स्वास्थ्य समिति की बैठक में सख्त हुए डीएम, एचईओ व एआरओ को दी हिदायत, बीपीएम का काटा वेतन


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने कार्यों में गम्भीरता लायें। उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अनुमति लेकर ही मुख्यालय छोड़ें, बिना अनुमति के कोई भी मुख्यालय छोड़ता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों की व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाये तथा साफ-सफाई एवं लान्ड्री पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में बेडशीट कलर कोड के साथ ही बिछायी जायें। उन्होंने संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराया जाये। प्रसव के दौरान समस्त सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि ड्यू लिस्ट समय से अपडेट करायी जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि ई कवच पोर्टल एवं आरसीएच पोर्टल पर डाटा फीडिंग का कार्य पूरी शुद्धता के साथ किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों एवं एआरओ को उनके दायित्वों के संबंध में अवगत कराते हुये निर्देश दिये कि प्रदत्त दायित्वों का पूरी गम्भीरता के साथ निर्वहन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि वीएचएसएनडी दिवस व्यापक रूप से आयोजित किये जायें तथा सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। सभी सत्रों का नियमानुसार सुपरवाईजरी विजिट भी सुनिश्चित किया जाये। जिला चिकित्सालय सीतापुर के हास्पिटल मैनेजर को निर्देशित किया कि चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में सुधार किया जाये। विकास खण्ड बेहटा में तैनात बीपीएम राहुल पाण्डेय का 15 दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर कम किये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा इनका डेथ आडिट अवश्य कराते हुये रिपोर्ट प्रेषित की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले सीएचओ को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने टेलीकंसल्टेंसी में सुधार के निर्देश भी दिये। ‎जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को सुचारू रूप से संचालित किया जाये। फैमिली प्लानिंग हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। एनआरसी में रेफरल बढ़ाये जाने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि कम्युनिटी रेफरल को प्रोत्साहित करने हेतु आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का संवेदीकरण किया जाये। ‎ ‎ बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुरेश कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सीएमओ ऑफिस का डीएम ने किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिलने पर डिप्टी सीएमओ व लिपिक का काटा वेतन

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डाक डिस्पैच कक्ष, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कक्ष, नोडल अधिकारी कक्ष, जिला सर्विलांस कक्ष, लेखा अनुभाग, उप मुख्य चिकित्साधिकारी कक्ष, प्रशासनिक अधिकारी कक्ष, मेडिकल अनुभाग कक्ष आदि को देखा। उन्होंने डाक डिस्पैच कक्ष में पहुंचकर डिस्पैच रजिस्टर, डाक रजिस्टर का अवलोकन करते हुये रजिस्टर में त्रुटियां मिलने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को सुधार के निर्देश दिये तथा लिपिक कमल हसन के अनुपस्थित होने पर आज का वेतन काटने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कक्ष में निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी डा0 विकास को  अनुपस्थित पाये जाने पर आज का वेतन काटने एवं स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये।
जिलाधिकारी ने संबंधित जेई को निर्देश दिये कि सप्ताह में एक दिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बैठें। मेडिकल अनुभाग कक्ष में रजिस्टर का अवलोकन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यालय छोड़ने वाले चिकित्सकों को मुख्यालय पर ही निवास करने हेतु कार्यालय आदेश जारी करें, आदेश का पालन न करने वाले चिकित्सकों पर अनुशासनिक कार्यवाही करें। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। लेखा अनुभाग के निरीक्षण के दौरान भुगतान संबंधी रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टर का भी अवलोकन किया एवं वर्तमान बजट की जानकारी ली। कैशबुक रजिस्टर में त्रुटि होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वयं भी रजिस्टरों का अवलोकन करें। रजिस्टर में त्रुटि मिलने पर लेखाकार मनीष कुमार को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम के निरीक्षण में सीएचसी में मिली कमियां, अधीक्षक, स्टाफ नर्सों व फेमिली काउंसलर पर हुई कार्यवाही

