विजेताओं का भव्य स्वागत: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता टीम को किया सम्मानित; बोले- 'पूरे राज्य को आप पर गर्व है'
रांची: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रचने वाली झारखंड की क्रिकेट टीम ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। इस ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री ने पूरी टीम को सम्मानित किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
![]()
![]()
ईशान किशन ने CM को सौंपी विजेता ट्रॉफी
मुलाकात के दौरान टीम के कप्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन ने सांकेतिक रूप से विजेता ट्रॉफी मुख्यमंत्री को हैंडओवर की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कप्तान सहित टीम के सभी सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मौके पर मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक कल्पना सोरेन और मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी मौजूद रहे।
![]()
मुख्यमंत्री का बड़ा विजन: 'खेलों का गढ़ बनेगा झारखंड'
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य में खेलों के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं:
स्पोर्ट्स इकोसिस्टम: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि राज्य में खेलों का ऐसा वातावरण बने जहां पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक नियमित प्रतियोगिताएं हों।
![]()
स्कूल-कॉलेज से शुरुआत: उन्होंने स्कूल और कॉलेज स्तर पर खेलों को अनिवार्य रूप से जोड़ने की बात कही ताकि जमीनी स्तर से प्रतिभाएं निखर सकें।
![]()
विदेशी ट्रेनिंग की पहल: मुख्यमंत्री ने झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) को सुझाव दिया कि खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों का अनुभव देने के लिए विदेशों में प्रशिक्षण और मैच खेलने की व्यवस्था की जानी चाहिए।
![]()
परंपरागत खेलों को बढ़ावा: उन्होंने कहा कि क्रिकेट-हॉकी के साथ-साथ राज्य के परंपरागत खेलों को भी आधुनिक मंच प्रदान किया जा रहा है।
![]()
झारखंड के लिए गौरव का क्षण
मुख्यमंत्री ने कहा, "सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतना डोमेस्टिक क्रिकेट में एक बड़ा कीर्तिमान है। झारखंड के खिलाड़ी आज हर क्षेत्र में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार हर उस खिलाड़ी के साथ खड़ी है जो खेल को अपना भविष्य बनाना चाहता है।"
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियाँ
सम्मान समारोह में JSCA के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, सचिव सौरभ तिवारी, संयुक्त सचिव शाहबाज नदीम, उपाध्यक्ष संजय पांडेय और टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ व सदस्य मौजूद रहे।











2 hours and 53 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k