ऑपरेशन अमानत के तहत खोया हुआ पिट्ठू बैग यात्री को सुरक्षित किया गया सुपुर्द
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे“ऑपरेशन अमानत”के अन्तर्गत एक यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ पिट्ठू बैग सुरक्षित रूप से बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द किया गया। 15 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज हेल्पलाइन से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 20434 डाउन जम्मू मेल में फतेहपुर स्टेशन पर एक यात्री का बैग छूट गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल सूबेदारगंज के कांस्टेबल अशोक कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल ट्रेन की जाँच की और ट्रेन के जनरल कोच से एक पिट्ठू बैग बरामद किया। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता यात्री अजय कुमार को बैग मिलने की सूचना दी गई। दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को यात्री अजय कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सूबेदारगंज पर उपस्थित हुए जहां उन्होने अपने पिट्ठू बैग की पहचान की।बैग खोलकर जांच करने पर उसमें रखा सामान सही पाया गया।आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के पश्चात बैग यात्री को सुपुर्द कर दिया गया। पिट्ठू बैग एवं उसमें रखे सामान की अनुमानित कीमत लगभग ₹3,000 है।रेलवे सुरक्षा बल यात्रियो से अपील करता है कि किसी भी समस्या या खोए हुए सामान की सूचना तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर दे ताकि समय रहते सहायता प्रदान की जा सके।

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे“ऑपरेशन अमानत”के अन्तर्गत एक यात्री का ट्रेन में छूटा हुआ पिट्ठू बैग सुरक्षित रूप से बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द किया गया। 15 दिसम्बर 2025 को प्रयागराज हेल्पलाइन से सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 20434 डाउन जम्मू मेल में फतेहपुर स्टेशन पर एक यात्री का बैग छूट गया है। प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल सूबेदारगंज के कांस्टेबल अशोक कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल ट्रेन की जाँच की और ट्रेन के जनरल कोच से एक पिट्ठू बैग बरामद किया। इस सम्बन्ध में शिकायतकर्ता यात्री अजय कुमार को बैग मिलने की सूचना दी गई। दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को यात्री अजय कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सूबेदारगंज पर उपस्थित हुए जहां उन्होने अपने पिट्ठू बैग की पहचान की।बैग खोलकर जांच करने पर उसमें रखा सामान सही पाया गया।आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के पश्चात बैग यात्री को सुपुर्द कर दिया गया। पिट्ठू बैग एवं उसमें रखे सामान की अनुमानित कीमत लगभग ₹3,000 है।रेलवे सुरक्षा बल यात्रियो से अपील करता है कि किसी भी समस्या या खोए हुए सामान की सूचना तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर दे ताकि समय रहते सहायता प्रदान की जा सके।

संजय द्विवेदीप्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा समहन के नेशनल हाईवे 76 के मानस पेट्रोल पम्प के समीप जनपद बक्सर के ग्राम खैरही थाना सरैया के प्रिंस यादव पुत्र रमेश यादव उम्र लगभग 23 वर्ष ने रज्जू भैया यूनिवर्सिटी के लिए निकाला था।मानस पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही बाइक से जबरदस्त टक्कर होने पर बाइक सवार प्रिंस कि हादसे में गम्भीर चोटे आई जिसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मेजा रोड सुधीर कुमार पाण्डेय व उपनिरीक्षक ललन वर्मा ने जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जनपद प्रयागराज भेज दिया। सूचना पर पहुंचे परिवारजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।उत्तर मध्य रेलवे द्वारा सभी पेशन धारको के शिकायत के तत्काल निष्पादन किये जाने हेतु उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय सहित सभी मण्डलो यूनिटो प्रयागराज में दिनांक 15.12.2025 को पेंशन अदालत-2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है।मुख्यालय/उत्तर मध्य रेल प्रयागराज में पेंशन अदालत का आयोजन सहायक कार्मिक अधिकारी/मुख्यालय की उपस्थिति में किया गया।इस दौरान प्राप्त परिवादो के निष्पादन हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज के डायलिसिस यूनिट में रोगियों को सुरक्षित गुणवत्तापूर्ण एवं संक्रमण-मुक्त उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्टेरलाइजेशन मशीनो की गहन सफाई तकनीकी जांच तथा नियमित मेटेनेंस कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में मेजा विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा सोरांव में अंडरपास सिरसा मार्ग के लिए बनाया गया।इस अंडरपास में समाजसेवी शिवेश द्विवेदी ने डीआरएम प्रयागराज से बात कर अंडर पास में विद्युत व्यवस्था कराई गई थी।जिसमें अंडरपास में तीन ट्यूबलाइट व 6 स्ट्रीट लाइट लगाई गई थी।12 दिसम्बर की रात अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई।और 14 दिसम्बर को भी चोरो द्वारा दो स्ट्रीट लाइट चोरी कर लिया गया।जिससे आम लोगो को पुनःअंडरपास में अंधेरा कायम होता जा रहा है।समाज सेवी शिवेश द्विवेदी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र मेजा रोड पुलिस चौकी को दिया और चोरो के खिलाफ उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया।अंडर पास में अधेरे की वजह से पहले चोरी और चीन की भी होती थी।लेकिन जब से अण्डर पास में विद्युतीकरण होने पर चोरो का व्यापार खत्म हो गया था।परन्तु स्ट्रीट लाइट खोले जाने पर पुनःभेज घटनाएं होने की सम्भावना है।जिससे मेजा क्षेत्र वासियो चोरी की घटनाओ को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है।
समाज की सेवा ही सर्वोपरी - मुकेश द्विवेदी
Dec 16 2025, 19:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1