स्वास्थ्य समिति की बैठक में सख्त हुए डीएम, एचईओ व एआरओ को दी हिदायत, बीपीएम का काटा वेतन
![]()
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कार्यों में गम्भीरता लायें। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ें, बिना अनुमति के कोई भी मुख्यालय छोड़ता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाये तथा साफ-सफाई एवं लान्ड्री पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में बेडशीट कलर कोड के साथ ही बिछायी जायें। उन्होंने संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराया जाये। प्रसव के दौरान समस्त सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट समय से अपडेट करायी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ई कवच पोर्टल एवं आरसीएच पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य पूरी शुद्धता के साथ किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों एवं एआरओ को उनके दायित्वों के संबंध में अवगत कराते हुये निर्देश दिये कि प्रदत्त दायित्वों का पूरी गम्भीरता के साथ निर्वहन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वीएचएसएनडी दिवस व्यापक रूप से आयोजित किये जायें तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। सभी सत्रों का नियमानुसार सुपरवाईजरी विजिट भी सुनिश्चित किया जाये। जिला चिकित्सालय सीतापुर के हास्पिटल मैनेजर को निर्देशित किया कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाये। विकास खण्ड बेहटा में तैनात बीपीएम राहुल पाण्डेय का 15 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर कम किये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा इनका डेथ आडिट अवश्य कराते हुये रिपोर्ट प्रेषित की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले सीएचओ को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने टेलीकंसल्टेंसी में सुधार के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को सुचारू रूप से संचालित किया जाये। फैमिली प्लानिंग हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। एनआरसी में रेफरल बढ़ाये जाने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कम्युनिटी रेफरल को प्रोत्साहित करने हेतु आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का संवेदीकरण किया जाये। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेश कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।![]()


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के मोहल्ला बागवानी टोला स्थित जर्जर पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की टीम के द्वारा जांच की गई। शुक्रवार को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मिथिलेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश कुमार , उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई, सहायक अभियंता मुदस्सिर हुसैन, अवर अभियंता बाबूराम के द्वारा नगर के मोहल्ला बागवानी टोला स्थित जर्जर पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया।













9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
76.1k