पंकज चौधरी निर्विरोध बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी सहित कई दिग्गज बने प्रस्तावक
पंकज चौधरी निर्विरोध बने यूपी भाजपा अध्यक्ष, सीएम योगी सहित कई दिग्गज बने प्रस्तावक

  संजीव सिंह बलिया!लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया के तहत केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को नामांकन की अंतिम समय-सीमा दोपहर 3 बजे तक थी, लेकिन तय समय तक पंकज चौधरी के अलावा किसी अन्य नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया। इसके चलते उनका निर्विरोध चुना जाना तय हो गया है, हालांकि औपचारिक घोषणा अभी बाकी है। पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके प्रस्तावक बने। उनके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ईरानी, प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, सुरेश खन्ना और बेबी रानी मौर्य ने भी प्रस्तावक के रूप में समर्थन दिया। पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश की महाराजगंज लोकसभा सीट से सात बार सांसद चुने जा चुके हैं। वर्तमान में वे केंद्र सरकार में वित्त राज्य मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। उनका जन्म 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर में हुआ था। कुर्मी समुदाय से आने वाले पंकज चौधरी का परिवार भी राजनीतिक पृष्ठभूमि से जुड़ा रहा है। उनकी माता उज्ज्वल चौधरी महाराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, संगठनात्मक अनुभव और लंबे राजनीतिक सफर को देखते हुए पंकज चौधरी का निर्विरोध चयन भाजपा की रणनीतिक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। औपचारिक घोषणा के बाद उनके कार्यभार संभालने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी के सान्निध्य में बैरिया भाजपा पूर्व विधायक की मुलाकात: फसल क्षति, कटान रोकथाम और शिक्षामित्रों की समस्याओं पर ठोस आश्वासन
संजीव सिंह बलिया। आज माननीय मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के पावन सान्निध्य में शेर-ए-द्वाबा बलिया के बैरिया भाजपा पूर्व विधायक एवं  शिक्षक सुरेंद्र नाथ सिंह जी को रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र की जनसमस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया।मोथा चक्रवात एवं अतिवृष्टि से जनपद बलिया में हुई भारी फसल क्षति को गंभीरता से लेते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी ने आग्रह पर पुनः अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण जनपद में शीघ्र सर्वे पूर्ण कराकर पीड़ित किसानों को तत्काल भुगतान सुनिश्चित किया जाए।साथ ही, विधानसभा बैरिया क्षेत्र में वर्षों से विकराल बनी कटान समस्या पर भी चर्चा हुई। गोपाल नगर, शिवाल मठिया, उदई छपरा, दुबे छपरा, चक्की नौरंगा एवं भुवाल छपरा में कटान-रोधी कार्य शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन मिला।अंत में  सुरेंद्र नाथ सिंह जी उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों की पीड़ा रखते हुए हाथ जोड़कर निवेदन किया गया- “महाराज जी, शिक्षामित्र आज भी आपसे आस लगाए दीन-हीन भाव से आपकी ओर देख रहे हैं।” इस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने आग्रह को स्वीकार करते हुए आश्वस्त किया- “बहुत जल्दी करूंगा, और संतोषजनक वृद्धि करूंगा।”
मुख्यमंत्री योगी जी का शिक्षामित्रों के लिए हृदयस्पर्शी संदेश:
“शिक्षामित्रों की पुकार सुन ली गई है। बहुत जल्द संतोषजनक व्यवस्था करूंगा, उनकी सेवा को सम्मान दूंगा और   मानदेय वृद्धि सुनिश्चित करूंगा। सबका साथ, सबका विकास!”
