मथुरा में वकीलों के चैंबर पर बुलडोजर चलना दुर्भाग्यपूर्ण --राकेश शरण मिश्र
(मुख्यमंत्री से मुआवजा और  चैंबर जल्द से जल्द देने की किया अपील)

दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कारवाई हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सोनभद्र। भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में बीते शनिवार को  जिला प्रशासन मथुरा के आदेश पर जनपद मथुरा की पुलिस की मौजूदगी में वकीलों का चैंबर तोड़े जाने पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष उपकास के प्रांतीय महामंत्री एवं प्रत्याशी बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश राकेश शरण मिश्र ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश सरकार का तानाशाही रवैया करार दिया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने इस घटना पर दुःख और आक्रोश व्यक्त करते हुए प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि जहां प्रदेश का अधिवक्ता देश व प्रदेश में न्याय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग करने के लिए और समाज के शोषित पीड़ित वर्ग को अपने कानूनी ज्ञान और बुद्धिमता से उन्हें न्याय दिलवाने के लिए रात दिन एक किए हो  वहां बिना किसी पूर्व सूचना या कानूनी नोटिस के बुलडोजर चलवाकर अधिवक्ताओं का चैंबर तोड़ा जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और अत्यंत निंदनीय है और इस पीड़ादायक कारवाई की तीव्र निंदा करता हूं। इस मुद्दे पर श्री मिश्र ने माननीय मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग करते हुए अपील किया है कि जल्द से जल्द जिन जिन अधिवक्ताओं का चैंबर तोड़ा गया है उनको प्रदेश सरकार से उचित मुआवजा और पक्का चैंबर दिलवाने का कष्ट करें एवं चैंबर तोड़ने में शामिल अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने का कष्ट करें अन्यथा मथुरा सहित  प्रदेश के अधिवक्ताओं को इस हेतु प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी।
विवाहिता के पिता ने पति समेत पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का दर्ज कराया मुकदमा

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के बंजारी कलां गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ में फांसी लगाकर विवाहिता की मौत के मामले में विवाहिता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार शाम को पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।हलिया थाना क्षेत्र के पवांरी खुर्द गांव निवासी मृतका उर्मिला के पिता रामदत्त पाल ने पति सहित पांच लोगों पर दहेज को लेकर बेटी को प्रताड़ित कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

दी गई तहरीर में मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि बेटी उर्मिला देवी की चार वर्ष पूर्व शादी किया था।पति जोगेंदर पाल, ससुर राजा पाल,सास ननकी देवी,देवर अजय पाल, जेठानी उर्मिला दहेज की मांग को लेकर बेटी को अक्सर प्रताड़ित करते थे।आरोप लगाया कि बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया।इस संबंध में कार्यवाहक थानाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित पांच के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
धर्मांन्तरण के आरोप में महिला-पुरुष सहित दस गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले की देहात कोतवाली पुलिस ने धर्मांन्तरण कराए जाने के मामले महिलाओं सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से धार्मिक पुस्तक इत्यादि बरामद किया है। बताते चलें कि 14 दिसंबर 2025 को वादी आनन्द दूबे पुत्र रामेश्वर दूबे निवासी कुरकुठिया थाना कोतवाली देहात द्वारा नामजद लोगों के विरूद्ध धर्म विशेष का प्रचार करने के बहाने गांव के भोले-भाले लोगों को पैसा इत्यादि का प्रलोभन व लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी।

