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा मोचन बल की टीम अग्निशमन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रशिक्षित कर रही है।कार्यक्रम में होमगार्डस विभाग के डीआईजी मंडलीय कमान्डेन्ट तथा जिला कमान्डेंट प्रयागराज रॅजीत सिंह चीफ वार्डन अनिल कुमार उप नियंत्रक नीरज मिश्रा डिप्टी चीफ वार्डन संजीव कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी राहिला एजाज सहायक उप नियंत्रक रौनक गुप्ता डिविजनल वार्डन विभिन्न प्रखंडों के सहायक एवं समस्त डिवीजनल वार्डन के साथ 360 प्रतिभागी सदस्य स्वयंसेवको ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

सिविल डिफेन्स के स्वयंसेवक हर परिस्थिति में निस्वार्थ भाव के साथ काम करते हुए लोगो की करते हैं सहायता

कथा वाचिका पूज्या शास्त्री शाकाम्भरी द्विवेदी मानस मंजरी ने कथा के पूर्णाहुति दिवस पर भगवान श्री राम के राजतिलक प्रसंग का वर्णन की शास्त्री ने बताया कि रावण वध के बाद भगवान श्री राम पुष्पक विवान से अयोध्या लौटे सरयू नदी के तट पर अयोध्या वासी अपने आराध्य के स्वागत के लिए एकत्र थे। पूरी अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया था भगवान श्री राम विमान से उतरकर माता कौशल्या और माता सुमित्रा से मिले।जब उन्हे कैकेई माता नही दिखाई दी तो वे स्वयं राजमहल में उनके कच्छ में पहुंचे मां कह कर पुकारते हुए दौड़ पड़े संजय द्विवेदी, प्रयागराज।भगवान श्री राम ने उनके चरण स्पर्श कर उन्हें हृदय से लगाया और कहा कि माता आज आप ने राम को श्री राम बना दिया "मैया राम वन ना जाता तो आज राम बन ना पाता"।इस प्रसंग में श्रोताओ को करुणा क्षमता और मर्यादा का सन्देश दिया।कथा में आगे बताया गया कि अयोध्या में आनन्द और उल्लास का वातावरण छा गया। गुरु वरिष्ठ भगवान ने श्री राम के राजतिलक के लिए निमंत्रण भेजने शुरू किया।सबसे पहले निमंत्रण केवट को दिया गया। भगवान श्री राम जी से वनवास समय पूछा गया बहुमत आप के साथ है राजा क्यो नही बने आप केवल कैकेई और मंथरा आप के विरोध में है बाकी सब आप के साथ हैं वनवास क्यों आ गए भगवान श्री राम जी ने बताया राम राजा जरूर बनेगा पर बहुमत के साथ नहीं सर्वमत के साथ भगवान श्री राम के राजा बनते ही पूरी अयोध्या में दिव्य वातावरण हो गया चारों तरफ शंख घंटा नगाड़ा की ध्वनी होने लगी वेद मंत्रो का उच्चारण प्रारम्भ हो गया तथा श्री सीताराम का जय घोष होने लगा।- नहि दरिद्र कोउ दुखी न दीना।नहि कोउ अबुध न लच्छन हीना। अयोध्या में कोई दरिद्र नहीं रहा कोई दुखी भी नहीं रहा यही नहीं प्रभु का राज तिलक होते ही दैहिक दैविक भौतिक तापा।राम राज नहिं काहुहि ब्यापा सब नर करहिं परस्पर प्रीती।चलहि स्वधर्म निरत श्रुति नीती 'रामराज्य' में किसी को दैहिक दैविक और भौतिक तकलीफ नही थी।सब मनुष्य परस्पर प्रेम करते थे और वेदों में बताई हुई नीति (मर्यादा)में तत्पर रहकर अपने-अपने धर्म का पालन करते है। समापन के साथ ही श्रद्धालुओ ने जय श्री राम के जय घोष किये। आयोजन के मुख्य यजमान, रमेश मिश्रा उमेश मिश्रा कमल मिश्रा शरद मिश्रा रंजन मिश्रा विनोद मिश्रा गौरव मिश्रा सौरव मिश्रा राजेश मिश्रा छैल बिहारी दास मानस केसरी शिवम द्विवेदी भारी संख्या में आदि भक्त जन मौजूद रहे।
जन शिकायत पर लापरवाही क्षम्य नही-सजय पाण्डेय जन समस्याओ की शिकायती प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर निस्तारण कराकर रिपोर्ट दे-संदीप तिवारी
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।कटरा स्थित द पाम्स रिसोर्ट–रॉयल गार्डन(लक्ष्मी टॉकीज के सामने)में आयोजित 11दिवसीय प्रयागराज पुस्तक मेला 2025 के दूसरे दिन शुक्रवार को पुस्तक प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति देखने को मिली।भले ही माघ मेला आरंभ होने में अभी समय शेष है लेकिन उससे पहले ही यह पुस्तक मेला शहरवासियो और साहित्य प्रेमियो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।मेला“विजन 2047: विकसित भारत–विकसित प्रदेश” की थीम पर आधारित है।
जनता की समस्याओं का होगा समाधान
2 hours and 13 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k