समसपुर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक आयोजित
बहसुमा। मेरठ।भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की मासिक बैठक, जो प्रत्येक माह की 17 तारीख को आयोजित की जाती है, इस माह समसपुर ग्राम में विशेष प्रधान के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और किसान हितों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष सोर्सिंग प्रधान ने की, जबकि संचालन विशेष प्रधान द्वारा किया गया। पंचायत का नेतृत्व युवा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) आकाश सिरोही ने किया। बैठक में आगामी किसान समस्याओं को लेकर रणनीति बनाई गई तथा आंदोलनात्मक और संगठनात्मक नीति पर भी विचार-विमर्श हुआ। उपस्थित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं, फसलों के उचित दाम, बिजली, सिंचाई, गन्ना भुगतान और अन्य स्थानीय मुद्दों पर अपने-अपने सुझाव रखे। बैठक में मुख्य रूप से मोनू, मोहित, सिंधु, शक्ति सिंह, विक्की तेवतिया, रामधन सिसोला, ज्ञानेंद्र सरूरपुर, देवेंद्र सरूरपुर, सोरन प्रधान, अनुज धामा, विक्रांत समसपुर, प्रवीण धुपगढ़ी, नॉटी भूपगढ़ी, प्रतीक, आशा, विशाल खेड़ी, मोनू खेड़ी, मुस्तकीम भाई मवाना, सल्लू भाई मवाना, भगत सिंह मारकापुर, सोहित चौधरी, जीत खान, अंकित चौहान, शोभित चौहान सहित बड़ी संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष सोर्सिंग प्रधान ने कहा कि संगठन किसानों के हक और अधिकारों के लिए पूरी मजबूती से संघर्ष करता रहेगा। वहीं युवा जिला अध्यक्ष आकाश सिरोही ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर किसान हित में कार्य करने का आह्वान किया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
रामराज विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया
बहसुमा/ मेरठ।कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह के नेतृत्व में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों की जानकारी दी गई और उनका पालन करने की अपील की गई। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कोहरे के समय वाहन चलाते समय फॉग लाइट का प्रयोग अवश्य करें तथा आगे-पीछे सुरक्षित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि अपनी लेन में ही वाहन चलाएं और अनावश्यक ओवरटेक करने से बचें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन या किसी भी तरह से ध्यान भटकाने वाली गतिविधियों से दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने मोड़ पर वाहन मोड़ते समय इंडिकेटर के प्रयोग पर विशेष जोर दिया और कहा कि कोहरे में इंडिकेटर का सही इस्तेमाल दुर्घटनाओं को रोकने में सहायक होता है। कोहरा दृश्यता को काफी कम कर देता है, ऐसे में वाहन चालक पार्किंग लाइट, दोनों इंडिकेटर का उपयोग करते हुए सड़क के किनारे या डिवाइडर पर बने सफेद निशानों पर ध्यान केंद्रित कर सुरक्षित रूप से वाहन चलाएं। चौकी इंचार्ज ने वाहन के शीशे साफ रखने, नींद आने की स्थिति में या किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि यदि कोहरा अत्यधिक घना हो और वाहन चलाना असुरक्षित प्रतीत हो, तो बेहतर होगा कि सड़क से हटकर किसी सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं और कोहरा कम होने का इंतजार करें। अभियान के माध्यम से थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने प ने आमजन से सावधानी बरतने और सुरक्षित यात्रा करने की अपील की।
भारतीय गौ सेवा संघ में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनीं डॉ. रेखा सिरोही
बुलंदशहर। भारतीय गौ सेवा संघ की केंद्रीय मीटिंग में एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक निर्णय लेते हुए डॉ. रेखा सिरोही को महिला मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह जानकारी बुलंदशहर जनपद से संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल ने दी। उन्होंने बताया कि यह फैसला संगठन की नीतियों और कार्यशैली को नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा। केंद्रीय बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया यह निर्णय महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और गौ सेवा के कार्यों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। संघ पदाधिकारियों का मानना है कि डॉ. रेखा सिरोही के नेतृत्व में महिला मोर्चा संगठन की गतिविधियों को नई ऊर्जा और मजबूती प्रदान करेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल ने बताया कि डॉ. सिरोही लंबे समय से सामाजिक कार्यों, विशेषकर गौ संरक्षण एवं सेवा से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं। उनके अनुभव और कार्यकुशलता से संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर लाभ मिलेगा। नियुक्ति की घोषणा के बाद संघ के सदस्यों और समर्थकों में उत्साह का माहौल देखा गया। पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि महिला मोर्चा के माध्यम से गौ सेवा के साथ-साथ समाज में जागरूकता, प्रशिक्षण और सेवा कार्यों को और अधिक विस्तार मिलेगा।
ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जोड़ा गया ऐतिहासिक विरासत से
बहसूमा/मेरठ। डी मोनफोर अकादमी में विद्यार्थियों को देश की ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय की शिक्षिका मिस प्रिया चुग के निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का विषय “ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर बच्चों ने छुट्टियां कैसे बिताई” रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति रुचि जागृत करना तथा पर्यटन के महत्व को रेखांकित करना रहा। विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को रचनात्मक शैली में प्रस्तुत करते हुए बताया कि ऐतिहासिक स्थलों की यात्राएं न केवल ज्ञानवर्धक होती हैं, बल्कि इससे मनोरंजन के साथ-साथ सांस्कृतिक समझ भी विकसित होती है। सभी प्रतिभागियों की प्रविष्टियां ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की गईं। प्रतियोगिता में आराध्या, नवदीप और अमोल को विजेता घोषित किया गया। उनकी रचनाओं को विषय की स्पष्टता, मौलिक विचारों और प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से सराहा गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की सोच को रचनात्मक दिशा देती हैं और उन्हें हमारी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनती हैं। वहीं विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे ज्ञानवर्धक और रचनात्मक अवसर उपलब्ध कराना भी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि इस तरह की ऑनलाइन गतिविधियां बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने के साथ-साथ देश की अमूल्य विरासत के प्रति जागरूकता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कोहरे ने दी दस्तक, जनजीवन हुआ प्रभावित

