डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर चालक घायल भाई की मौत डंपर चालक फरार
फर्रुखाबाद। के थाना अमृतपुर के अंतर्गत ग्राम अमैयापुर पश्चिमी निवासी रामशरण राजपूत का बेटा राधेश्याम राजपूत अपने भाई नीरज राजपूत के साथ 13 दिसंबर को रूपापुर चीनी मिल को अपने ट्रैक्टर से गनना लेकर घर से गया था रास्ते में ट्राली का पहिया फट गया देर शाम तक टायर बदलकर रूपापुर के लिए चला जैसे ही इनका ट्रैक्टर इटावा बरेली हाईवे पर डबरी तिराहा ब राम गंगापुल के बीच पहुंचा पीछे से आ रहे ।
ट्रक संख्या RJ 05 GB6766(डंपर )चालक ने समय ट्राली में टक्कर मार दी जिससे ट्राली पलट गई और ट्रैक्टर लटक गया जिससे ट्रैक्टर चालक ब उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय फर्रुखाबाद भेजा जहां डॉक्टरों ने नीरज (24 )को मृत घोषित कर दिया बेटे की मौत की जानकारी जब मां तारावती व अन्य परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया मां का रो रो कर बुरा हाल था मृतक के भाई शिशुपाल द्वारा बताया कि प्रेमचंद्र,प्रेमवीर,देव सिंह ,शिवांशु भाइयों में मृतक नीरज पांचवें नंबर का था वह 14 दिसंबर को TA एग्रीकल्चर की परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था उसे क्या पता था। कि परीक्षा में शामिल होने से पहले मौत हो जाएगी।
राजेपुर उपनिरीक्षक आशुतोष कुमार ने लोहिया पहुंचकर मृतक नीरज राजपूत के शब का पंचनामा भरकर शव को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया। लोगों में चर्चा है कि इटावा बरेली मैनपुरी फर्रुखाबाद में मार्ग दुर्घटना में अधिकतर मौते डंपर चालकों की लापरवाही के चलते हुई हैं। इन डंपर चालकों पर प्रशासन को नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए।
7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k