जिस पर जांच कर कार्यवाही करते हुए सोमवार को पुलिस टीम ने कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खरहरा चर्च के पास से सभी को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 4 धार्मिक पुस्तक बाइबिल, 10 कॉपी किताब, 3 स्मार्ट मोबाइल फोन व 1 की-पैड मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में भोला पटेल पुत्र जयशंकर निवासी तिलवां थाना रेवतीपुर थाना गाजीपुर (हालपता पादरी ग्राम खरहरा चर्च), कृष्णकान्त तिवारी पुत्र स्वर्गीय सीताराम तिवारी निवासी बढ़ौली थाना कोतवाली, अगनू प्रसाद पुत्र विश्राम निवासी लेढू,  माया पटेल (पादरी की पत्नी) पत्नी भोलानाथ पटेल निवासिनी खरहरा, फूलपत्ती पत्नी गौतम निवासिनी जसोवर पहाड़ी खरहरा, सुशीला देवी पत्नी संतोष निवासिनी किरतारतारा, हीरावती देवी पत्नी भगवान निवासिनी खरहरा, रेनू पत्नी प्रदीप तिवारी निवासिनी बढ़ौली, लक्ष्मी पत्नी बब्बू निवासिनी किरतारतारा एवं साधना पत्नी राजेन्द्र निवासिनी विश्वनाथपुर शामिल रहे हैं‌।
Mirzapur: बिना विवाह के फर्जी खाते में दिलाये गये हितलाभ योजना का लाभ
भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद भी कार्रवाई से कतरा रहे हैं अधिकारी

श्रम विभाग मीरजापुर के भ्रष्टाचार की फाईलों पर कब हटेगी धूल की परतें



मीरजापुर। श्रम विभाग मीरजापुर में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला ज़ोर पकड़ा जा रहा है। सोमवार को श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में किए गए लाखों के भ्रष्टाचार घोटाले में संलिप्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं बिचौलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मीरजापुर के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने जिलाधिकारी पंकज कुमार गंगवार को पत्रक सौंपा है। जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि श्रम विभाग मीरजापुर कार्यालय से कुछ असंगठित गिरोह, बिचौलिए द्वारा अपने निजी लाभ के लिए दुरभिसंधि कर निर्माण श्रमिको, मजदूरों एवं सीधे-साधे लोगों को लुभावना प्रस्ताव देकर अपने जाल में फसातें हैं। फंसाने के बाद उनके बैंक खाते, आधार कार्ड व व्यक्तिगत दस्तावेज लेकर उनका दुरूपयोग करते हुए जान बूझकर कूटरचित दस्तावेज जैसे, बिना शिशु के जन्मे, सरकारी अस्पताल का जन्म प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर नकल तथा बिना प्रसव के ही सरकारी अस्पताल का प्रसव प्रमाण पत्र सहित आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों का फर्जी सत्यापन एवं प्रमाण पत्र तैयार कर कराकर निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित, श्रम विभाग की योजनाएं मसलन, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना तथा पुत्री विवाह अनुदान योजना में लाभ दिलाया गया है, जो बिना श्रम विभाग के जांचकर्ता, सत्यापन अधिकारी से सांठ-गांठ किए संभव प्रतीत नहीं होता।

उदाहरण के तौर पर बताया गया है कि कार्यालय उप श्रमायुक्त, उप्र, मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी सोनभद्र पंकज सिंह राणा की रिपोर्ट  कार्यालय आदेश पत्र संख्या 992-98 एमआर. पिप भ.नि., (जांच) - 2024 01 मई 2024 संलग्न है, रिपोर्ट के अनुसार 12 आवेदनों की जांच में सभी 12 फर्जी पाये गये जिसमें कूट रचित कागजाज के आधार पर 11 के खाते में फर्जी लाभ लिये दिये गये थे। जांचकर्ता अधिकारी, उप श्रमायुक्त राणा ने भी अपने जांच, आदेश में उक्त लाभार्थियों तथा कूट रचित दस्तावेज तैयार करने वाले अज्ञात के विरूद्ध तत्कालिन भादवि की धारा-120 बी, 192, 197, 420, 464, 467, 468 तथा 471 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराये जाने का आदेश तत्कालिन सहायक श्रमायुक्त मीरजापुर सुविज्ञ सिंह को दिया था, जो शायद इसलिए नहीं कराया गया कि विभाग के लोग बुरी तरह फंस सकतें हैं।हालांकि इस प्रकरण में आदेश उपरान्त श्रम विभाग मीरजापुर द्वारा 10 खातेदारों के नाम से रूपए. 05'14,416- की वसूली की कार्यवाही की गयी है।

इस प्रकरण में गोपालपुर के ग्राम प्रधान व जांच अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी का भी जिक्र किया गया है। जांच रिपोर्ट में यह अपने आप में स्पष्ट है कि गोपालपुर, विंध्याचल प्रकरण में लाभ गलत तरीके से लिए गये थे जिसमें जांच अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने अपने पद का दुरूपयोग किया है।