सीके सिंह,(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेउसा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी, लेबर रूम, एचआरपी रजिस्टर, कोल्ड चेन कक्ष, टीकाकरण काउंटर, एनबीएसयू वार्ड, केएमसी वार्ड आदि को देखा। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी से चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स, सफाई कर्मी की जानकारी ली। साफ-सफाई न होने, बेडशीट गंदी एवं बेडशीट कलर कोडिंग के अनुसार बिछी न होने पर नाराजगी व्यक्त की। गोल्डेन चेन कक्ष पहुंचकर रजिस्टर का अवलोकन किया।

टीकाकरण काउंटर देखते हुये टीकाकरण हेतु आयी महिला का टीकाकरण बुक देखी एवं महिला को दी गयी दवाओं को देखा।
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कर्मचारियों का ड्यूटी रजिस्टर बनाया जाये। हाई प्रेग्नेंसी रजिस्टर (एचआरपी) रजिस्टर में कमी होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये जल्द से जल्द सुधार के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

फैमिली काउंसलर ज्ञान देवी से वार्ता करते हुये रजिस्टर में कमी मिलने पर नोटिस जारी करने, स्टॉफ नर्स आकाशिता को चेतावनी पत्र, रजिस्टर में कमी होने पर स्टॉफ नर्स सीमा का 15 दिन का वेतन रोकने, रजिस्टर एवं अन्य कमियां मिलने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। जिलाधिकारी ने एनबीएसयू वार्ड के रजिस्टर का भी अवलोकन किया एवं रेफर किये गये मरीज से दूरभाष के माध्यम से वार्ता करते उनका हाल जाना। जेएसवाई वार्ड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से वार्ता करते हुये उन्हें दिये जाने वाले भोजन के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जर्जर पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की टीम ने की जांच
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के मोहल्ला बागवानी टोला स्थित जर्जर पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की टीम के द्वारा जांच की गई। शुक्रवार को अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मिथिलेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश कुमार , उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम, अधीक्षक डॉक्टर अरविंद बाजपेई, सहायक अभियंता मुदस्सिर हुसैन, अवर अभियंता बाबूराम के द्वारा नगर के मोहल्ला बागवानी टोला स्थित जर्जर पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, समाजसेवी हसीन अंसारी आदि उपस्थित थे। अधिशासी अभियंता मिथिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि जर्जर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शीघ्र ही ध्वस्ती करण कर  अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद के द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से भेंट कर इस जर्जर प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र पर महिला चिकित्सालय बनाए जाने की मांग की थी, जिस पर पहले भी जर्जर भवन की टीम के द्वारा जांच की गई थी। इस संबंध में उप जिलाधिकारी आकांक्षा गौतम ने बताया कि ने भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर अवैध कब्जे दारों को 3 दिन के अंदर भूमि खाली करने के लिए नोटिस दी जाएगी और स्वास्थ्य केंद्र की भूमि को खाली  कराया जाएगा। शुक्रवार को ही पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मुदस्सिर हुसैन व अवर अभियंता बाबूराम के द्वारा जर्जर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नाप जोख भी की गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीती देर रात अवैध रूप से संचालित  अस्पतालों पर छापामार कर की कारवाई ,अस्पतालों में नहीं मिले डॉक्टर


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)।  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीती देर रात अवैध रूप से संचालित  अस्पतालों पर छापामार कर की कारवाई अस्पतालों में नहीं मिले डॉक्टर । बृहस्पतिवार  रात  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉ अरविंद व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन संचालित वैलनेस हॉस्पिटल पर छापा मारा गया जहां पर एक मरीज प्रसव वाला पाया गया, जिसको डिस्चार्ज कर अस्पताल को बंद करने के लिए निर्देशित किया गया।


  हरगांव मार्ग स्थित वरदान हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की टीम को कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला व अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं मिला जिसको बंद कराकर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जनता हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया जहां पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला। इसी क्रम में श्री खाटू श्याम हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया जिसमें न तो पंजीकरण मिला और न ही कोई डॉक्टर मौजूद मिला, गैलेक्सी हॉस्पिटल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था व अस्पताल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था, मजाशाह चौराहा स्थित नहर कॉलोनी गेट के सामने संचालित अवैध रूप से एस एन हॉस्पिटल में भी कोई डॉक्टर मौजूद नहीं मिला बिना पंजीकरण अस्पताल संचालित पाया गया, ज्यादातर अस्पतालों में मरीज नहीं मिले। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अरविंद वाजपेई ने सभी अस्पताल संचालकों को जल्द से जल्द प्रपत्र प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने बताया कि लगभग आधा दर्जन अस्पतालों की जांच की गई है जिसमें किसी भी अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं मिले बिना पंजीकरण और मानक विभिन्न अस्पताल संचालित पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

