एबीवीपी राष्ट्रहित, छात्रहित और समाजहित को केंद्र में रखकर कार्य करती है - डॉ संतोष अंश
एबीवीपी की राणा प्रताप कॉलेज की इकाई घोषित हुई, अनुभवी सिंह अध्यक्ष और आदित्य मिश्रा इकाई मंत्री चुने गये।
सुलतानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राणा प्रताप पी जी कालेज इकाई की घोषणा प्रान्त उपाध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी डॉ संतोष अंश ने किया। ईकाई के अध्यक्ष अध्यक्ष अनुभवी सिंह, इकाई मंत्री आदित्य मिश्रा, इकाई सह मंत्री खुशी सिंह, आदर्श मौर्या, आकृति सिंह, तुषार यादव, इकाई उपाध्यक्ष ज्योति मिश्रा, अंकित सिंह, आर्या मिश्रा, इकाई एसएफडी संयोजक अभिषेक कुमार, एसएफडी सह संयोजक आशीष यादव,अमितः मिश्रा, इकाई एसएसएस संयोजक प्रियम पाण्डेय सह संयोजक अनुपम वर्मा, वर्षा यादव, राष्ट्रीय कला मंच संयोजिका आर्चिता सिंह, सह संयोजिका भीम श्रद्धा, इकाई कार्यकारिणी सदस्य मानस श्रीवास्तव, श्रध्दा यादव, सौरभ, रानी, प्रीति है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. संतोष अंश ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो राष्ट्रहित, छात्रहित और समाजहित को केंद्र में रखकर कार्य करता है। एबीवीपी का उद्देश्य केवल संगठनात्मक विस्तार नहीं, बल्कि छात्रों में राष्ट्रनिर्माण की चेतना, अनुशासन, नेतृत्व और सेवा भाव का विकास करना है।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय इकाई छात्रों को सकारात्मक दिशा देने, शैक्षणिक परिवेश को सुदृढ़ बनाने तथा सामाजिक सरोकारों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता ‘ज्ञान, शील और एकता’ के मंत्र को आत्मसात कर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करता है।
डॉ.अंश ने नवगठित इकाई को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि यह इकाई छात्रहित के मुद्दों को मजबूती से उठाते हुए महाविद्यालय एवं समाज में रचनात्मक और राष्ट्रवादी गतिविधियों को गति प्रदान करेगी।
चुनाव प्रक्रिया के अवसर पर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, नगर अध्यक्षडॉ वीरेंद्र गुप्ता ,नगर मंत्री राज निश्रा, कार्यालय मंत्री शिखर पाठक, अलका मिश्रा के साथ नगर एवं कॉलेज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1