*बिना विवाह के बांट दिया हितलाभ योजना*

उक्त अधिकारी ने अपने स्थलीय जांच में फर्जी आवेदन गीता देवी पत्नी भजन निषाद में जानबुझकर रेनु गुप्ता को भजन निषाद की पुत्री माना और निजी लाभ देखते हुए अपने स्थलीय जांच रिपोर्ट में सत्यापन कर कन्या विवाह सहायता योजना का हितलाम बैंक खाते में भेजने की संस्तुती की, जबकि वास्तव में आवेदक को रेनु नाम की कोई पुत्री है ही नहीं तथा जांच के समय भजन निषाद की सबसे बड़ी पुत्री की आयु लगभग 14 वर्ष थी अर्थात बिना विवाह के फर्जी खाते में हितलाभ दिलाये गये। मज़े कि बात है कि सत्यापन कर्ता, जांच अधिकारी कौशलेन्द्र कुमार सिंह ने ज्यादातर मामले की स्थलीय जांच की है बावजूद इसके लाभ देने की संस्तुति की।

गौरतलब हो कि इस संबंध में श्रम विभाग की सचिव, बोर्ड श्रीमती पूजा यादव उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, लखनऊ ने 10 सितंबर 2025 को मीरजापुर में कार्यरत विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलीभगत कर कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से लाभ लिए जाने सम्बन्धी शिकायती प्रकरणों की जांच के सम्बन्ध में व अन्य में अपर, उप श्रमायुक्त वाराणसी क्षेत्र, धर्मेन्द्र कुमार सिंह के 05 जून 2025 के जांच रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मामले में 9 सदस्यीय टीम गठित की थी।

उक्त जांच रिपोर्ट के अनुसार 105 आवेदनों की जांच की गयी थी जिसमें, 90 आवेदन फर्जी पाये गये, कि रिपोर्ट श्रम आयुक्त उप्र कार्यालय कानपुर को तथा वहीं से यूपीबीओसी बोर्ड को प्रस्तुत की गयी। इस रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि 90 आवेदको के खाते में फर्जी तरीके से हितलाभ की धनराशि भेजे गये हैं।

*फर्जी दस्तावेज लगाकर लिया गया लाभ*

विश्वसनीय जानकारी मिली है कि कुछ को छोड़कर अनेक आवेदनों में बिचौलियों की मदद से कूटरचित दस्तावेज, जिसमें सरकारी अस्पताल का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, फर्जी परिवार रजिस्टर नकल, फर्जी प्रसव प्रमाण पत्र सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जारी की जाने वाली सत्यापन एवं प्रमाण पत्र आदि भी फर्जी लगाकर मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना का लाभ बैंक खाते में लिया, दिलाया गया है, जो एक संगीन अपराध है। इस प्रकार कूटरचित दस्तावेत के चलते निर्माण श्रमिकों के लिए सरकार द्वारा संचालित करोड़ो रूपये के बोर्ड के बजट जो श्रमिकों के खुन पसीने के कमाई की है को मिर्जापुर श्रम विभाग द्वारा बंदरबॉट कर दिया गया है जो पात्र निर्माण श्रमिकों के साथ घोर अन्याय है।

  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना मीरजापुर के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि श्रम विभाग में कूटरचित सरकारी दस्तावेज का दुरूपयोग कर सरकारी योजना में धनलाभ लेने व दिलाने वाले जैसे गंभीर मामले को देखते हुए सर्व प्रथम प्राथमिकी दर्ज कर मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराकर ज्ञात-अज्ञात अधिकारी, कर्मचारी एवं बिचौलिए व दोषी आवेदको के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध व वैद्यानिक कार्यवाही करने का आदेश देने की महति कृपा करें।
Mirzapur: एसपी की साख पर लगा रहे बट्टा,  देहात कोतवाली पुलिस की अजब-गजब चर्चा
पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान


