बिल्थरा रोड के जायसवाल धर्मशाला में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज की जयंती
बलिया जनपद के बिल्थरा रोड स्थित जायसवाल धर्मशाला में मंगलवार को कलचुरी वंश, कलवार, कलार, कलाल एवं जायसवाल समाज के आराध्य देव, भगवान विष्णु के 24वें अवतार राजराजेश्वर भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज का प्राकट्य दिवस अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद मधुलाला ने की, जबकि जायसवाल समाज के अध्यक्ष रतन लाल जायसवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन सुनील कुमार टिंकू ने बड़े ही प्रभावी ढंग से किया।
कार्यक्रम के दौरान समाज के युवाओं और वक्ताओं ने भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के जीवन, पराक्रम, नीति, धर्म और मर्यादा पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं में राजेश जी,अंकुर जायसवाल, रवि जायसवाल, किशन, आशीष, अमन , विशाल , गुलाब चन्द भोलू सन्नी,आदि ने अपने-अपने संबोधन में कुलगुरु के जीवन से प्रेरणा लेने और समाज में एकता, अनुशासन तथा प्रगति का संदेश दिया। नगर पंचायत व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रशांत मंटू ने कहा कि “भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी के आदर्श आज भी समाज के मार्गदर्शक हैं। हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलकर समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए।”वहीं राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े विनोद कुमार पप्पू ने अपने संबोधन में कहा कि “आज जायसवाल समाज के लोग राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में कई समाजसेवी उम्मीदवार समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं। ऐसे में हर व्यक्ति को अपने समाज के प्रतिनिधियों को सहयोग और प्रोत्साहन देना चाहिए। ”पूरे कार्यक्रम का माहौल भक्ति और उत्साह से भरा रहा। अंत में प्रसाद वितरण के साथ भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज की जयघोष से धर्मशाला गूंज उठी। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और अपने आराध्य देव के प्रति आस्था प्रकट की।
8 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1