आदित्यपुर में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित ट्रेलर ने तीन को रौंदा, शिक्षक और चाचा-भतीजे की मौत
आदित्यपुर (सरायकेला-खरसावां): टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर बुधवार रात एक अनियंत्रित ट्रेलर ने भारी तबाही मचाई। टूल रूम के समीप हुई इस दिल दहला देने वाली घटना में तीन लोगों की जान चली गई।
![]()
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार ट्रेलर (NL 02 Q 7066) ने पहले एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद चालक चलती गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। बिना चालक के ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी तरफ चला गया और सामने से आ रही एक बुलेट को अपनी चपेट में ले लिया।
मृतकों की पहचान
इस हादसे ने दो परिवारों को कभी न भरने वाला जख्म दिया है:
नवीन पाल और अभिषेक पाल (चाचा-भतीजे): ये दोनों बुलेट (JH 05 BV 1386) पर सवार थे। वे बिष्टुपुर पार्वती घाट से एक परिजन की अंत्येष्टि में शामिल होकर घर लौट रहे थे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
राकेश राय (शिक्षक): स्कूटी (JH 05 DH 5095) सवार राकेश राय गदड़ा मध्य विद्यालय में शिक्षक थे। उनकी मौत इलाज के दौरान टीएमएच (TMH) अस्पताल में हुई।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
वाहन जब्त: पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रेलर को जब्त कर लिया है।
छापेमारी: थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि फरार चालक की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
जांच: पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि दुर्घटना के समय ट्रेलर की रफ्तार कितनी थी और चालक ने चलती गाड़ी क्यों छोड़ी।
हादसे के बाद टाटा-कांड्रा मार्ग पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग की है।










2 hours and 22 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k