तीन दिवसीय निःशुल्क बाल योग संस्कारशाला का भव्य समापन
मीरजापुर। पतंजलि युवा भारत एवं विंध्य योग सेवा धाम के संयुक्त तत्वाधान में नगर के कजरहवा पोखरा स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय निउशुल्क बाल योग संस्कारशाला के समापन अवसर पर राष्ट्रीय योगासन जज योग गुरु योगी ज्वाला सिंह ने बच्चों को प्राणायाम और का विशेष का अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। योग गुरु ने बच्चों को भस्त्रिका प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए कहा इसका अभ्यास करने से मनुष्य के समस्त कफ रोग, सांस रोक, दमा रोग, अस्थमा रोग जैसी समस्याओं का समाधान होता है और साथ ही उनका अतः करण पवित्र होता है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को कपालभारती, अनुलोम विलोम उज्जाई भ्रामरी एवं उद्दगीत आदि प्राणायाम के साथ विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराते हुए उनके लाभ के बारे जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य महिला केंद्रीय प्रभारी संगीता व्यास ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों में जो भी योग प्राणायाम आसन और ध्यान का अभ्यास आप सभी को कराया गया आप उसे सभी से अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और अपने जीवन को पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं निरोग बनाएं क्योंकि योग ही स्वस्थ जीवन का उपाय है दूसरा कोई नहीं। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रबंधक रतन जॉनसन ने योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहां कि योग ही जीवन का एक आधार है , जो कि मानव को मानवीय गुणों से परिचित कराते हुए उन्हें मनुजता का बोध करा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने योग गुरुओं को अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी युवा भारत प्रवीण मौर्या ने अपने कुशल संचालन में कार्यक्रम को भव्य तरीके से सम्पन्न कराया। योग संस्कारशाला कार्यक्रम में किरण पांडे, प्रीति श्रीवास्तव, मुकेश मिश्रा, ममता यादव, डिंपल पाल, प्रीति गुप्ता, प्रिया श्रीवास्तव, सर्वजीत यादव, शबाना अख्तर के साथ साथ बच्चों में प्रतीक्षा, शिवम, दीपांशु, भावना, शालिनी, संस्कृति संस्कार काव्या विधि, प्रियल, शिवांशी, वैष्णवी, राजलक्ष्मी, अदिति, शिवानी, वेद, आर्यन, रितिका संग आदि बच्चों ने समापन सत्र में हिस्सा लिया।
1 hour and 54 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1