बहसूमा/मेरठ। क्षेत्र में घना कोहरा दस्तक दे चुका है। स्थिति यह रही कि दिन के 11:00 बजे तक भी सामने कुछ साफ दिखाई नहीं दिया। अचानक बढ़े कोहरे के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आया। सड़कों पर चल रहे वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई, वहीं लोगों को दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे का असर पशु-पक्षियों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। ठंड और दृश्यता कम होने के कारण पक्षी दाना खोजने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को भी अपने पशुओं की देखभाल में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है। घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। दृश्यता कम होने से वाहन चालक धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें भी देखने को मिलीं। स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने वाहन चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोहरे के दौरान कम स्पीड में वाहन चलाएं, हेडलाइट व फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें। घने कोहरे के चलते क्षेत्र में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर का गांव मोड खुर्द के किसानो नहीं ढोल नगाड़ों और फूल मलाओ के साथ जबरदस्त स्वागत किया
जनपद /मेरठ /बहसुमा भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि एक पंचायत गांव मोड खुर्द इन्तजार प्रधान के आवास के आवास पर हुई भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर का गांव मोड खुर्द के किसानो नहीं ढोल नगाड़ों और फूल मलाओ के साथ जबरदस्त स्वागत किया गया। जिस समय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर अपनी गाडियो के काफिले के साथ रामराज पंहुचे तो वहां मौजूद युवा जिला अध्यक्ष अभिषेक चौधरी लगभग सैकडो कार ट्रैक्टर के काफिले के साथ मिले और उसके बाद गांव मोड खुर्द कि और रवाना हो गये गांव कि पंचायत मे किसानो ने भारी संख्या मे भाग लिया पंचायत मे उपस्थित किसानो के लिए आयोजककर्ता ने हलवा पुरी ओर सब्जी कि खाने कि व्यवस्था कि गयी थी पंचायत मे किसानो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर को अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया सबसे बडा मुद्दा पंचायत मे ये छाया रहा कि स्मार्ट मीटर बिजली विभाग द्वारा जबरदस्ती थौपे जा रहै है जबकि ये किसान हित मे नही है और अभी सरकार ने गन्ने पर 30 रू बढाया था लेकिन गन्ना सेटर पर जो किसान गन्ना ढाल रहै है उनसे मनचाहा बाढा काटा जा रहा है और बिजली विभाग किसानो बिजली के कनैशन और बिजली मुफ्त दी जाऐ और कुल 5000 रू ही कनंशन काट दिये जाते है जबकि बडे बडे उधोग पति पर करोडो बकाया भुगतान चलता है उनके कनशंन नही काटे जाते चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है लेकिन उसके बाद भी किसानो को अनदेखा किया जाता है और पंचायत मे इन्तजार को चौधरी संजीव तोमर जिला अध्यक्ष मेरठ नियुक्त किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सलाहकार ईन्दरजीत शांगवान राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी युवा पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष अकित गुर्जर युवा कार्यकारिणी प्रदेश प्रभारी हसीर कार्यकारिणी प्रदेश प्रभारी अजय त्यागी प्रदेश संगठन मंत्री पप्पी जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर निखिल चौधरी जिला महासचिव मेहरबान जिला सचिव फुरकान जिला सचिव शिराजू युवा जिला उपाध्यक्ष हनी बालियान आदि मौजूद रहै ।।
मेरठ में दवा व्यवसायियों का प्रदेश स्तरीय महासंगम, आंदोलन का ऐलान,कंपनियों की मनमानी और छापेमारी के नाम पर उत्पीड़न के खिलाफ आरसीडीए सख्त