शिक्षण कार्य में लापरवाही देख डीएम का चढ़ा पारा, प्रधानाचार्य सहित तीन शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि, खंड शिक्षा अधिकारी से किया स्पस्टीकरण तलब

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने विकास खण्ड परसेण्डी के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेदौरा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रसोई घर में बनने वाले मिड-डे-मिल में दिये जाने वाले मैन्यू की जानकारी लेते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि रसोई घर में कार्य करने वाले रसोइयों निर्धारित यूनीफार्म में ही कार्य करें। मिड-डे-मिल में बनाये जाने वाले भोजन की सामग्री का स्टॉक पूरे महीने भर का रखा जाये। जिलाधिकारी ने चावल, दाल की गुणवत्ता की जांच करते हुये प्रधान को निर्देशित किया कि चावल की गुणवत्ता ठीक की जाये तथा रसोई घर में बेहतर साफ-सफाई के साथ ही भोजन बनाया जाये।

जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित कक्षा-2, 5 व 6 में पहुंचकर बच्चों से वार्ता करते हुये बच्चों से कहा कि वह अपनी दैनिक दिनचर्या में साफ-सफाई पर विशेष ध्याय दें और मन लगाकर पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें। साथ ही जिलाधिकारी ने कक्षाओं के रजिस्टरों का अवलोकन भी किया। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह को शिक्षण कार्यों में लापरवाही एवं रजिस्टर अद्यतन न होने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। प्रधानाध्यापक पुष्पा रानी, शिक्षक दीप प्रकाश अग्रवाल, शिक्षिका अर्पणा को शिक्षण कार्यों में लापरवाही एवं रजिस्टर अद्यतन न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि विद्यालय परिसर में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही सभी शिक्षक फार्मल ड्रेस में ही शिक्षण कार्य करें तथा कक्षा कक्ष में बच्चों के पढ़नें वाले बैनर लगवाये जायें। जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र को भी देखा एवं प्रधान को निर्देश दिये कि उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रयोग करें एवं मानक के अनुसार ही कार्य कराया जाये। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

वीएचएसएनडी सत्र के निरीक्षण में मिली लापरवाही, दो एएनएम की सेवा समाप्ति, सचिव निलंबित, बीपीएम का वेतन काटा, आशा, आंगनबॉडी को नोटिस

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने वीएचएसएनडी दिवस के अवसर पर ग्राम सचिवालय बाड़ी, विकास खण्ड सिधौली का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एएनएम रंजू देवी की अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी करते हुये सेवा समाप्त करने, आशा एवं आंगनबाड़ी को नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। प्रभारी चिकित्साधिकारी से वार्ता करते हुये वीएचएसएनडी दिवस में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगायी।

जिलाधिकारी ने पंचायत भवन जटहा विकास खण्ड सिधौली पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी दिवस पर विलम्ब से आने पर एएनएम सोनी शुक्ला नोटिस जारी करते हुये सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये। पंचायत भवन को भी देखते हुये पंचायत सहायक से वार्ता की। पंचायत भवन में अव्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुये सचिव आरती यादव को निलम्बित करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। आंगनबाड़ी की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यों में सुधार के निर्देश दिये। ड्यू रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टर अद्यतन न होने पर बीपीएम राजू मौर्य को नोटिस जारी करते हुये 15 दिन का वेतन काटनें के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम का निरीक्षण जारी, लापरवाही मिलने पर बीपीएम, बैम व स्टाफ नर्सों पर की कार्यवाही

