नबीनगर बारुण रोड जर्जर सड़क पर मौत का सफर, प्रशासन बना मूकदर्शक
नवीनगर (औरंगाबाद)। सरकार भले ही विकास और बेहतर सड़कों के दावे करती रहे, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोल रही है। नवीनगर–बारुण रोड पर बड़ेम थाना क्षेत्र के ससना गांव से एनटीपीसी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों बदहाली का शिकार होकर “मौत का रास्ता” बन चुका है।
![]()
सड़क की हालत इतनी जर्जर है कि इस पर चलना लोगों के लिए रोज जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है, लेकिन पथ निर्माण विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बने हुए हैं यह सड़क एनटीपीसी जैसे बड़े औद्योगिक परियोजना क्षेत्र को जोड़ती है। दिन-रात ओवरलोड फ्लाई ऐश लदे भारी वाहन इसी रास्ते से गुजरते हैं। इन वाहनों के दबाव से सड़क कई जगह धंस चुकी है। जगह-जगह बने बड़े-बड़े गड्ढों में महीनों बाद भी पानी भरा हुआ है।
हालत यह है कि राहगीरों को यह तक समझ में नहीं आता कि आगे सड़क है या गड्ढा। नतीजा यह कि आए दिन बाइक सवार, साइकिल सवार और पैदल यात्री गिरकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार पथ निर्माण विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया, लेकिन हर बार सिर्फ कागजी आश्वासन ही मिला। मरम्मत के नाम पर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उसके बाद खानापूर्ति की जा सके। इस बदहाल सड़क का सबसे ज्यादा खामियाजा स्कूली बच्चों, मरीजों, बुजुर्गों और महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो गया है। एंबुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहन भी इस रास्ते से गुजरने में कतराते हैं। रात के समय हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जब अंधेरे में गड्ढों का अंदाजा लगाना लगभग नामुमकिन हो जाता है।
ग्रामीणों ने सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और मंत्री मंचों से बिहार में सड़कों और बिजली व्यवस्था में सुधार के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन ससना गांव के पास नवीनगर–बारुण रोड की हालत कई महीनों से बद से बदतर बनी हुई है। यह सरकार और प्रशासन की संवेदनहीनता का स्पष्ट प्रमाण है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। अब सवाल यह है कि पथ निर्माण विभाग और जिला प्रशासन कब नींद से जागेगा, या फिर किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही कार्रवाई होगी।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र पाण्डेय






10 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k