मेरठ। रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (आरसीडीए) की प्रदेश स्तरीय बैठक, अधिवेशन एवं कार्यशाला का आयोजन 15 दिसंबर को मेरठ में किया गया। इस महासंगम में प्रदेश के 42 जनपदों से आए दवा व्यवसायियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में दवा व्यापार से जुड़ी जमीनी समस्याओं, कंपनियों की मनमानी, पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई और भविष्य की रणनीति पर गहन मंथन हु बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान समय में दवा कंपनियों की मनमानी चरम पर है। उन्होंने कहा कि “इतने वर्षों के अनुभव में पहली बार देखा जा रहा है कि कंपनियां थोक और फुटकर दवा व्यापारियों पर दबाव बनाकर नियमों के विपरीत फैसले थोप रही हैं।”प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सैनी ने बोरिंगम कंपनी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी ने नियमों के विरुद्ध थोक और फुटकर दवा विक्रेताओं का मार्जिन व कमीशन घटा दिया है। इसे तानाशाही करार देते हुए उन्होंने प्रदेशभर में बोरिंगम कंपनी के बहिष्कार (बायकॉट) का आह्वान किया। बैठक में प्रदेश वरिष्ठ मंत्री लालू मित्तल ने कोडीन सिरप और नारकोटिक दवाओं के नाम पर की जा रही छापेमारी को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। उन्होंने कहा कि देशभर में चल रही कार्रवाई के कारण ईमानदारी से दवा कारोबार करने वाले निर्दोष व्यापारी भयभीत हैं।उन्होंने स्पष्ट किया कि “प्रदेश का कोई भी जिम्मेदार दवा व्यवसायी न तो नकली दवाएं बेचता है और न ही नशे की दवाओं का अवैध कारोबार करता है। हम ड्रग एक्ट और कानून के तहत डॉक्टर के पर्चे पर ही दवाएं बेचते हैं।” लालू मित्तल ने आरोप लगाया कि कुछ गिने-चुने तथाकथित संगठनों से जुड़े लोग ही कोडीन सिरप का अवैध व्यापार कर उसे नेपाल और बांग्लादेश भेजते हैं, लेकिन उनकी वजह से पूरे दवा व्यापार समुदाय को शोषण और उत्पीड़न झेलना पड़ रहा है।उन्होंने छापेमारी के दौरान पुलिस के हस्तक्षेप को दवा व्यवसायियों की सामाजिक प्रतिष्ठा पर आघात बताया और कहा कि कई बार पुलिस बिना पूरी जानकारी के एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराएं लगा देती है। उन्होंने धारा 37 का उल्लेख करते हुए कहा कि यह धारा कोकीन, गांजा, स्मैक और हीरोइन जैसे नशीले पदार्थों के मामलों में लगती है, जिसमें न्यूनतम 10 साल की सजा और आजीवन कारावास तक का प्रावधान है, जबकि चिकित्सकीय उपयोग में आने वाली दवाओं पर इसका अंधाधुंध प्रयोग अनुचित है।उन्होंने ट्रामाडोल, अल्प्राजोलाम जैसी दवाओं का उदाहरण देते हुए बताया कि ये कैंसर, हृदय रोग, मानसिक अवसाद जैसी गंभीर बीमारियों में डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली आवश्यक दवाएं हैं। कार्यक्रम का संचालन, बैठक का एजेंडा, पिछली रिपोर्ट की समीक्षा, क्रियान्वयन और भविष्य की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रवीण बाजपेयी ने किया।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगले तीन माह में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन चलाया जाएगा। साथ ही मार्च के दूसरे या तीसरे सप्ताह में अगली प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।प्रत्येक जिले को निर्देश दिए गए कि आगामी तीन महीनों में कम से कम पांच जिलों का दौरा कर संगठन को मजबूत करने और अगली बैठक की तैयारी की जाए। इस अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल (मेरठ), महामंत्री राजेंद्र सैनी (कानपुर), कोषाध्यक्ष प्रवीण बाजपेयी (कानपुर), वरिष्ठ मंत्री लालू मित्तल (प्रयागराज), संगठन मंत्री पुनीत सिंघल (गाजीपुर) सहित कानपुर, गाजीपुर, जौनपुर, इटावा, मेरठ, बरेली, बाराबंकी, रायबरेली, वाराणसी, फतेहपुर, गाजियाबाद, नोएडा, गोरखपुर, लखनऊ और प्रयागराज से आए सैकड़ों दवा व्यवसायियों ने अपने सुझाव रखे।कार्यक्रम के अंत में मेरठ दवा व्यापार मंडल की पूरी टीम का अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। बैठक में संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया।
बहसुमा व्यापार मंडल नगर पंचायत पहुंचा विभिन्न समस्याओं को लेकर की गई चर्चा