मीरजापुर। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के चिन्दलिख दुबेपुर में खेत की मेड़ विवाद (कहासुनी) से लेकर मारपीट तक के मामले में की गई एक तरफा कार्यवाही के चलते मीरजापुर की देहात कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है, जिसके बाद पुलिस की विश्वसनीयता एक बार फिर संदेह के घेरे में है। बता दें कि देहात कोतवाली पुलिस ने एक घटना की चार दिन बाद दूसरे पक्ष से तहरीर लेकर पीड़ित पक्ष पर ही एक तरफा कार्यवाही करते हुए चलानी कार्यवाही कर दी है, जिसके बाद से प्रथम पीड़ित पक्ष सदमे में हैं।

घटना बीते माह जुलाई का है, जब खेत में काम करते समय दो सगे भाई  गौरीशंकर और रमाशंकर मेड़ सीधी करने को लेकर आपस में उलझ गए थे। खेत का मामला घर आने पर बच्चों के कारण बढ़ गया और विवाद के दौरान धक्का- मुक्की की घटना होने की चर्चा है। घटना को लेकर एक पक्ष रितेश व अरविंद पुत्र रामाशंकर ने बताया कि उन्होंने अगले ही दिन घटना से संबंधित सूचना थाने में तहरीर देकर की थी, जिसका साक्ष्य उनके पास सुरक्षित है और घटना में कोई कार्यवाही नहीं की गई। जबकि दूसरे पक्ष प्रशान्त कुमार द्वारा उसी प्रकरण में चार दिन बाद 18 जुलाई को दी गई शिकायती प्रार्थना पत्र पर देहात कोतवाली पुलिस ने बिना सत्यता की जांच किए प्राथमिक कार्यवाही ही नहीं बल्कि मामले को और आगे बढ़ा दिया जो शांति व्यवस्था के लिए खतरनाक ही कहां जाएगा है।

इस मामले में पुलिसिया एक पक्षीय कार्रवाई का असर यह हुआ है कि आज दोनों पक्षों में सुलह समझौते की जगह रंजीश ने ले ली है। दोनों पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध पुलिस और न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिए हैं। वहीं जिले के ही पड़री थाना क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भेड़ पालक से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर पुलिस पैसे (खर्चा बरचा) मांग रही है का आरोप है।  वर्तमान पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा कड़क मिज़ाज और चुस्त पुलिसिंग व्यवस्था के लिए चर्चित हैं, लेकिन शायद उनके अधीनस्थ पुलिस अधिकारी की मंशा आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है।

नतीजा यह है कि इलाकाई पुलिस और विवेचक सूचनाओं को छुपाते हुए महज फोटो खींच कर एक पक्षीय और मनमाफ़िक रिपोर्ट लगाकर विवादों को बढ़ाने में सहायक साबित हो रहें हैं।
खुटहनिया ग्राम पंचायत में कोषाध्यक्ष के आवास पर हुई ग्राम समूह की बैठक, 16 दिसंबर को खुलेगा तेजस्वी किसान मार्ट

सोनभद्र। खुटहनिया ग्राम पंचायत में कोषाध्यक्ष के आवास पर ग्राम समूह की एक वृहद बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाना, स्थानीय उत्पादों को बाजार से जोड़ना तथा ग्रामीण आजीविका को मजबूती प्रदान करना रहा। बैठक में सर्वसम्मति से यह घोषणा की गई कि लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह के नेतृत्व में तेजस्वी किसान मार्ट का औपचारिक शुभारंभ 16 दिसंबर को किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता प्रियंका देवी ने की, जबकि संचालन आराधना मौर्या (कोषाध्यक्ष) द्वारा किया गया। बैठक में सचिव अनीता देवी, समूह सखी सीता देवी सहित समूह की सभी महिला सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

बैठक में ब्लॉक प्रबंधक जगदीश कुमार, ई. प्रकाश पाण्डेय (तेजस्वी संगठन न्यास) तथा संतोष कुमार (पंचायत मित्र) की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट ग्रामीण महिलाओं एवं किसानों के उत्पादों को स्थायी बाजार उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा।

इस अवसर पर उजागर प्रेरणा संकुल संघ (सरंगा क्लस्टर) की भी सहभागिता रही। संकुल संघ की अध्यक्ष गीता देवी एवं कोषाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने तेजस्वी किसान मार्ट को महिला स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक मजबूती के लिए उपयोगी पहल बताया।

