जानसठ ब्लॉक के गांव रेहड़वा में मनरेगा कार्यों में चल रहा फर्जीवाड़ा
रामराज/ मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत रेहडवा में मनरेगा कार्यों में बड़े फर्जीवाड़े के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान, अमरदीप चौहान सचिव संजय कुमार और मनरेगा मैट निरभाण पर गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में किसी भी प्रकार का विकास कार्य धरातल पर नहीं हो रहा है। शिकायतकर्ताओं ने कहा की सरकार को बदनाम कर सरकार को चूना लगा रहे हैं परविंदर चौहान, जसवीर चौहान, मोनू चौहान,कल्लू चौहान, सुमित पाल चौहान और विशाल चौहान ने बताया कि मनरेगा योजनाओं के तहत कागजों में कार्य दिखाकर फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है, जबकि मौके पर कोई काम नहीं किया जाता।
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे गांव के लोगों में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मनरेगा का बजट सिर्फ कागजी कामों में खर्च दिखाकर हड़प लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव की गलियों, खड़ंजों, सफाई व्यवस्था एवं अन्य विकास कार्यों की हालत जस की तस बनी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही शासन-प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही नहीं की गई, तो वे बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने मांग की कि ग्राम पंचायत में हुए सभी मनरेगा कार्यों की मौके पर जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
11 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k