बहसूमा/ मेरठ।बहसूमा व्यापार मंडल की समस्त कार्यकारिणी को अवगत कराया गया कि आज दिनांक 15 दिसंबर 2025, सोमवार को व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर पंचायत बहसूमा कार्यालय पहुँचा। इस दौरान नगर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर नगर पंचायत प्रशासन के साथ विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल द्वारा विशेष रूप से सर्दियों के मौसम को देखते हुए नगर में अलाव की समुचित व्यवस्था, कान्हा गौशाला की व्यवस्थाओं में सुधार, तथा नगर में बढ़ती बंदरों की समस्या के समाधान हेतु कर्मचारियों की तैनाती एवं बंदरों को पकड़ने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि इन समस्याओं से आमजन के साथ-साथ व्यापारियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, अतः इनका शीघ्र समाधान आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि व्यापार मंडल द्वारा दिनांक 1 दिसंबर 2025 को नगर पंचायत को इन विषयों को लेकर एक लिखित पत्र भी सौंपा गया था। उसी क्रम में आज पुनः संबंधित मुद्दों पर जानकारी ली गई। बैठक में विशेष रूप से कान्हा गौशाला से जुड़े कार्यों को अविलंब प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया, जिस पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो भी कार्य लंबित हैं, उन्हें दिनांक 16 दिसंबर 2025 से प्रारंभ कर दिया जाएगा। इस प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष श्री आशीष सिघल, वरिष्ठ महामंत्री श्री विपुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री नवनीत महेश्वरी, श्री विनीत गोयल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में व्यापार मंडल की ओर से नगर पंचायत प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया तथा आशा जताई गई कि सभी जनहितकारी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाए।
गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के उद्देश्य से भव्य भगवा रैली का आयोजन


बहसुमा।मेरठ।गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आज  14 दिसंबर 2025 को रामराज क्षेत्र में एक विशाल जनरैली का आयोजन किया गया। यह रैली बड़े उत्साह, अनुशासन और सामाजिक समरसता के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम का आयोजन प्रदीप भाई एवं अभी भाई के नेतृत्व में किया गया, जिसमें समाज के सभी वर्गों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली।

रैली रामराज से मालीपुर और विभिन्न मार्गो से होती हुई फिटकरी गौशाला तक संपन्न हुई गौ संरक्षण, गौ संवर्धन और गौ माता के सम्मान को लेकर जोरदार नारे लगाए गए। वक्ताओं ने कहा कि गौ माता भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा की आधारशिला हैं, अतः उन्हें राष्ट्र माता का सम्मान मिलना चाहिए। इस अवसर पर समाज के लोगों से गौ सेवा और संरक्षण के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया।

मुख्य रैली में दक्ष चौधरी, बबलू पंडित, अभिषेक ठाकुर, गौरव सिंह, विशाल राठी, गौरव राजपूत, बिट्टू चौहान, अक्षत चौधरी, अमित चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं शक्ति गौ सेवा टीम, रामराज के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

रैली के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही और आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
रामराज डीमोनफोर अकादमी मैं रविवार को ग्रेड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया
बहसूमा/ मेरठ।डी मोनफोर अकादमी में रविवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, वहीं कार्यक्रम में पहुंचे सभी दादा-दादियों का पुष्प भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों की मासूम अदाएं और आत्मविश्वास देखकर दादा-दादियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण यह रहा कि दादा-दादी भी बच्चों के साथ मंच पर आकर नृत्य करते नजर आए। उनका उत्साह और मुस्कान देखकर उपस्थित लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। बच्चों की प्रस्तुतियों ने दादा-दादी के महत्व और उनके अनुभवों को सुंदर ढंग से दर्शाया, जिसे देखकर कई दादा-दादी भावविभोर हो गए।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने कहा कि दादा-दादी परिवार की अमूल्य धरोहर होते हैं, जिनके संस्कार बच्चों के जीवन को दिशा देते हैं। विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा ने ऐसे आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने कहा कि दादा-दादी का अनुभव बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखता है।

अंत में सभी दादा-दादियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। ग्रैंड पेरेंट्स डे का यह आयोजन सभी के लिए यादगार और भावनात्मक अनुभव बनकर रहा। और आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम होते रहेंगे।