बैठक में जानकारी दी गई कि तेजस्वी किसान मार्ट के माध्यम से महिला स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय किसानों द्वारा उत्पादित कृषि उत्पाद, खाद्य प्रसंस्कृत सामग्री, हस्तनिर्मित वस्तुएं एवं अन्य स्थानीय उत्पादों की सीधी बिक्री की जाएगी। इससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त होगी, उत्पादकों को उनके उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

लक्ष्मी गणेश आजीविका महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष प्रियंका देवी, सचिव अनीता देवी, कोषाध्यक्ष आराधना मौर्या सहित सभी सदस्य — खुशबू देवी, श्वेता तिवारी, सरिता, अंजना कुमारी, रेशमा देवी, सविता देवी एवं प्रिया — ने एकजुट होकर तेजस्वी किसान मार्ट को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 16 दिसंबर को होने वाले शुभारंभ कार्यक्रम को जनभागीदारी के साथ भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे ग्रामीण विकास, महिला आत्मनिर्भरता एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।
Mirzapur:बुलेट बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, चालक की हुई मौत सवार गंभीर रूप से घायल
मीरजापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के बीरपुर मार्ग अहुगी कला गांव स्थित अदवा नहर में शुक्रवार की देर रात्रि में बुलेट बाइक से अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से  चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस सेवा वाहन 108 पर दिया। मौके पर पहुँचे एम्बुलेंस कर्मियों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए जंहा पर चिकित्सक ने बुलेट चालक को मृत घोषित कर आवश्यक कार्रवाई के लिए मेमो पुलिस को भेज दिया है। मृतक की शशि बाला ने तहरीर देकर कहा है कि दावत से वापस आते समय लावारिस मवेशी बचाने में नहर में गिरने से पुत्र की मौत हो गयी है। पुलिस  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही गंभीर रूप से घायल को ट्रामा सेंटर मिर्ज़ापुर के लिए रेफर कर दिया है । बुलेट बाइक चालक के परिजनों में अचानक इस घटना से कोहराम मच गया है । थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव निवासी अभिराज पाण्डेय का 24 वर्षीय पुत्र ऋतिक पाण्डेय उर्फ़ शुभम पाण्डेय अपने साथी गांव 25 वर्षीय वीरेंद्र के साथ अपने बुलेट से बीरपुर की तरफ से अपने घर की तरफ लौट रहे थे की जैसे ही बीरपुर अहुगी कला गांव के अदवा नहर के पास पहुँचे की बुलेट अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई जिससे बुलेट चालक ऋतिक पाण्डेय उर्फ़ शुभम पाण्डेय की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि बुलेट सवार वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस सेवा वाहन 108 पर दिया मौके पर पहुँचे एम्बुलेंस सेवा वाहन के ईएमटी संतोष भारतीय व पायलट प्रवीण पाल ने दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आए जंहा पर चिकित्सक विमल कुमार ने शुभम पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस को मेमो भेज दिया है वही वीरेंद्र की हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर मिर्ज़ापुर के लिए रेफर कर दिया है सूचना मिलने पर मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने घटना की जांच पड़ताल किया है मृत बुलेट चालक के परिजनों में कोहराम मच गया है मृत युवक अविवाहित व दो भाइयों में छोटा था । इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया की बुलेट अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से बुलेट चालक की मौत हो गई है जबकि दूसरा सवार युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
कोटार धाम पूसी तेरस पर लगने वाला मेला 5 दिन शेष

अदवा नदी का रपटा व सड़के गड्ढे में तब्दील, नंगे पांव गुजरेंगे भक्त


हलिया, मिर्जापुर।स्थानीय विकासखंड के प्रसिद्ध कोटार शिव धाम पर पूसी तेरस पर लगने वाला  मेला 5 दिन शेष है धाम तक पहुचने के लिये अदवा नदी में बना रपटा छतिग्रस्त है वहीं सड़के गड्ढे में तब्दील हो गई है। ऊबड़ खाबड़ सड़क पर नंगे पांव भक्तों को गुजरना पड़ेगा। हलिया के कोटर धाम शिव तथा माता पार्वती के प्रांगण में अदवा नदी मध्य टीले पर विराजमान शिव तथा माता पार्वती के धाम में  पूसी तेरस पर 17 तथा 18 दिसंबर को दो दिवसीय लगने वाला मेला नजदीक है। लेकिन प्रशासनिक तौर पर अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