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमसण्डा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण कक्ष, पीएमसी वार्ड, मातृ सुरक्षा केन्द्र, लेबर रूम, औषधि कक्ष आदि को देखा। उन्होंने स्टाफ नर्स से वार्ता करते हुये प्रसव के समय प्रयोग होने वाले उपकरणों के बार में जानकारी ली। उन्होंने पीएमसी वार्ड में मरीजों से वार्ता करते हुये दिये जाने वाले भोजन, बेडशीट आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स की उपस्थिति की भी जानकारी ली। 

जिलाधिकारी ने बेडशीट कलर कोडिंग न होने एवं अन्य कमियों के दृष्टिगत बैम व बीपीएम का 15-15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कलर कोडिंग के अनुसार बेडशीट बिछायी जायें। मातृ सुरक्षा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही रेफर रजिस्टर, एचआरपी रजिस्टर एवं लेबर रूम रजिस्टर में कमी मिलने पर स्टाफ नर्स आराध्या एवं प्रतिभा को नोटिस जारी करने हेतु निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। रेफर की गयी हाई रिस्क प्रेग्नेंसी (एचआरपी) वाली महिलाओं से फोन पर वार्ता करते हुये उनको दिये गये उपचार एवं समस्याओं को बारे में जानकारी प्राप्त की।

 औषधि कक्ष में पहुंचकर एक्सपायरी रजिस्टर का अवलोकन करने के साथ ही दवाओं की जानकारी लेते फार्मासिस्ट को निर्देश दिये औषधि कक्ष में बेहतर साफ-सफाई बनाये रखें। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि शासन की मंशानुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा अवस्थापना सुविधाओं में सुधार किया जाये। सभी स्थलों पर सफाई का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने टीबी कक्ष में मरीजों की जानकारी ली।

अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस रवि कुमार कमांडेंट 11वीं पीएसी थे।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरविंद मोहन वरिष्ठ फ़ौजदारी वकील थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वागत गीत, मोटू पटलू, जंक फूड, सेव टाइगर, स्कूल नहीं जाना,ट्राइबल , मराठी गीत, दांडी अधिनियम, रतन टाटा, पैरालंपिक, जोकर, महिला सशक्तिकरण, अंग्रेज़ी स्किट - मौलिक अधिकारों की , तमिल,गुजराती डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर भाविका अवस्थी, अल्फिशा, अवनी वर्मा ,हुमैरा, मनरूप कौर के द्वारा गया गया स्वागत गीत अतिथि महोदय आए सबके मन भाए शुभ स्वागतम स्वागतम की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस मौके पर बच्चों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविका और सूर्यांश ने किया।

स्कूल के निदेशक बीरेंद्र पुरी, हरिनाम सिंह व निशिथ गोयल ने आगुंतको का स्वागत किया ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के निदेशक हर्ष पुरी, श्रीमती अदिति टंडन, श्रीमती पूनम गोयल, प्रिंसिपल श्रीमती कमल शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी अभिभावकों व उपस्थित सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए भारी संख्या में पहुंचे लोग

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अवध गंगा फिल्म के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शनिवार को रामलीला मैदान पर की गई, फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। समर संग्राम फिल्म में शनिवार को श्री रामलीला मैदान पर फिल्म की नायिका मधु सिंह राजपूत व फिल्म के नायक संग्राम सिंह जो की एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में है उन्होंने नायिका की कार खराब हो जाने पर उसे अपने वाहन से कॉलेज छोड़ने की शूटिंग की।  

एक अन्य सीन में श्री रामलीला मैदान स्थित मंदिर पर घर से बिछड़ गई दुखियारी मां व उसके द्वारा लोगों से भीख मांगने व मंदिर पुजारी द्वारा उसे शरण दिए जाने के दृश्यों के भावपूर्ण मंचन की शूटिंग की गई। इस मौके पर भोजपुरी फिल्म अभिनेता संग्राम सिंह ने बताया कि, समर संग्राम फिल्म अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसमें एक्शन रोमांस कॉमेडी का मिश्रण सिने दर्शकों को काफी पसंद आएगा फिल्म की अधिकांश शूटिंग लहरपुर क्षेत्र में की जा रही है जिसमें स्थानीय लोगों को भी फिल्म में काम करने का मौका दिया जा रहा है।