भक्तों के जाने आने के लिए दो मार्ग हैं  हलिया ड्रमंडगंज मार्ग से कोटारनाथ धाम 5 किलोमीटर वहीं हलिया नहर से सोठिया गांव होते हुए कोटार धाम पहुचने के लिए 6  किलोमीटर का मार्ग है। इसी मार्ग से भक्त भगवान भोले के धाम में पहुंचकर लाखों भक्त दर्शन पूजन किया करते हैं। क्षेत्रीय भक्तों के अलावा दूर दराज के भक्त पहुंचते हैं लेकिन सड़के ऊबड़ खाबड़ एवं गड्ढे में तब्दील होने के कारण भक्तों को नंगे पांव गुजरने में कठिनाई होगी। इस संबंध में मंदिर पुजारी शिवराम गिरी व जय राम गिरि ने बताया कि पूसी तेरस पर लगने वाला मेला 17 तथा 18 दिसंबर को होगा जहां पर लाखों भक्त दर्शन पूजन कर मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे।
Mirzapur : पुलिस और गौ-तस्करों की मुठभेड़ में गौतस्कर घायल, दो थानों की पुलिस फोर्स ने की घेराबंदी


मीरजापुर‌। उत्तर प्रदेश की मिर्ज़ापुर पुलिस की तड़के हुईं गौ-तस्करों से मुठभेड़ में एक को घायल होना बताया गया है। नरायनपुर व अदलहाट थाना पुलिस के साथ भोर में शेरपुर गांव के पास हुए मुठभेड़ में एक गौ-तस्कर घायल हो गया, जबकि गाय एवं बैल से भरी एक डीसीएम को बरामद कर लिया गया है‌ घायल पशु तस्कर को जिला अस्पताल भेज कर मौके से डीसीएम में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध के लिए ले जाए जा रहे 37 बरामद गोवंश को गौशाला को सुपूर्द किया गया है। पुलिस टीम ने पशु तस्कर से प्रयुक्त अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

*पशु तस्कर रीवा (मध्यप्रदेश) से जा रहें थें बिहार*

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना अदलहाट पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी। 11/12 दिसंबर 2025 की रात्रि में थाना अदलहाट पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक डीसीएम पर गोवंश लादकर रीवा (मध्यप्रदेश) से बिहार ले जाया जा रहा है। अदलहाट पुलिस थाना टीम द्वारा डीसीएम का पीछा किया गया तो शेरपुर तिराहे के पास डीसीएम को खड़ी कर दो पशु तस्कर डीसीएम से नीचे उतरकर गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किये, परन्तु पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें एक गो-तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा गो-तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार अफजाल अहमद 40 वर्ष पुत्र साबिर अली निवासी मुरादपुर थाना सिधौंली जनपद हापुड़ को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार गौ तस्कर के पास से घटना में प्रयुक्त 1 अवैध तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस 315 बोर तथा मौके से डीसीएम वाहन संख्याः UP37BT4013 में क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाए जा रहे 37 राशि गोवंश बरामद किया गया है। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं गिरफ्तारी, बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अदलहाट पर मुकदमा पंजीकृत कर  अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
Mirzapur : भेड़ चोरों के गैंग का ग्रामीणों से हुआ सामना, ग्रामीणों ने वाहन सहित 11 चोरों को बनाया बंधक

संतोष देव गिरि, मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में मड़िहान थाना क्षेत्र के सुखनई गांव में ग्रामीणों ने पीकअप गाड़ी से भेड़ चोरी करने पहुंचे चोरों को मौके से पकड़कर बंधक बना लिया, जबकि ग्रामीणों की भीड़ देख दो बाइक सवार चोर फरार हो लिए। दूसरी ओर

सूचना होने पर पहुंची पुलिस से ख़फ़ा हुए ग्रामीणों का बिगड़ा मिजाज और चोरों को बचाने की आशंका से आक्रोशित हुए ग्रामीणों को समझाने के लिए आस-पास की पुलिस फोर्स को बुला लिया गया। बताते चलें कि

मड़िहान थाना क्षेत्र के दाढ़ीराम गांव में बुद्धवार की देर रात चरवाहों के साथ ग्रामीणों ने घेरा बंदी कर भेड़ चोरी कर रहे एक दर्जन चोरों को वाहन सहित पकड़ा। गुरुवार की सुबह सात बजे मौके पर मड़िहान पुलिस पहुंची। परंतु उच्च अधिकारियों के आने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे हैं। गांव में भेड़ चोरी करने पहुंचे गैंग को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ा, जबकि कई बदमाश जो दो बाइक पर सवार होकर आए थे फरार हो जाने में सफल बताएं जा रहें हैं।

ग़ौरतलब हो कि, बीते 24 घंटे पहले मिर्ज़ापुर लालगंज कोतवाली क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तेंदुवा कला गांव में गिरोह ने 47 भेड़ें चोरी कर ली थीं, जिससे गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गरीब पशुपालन भेड़-बकरी से लेकर अन्य मवेशियों की सुरक्षा की खातिर रतजगा करने को विवश हैं। जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार पशु चोरी की बढ़ती जा रही वारदातों से परेशान ग्रामीणों ने रात पहरा बढ़ा दिया था। इसी बीच मड़िहान थाना क्षेत्र के सुखनई गांव में देर रात गांव के बाहर संदिग्ध आवाजें और हरकतें देख ग्रामीणों ने तुरंत एक-दूसरे को सूचना दी। फिर क्या था देखते ही देखते ग्रामीणों ने कई दिशाओं से घेराबंदी कर दी और जैसे ही चोरों ने भेड़ें लादनी शुरू कीं, ग्रामीणों ने उनपर धावा बोल दिया। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक कुछ चोरों को मौके पर ही हो पकड़ लिया गया, जबकि बाकी के साथी बाइक से जंगल की तरफ भागने में सफल रहे।

ग्रामीणों ने मौके से 11 भेड़ चोरों के साथ ही UP 65 GT 7747 नंबर की पिकअप गाड़ी को भी पकड़ लिया, जिसे भेड़ें लादने के लिए तैयार किया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए लोगों से पूछताछ शुरू की।

ग्रामीणों का आरोप रहा है कि इलाके में पिछली बार भी कई बार भेड़ चोरी हुई, पर चोरों पर लगाम नहीं लग पाया। ग्रामीणों ने हाल में पकड़े गए आरोपियों का गैंग कनेक्शन उजागर करने की मांग की है।

--ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार हुआ सिपाही--

बार-बार हो रही भेंड़ चोरी का खुलासा न होने पर पुलिस की निष्क्रियता से अजीज आकर ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया। भीड़ ने चोरों की पिटाई करते समय बिना वर्दी मौके पर पहुंची पुलिस के एक जवान जितेंद्र यादव की भी कुटाई कर दिए। मौके पर अधिकारियों के साथ मड़िहान, पड़री, चुनार तथा अन्य थानों की पुलिस पहुंचकर आरोपियों को हिरासत में ले ली है वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी सहित भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात किया गया है।

-जिले में सक्रिय है पशु चोरों का गैंग, लग्ज़री वाहनों से करते हैं चोरी-

बता दें कि लालगंज, हलिया से लगाय मड़िहान थाना क्षेत्र में बकरी और भेड़ चोरी की पूर्व में कई वारदात हो चुकी है, ज़्यादातर मामलों का आज तक खुलासा नहीं हो सका है। लग्ज़री वाहनों से भेड़-बकरी चोरी की वारदात को चोर अंजाम देते हुए आएं हैं, जिले में सक्रिय है भेड़-बकरी चोरों का गिरोह चिकन दुकानों से अन्य उपयोग में लेने की जताई जाती रही है आशंका। कहा जा रहा है कि चोर गैंग के लोग दिन में रेकी रात में वारदात को अंजाम देते हैं।