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर एआरपी के 65 पदों की लिखित परीक्षा, 43 अभ्यर्थी सफल माइक्रो टीचिंग के लिए क्वालीफाई
संजीव सिंह बलिया। मुख्य विकास अधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में 08 दिसंबर 2025 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में एआरपी के रिक्त 65 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा में पंजीकृत 68 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 50 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा के बाद नामित समिति ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर 20% मूल्यांकन का वैधता परीक्षण (VALIDATION) किया और परीक्षाफल तैयार किया।बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लिखित परीक्षा में कुल 43 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 07 अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण रहे। मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदन पर सफल अभ्यर्थी 15 दिसंबर 2025 को विकास भवन बलिया पर प्रातः 10 बजे माइक्रो टीचिंग में भाग लेंगे। माइक्रो टीचिंग में सफल अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र होंगे।
14 वें बैच का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण संपन्न
संजीव सिंह बलिया!जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित किए जा रहे एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के 14 वें बैच का प्रशिक्षण जो कि दिनांक 8 .12.2025 से संचालित था कल दिनांक 12 .12.2025 को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित इस प्रशिक्षण में शिक्षक विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने आप को समृद्ध करते हुए कुशलता में प्रवीण हो रहे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों की क्षमता संवर्धन की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावकारी संकलन का एक नवीन प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में गणित एवं भाषा शिक्षण, पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल ,अनुभवत्मक शिक्षक आकलन ,कला एवं संगीत, क्राफ्ट एवं पपेट्री ,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान आदि विषयों को समाहित करने का प्रयास किया गया है ।प्रत्येक बैच में गतिविधियों के समावेश के माध्यम से सत्र के उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति की जा रही है साथ ही साथ शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में उपयोगी गतिविधियों को क्रमबद्ध रूप से सिखाया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण के नोडल डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के प्रभारी रवि रंजन खरे द्वारा शिक्षकों को आनंददाई माहौल में पूर्ण मनोयोग से सभी सत्रों का लाभकारी एवं गुणवत्ता युक्त परिवेश उत्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैं। प्रत्येक बैच की भांति इस बैच में भी समय से प्रतिभाग,अभिव्यक्ति कौशल तथा लगनशीलता हेतु पुरस्कृत किए जाने के परंपरा के अंतर्गत विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कठौरा के अशोक कुमार यादव तथा प्राथमिक विद्यालय वरहुंचा के उदित नारायण ,शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय एकडेखाँ की कामिनी वर्मा, प्राथमिक विद्यालय अमडरिया की कीर्ति गिरी प्राथमिक विद्यालय एकौनी की फरहत जहां ,शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय आसमान थोथा के अक्षय कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय अघैला रेवती के अंकित कुमार सिंह, रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर 3 की संजू कनौजिया ,प्राथमिक विद्यालय सरयाँ की खुशबू यादव, नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जजौली के शशिकांत सिंह ,प्राथमिक विद्यालय चक के यशवंत कुमार चौहान, रेवती शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरपुर के अमोद कुमार गुप्ता , रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंडितपुरा के विवेक चौधरी प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर पांच के सौम्या गुप्ता, गड़वार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही के शशि कला पटेल, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सराय भारती के चंदना कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय रिप्लेपुर रसड़ा की पुष्पा कुशवाहा ,रेवती शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर की अखिलेश कुमार का नाम शामिल रहा। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता गण डॉ जितेंद्र गुप्ता ,अविनाश सिंह, किरण सिंह ,डॉक्टर अशफाक ,देवेंद्र सिंह ,राम प्रकाश ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,राम यश योगी ,भानु प्रताप सिंह,जानू राम तथा पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र ,संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी की तेरहवीं श्राद्ध पर हार्दिक श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया!  नगरा ब्लॉक में स्थित रघुनाथपुर के समाजसेवी एवं चर्चित ठेकेदार, अत्यंत श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी के तेरहवीं श्राद्ध एवं ब्रम्हभोज कार्यक्रम में उनकी स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनकी सेवा भावना, करुणा और समर्पण की छवि हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उनकी आत्मा को परम शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति हो, ऐसी हम सभी की हार्दिक प्रार्थना है। उनके उत्तम कर्म और आदर्श हमारे बीच अमर रहेंगे।उनके निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे भरना असंभव है। इस मौके पर अशोक सिंह,प्रदीप सिंह, अरुण सिंह गुड्डू,विनय सिंह,अभिषेक सिंह प्रिंस, चंदन सिंह, दीपक सिंह,बादल सिंह,अखिलेश सिंह, गौरव,छोटे, बड़े सहित परिवार के लोग तथा कई  क्षेत्रीय  गणमान्य व गावं के लोग  उपस्थित रहे!  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को यह कठिन घड़ी सहन करने की शक्ति दे।श्री रमेश बहादुर सिंह जी को हमारी सादर श्रद्धांजलि।
श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी की तेरहवीं श्राद्ध पर हार्दिक श्रद्धांजलि
संजीव सिंह बलिया!  नगरा ब्लॉक में स्थित रघुनाथपुर के समाजसेवी एवं चर्चित ठेकेदार, अत्यंत श्रद्धेय श्री रमेश बहादुर सिंह जी के तेरहवीं श्राद्ध एवं ब्रम्हभोज कार्यक्रम में उनकी स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनकी सेवा भावना, करुणा और समर्पण की छवि हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। उनकी आत्मा को परम शांति एवं मोक्ष की प्राप्ति हो, ऐसी हम सभी की हार्दिक प्रार्थना है। उनके उत्तम कर्म और आदर्श हमारे बीच अमर रहेंगे।उनके निधन से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे भरना असंभव है। इस मौके पर अशोक सिंह,प्रदीप सिंह, अरुण सिंह गुड्डू,विनय सिंह,अभिषेक सिंह प्रिंस,बादल सिंह,अखिलेश सिंह, गौरव,छोटे, बड़े सहित परिवार के लोग तथा कई  क्षेत्रीय  गणमान्य व गावं के लोग  उपस्थित रहे!  ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार को यह कठिन घड़ी सहन करने की शक्ति दे।श्री रमेश बहादुर सिंह जी को हमारी सादर श्रद्धांजलि।
उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए बच्चों की रही अधिकतम उपस्थिति
संजीव सिंह बलिया!बेसिक शिक्षा विभाग, ब्लॉक नगरा, जनपद बलिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में आज कक्षा 6, 7 एवं 8 के बच्चों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिसम्बर 2025 के तहत गृह शिल्प विषय की परीक्षा प्रारंभ हुई। परीक्षा में बच्चों की उपस्थिति अधिकतम रही, जिससे विद्यालय प्रशासन प्रसन्न है।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी ने बताया कि बच्चों का पाठ्यक्रम पूर्ण हो चुका है और वे पूरी मनोयोग से परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा।खंड शिक्षा अधिकारी, नगरा, राम प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है कि परीक्षा पूरी तरह से शुचिता के साथ आयोजित हो और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरी पारदर्शिता से किया जाए, जिससे परीक्षा की विश्वसनीयता बनी रहे।इस प्रकार विद्यालय में सुव्यवस्थित एवं अनुशासित माहौल में परीक्षा सफलता पूर्वक चल रही है। इस मौके पर विद्यालय के स्टाफ रामकृष्ण मौर्य, रामप्रताप  गौतम, सोनू सिंह, प्रमिला देवी, सहित सभी शिक्षक रहे मौजूद!
भक्ति भाव से बोले ‘भो’, भोलेनाथ दे देते हैं वरदान : डॉ. रागिनी - डॉ. रागिनी मिश्रा ने श्रीमद्भागवत कथा में सुनाया महादेव की सरलता का संदेश
संजीव सिंह बलिया।नगरा:भोलेनाथ की भक्ति में डूबे बहोरापुर के ग्रामीण - लकड़ी की लकड़ी के घर्षण से अग्नि देव बालक स्वरूप यज्ञशाला में कराया गया उत्पन्न पिपरा पट्टी बहोरापुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार की संध्या भक्ति रस में डूबी रही। कथा मंच पर जैसे ही मानस मंदाकिनी रागिनी सरस्वती (डॉ. रागिनी मिश्रा) ने कथा प्रवचन का शुभारंभ किया, वैसे ही श्रोता भावविभोर हो उठे। उनके मधुर स्वर, सधी हुई वाणी और शास्त्रीय शैली में किए गए भावपूर्ण व्याख्यान ने पूरे वातावरण को अलौकिक बना दिया। डॉ. रागिनी ने भगवान शंकर की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भोलेनाथ केवल देवों के देव नहीं, बल्कि सभी जीवों के हितैषी हैं। उन्होंने कहा कि भगवान शिव इतने दयालु हैं कि यदि कोई भक्त सच्चे हृदय से ‘भो’ शब्द तक कह दे, तो वे तुरंत कृपा कर देते हैं। उनका स्वभाव सरल, सुलभ और निष्कपट है। वे भक्त के भाव से बंध जाते हैं, न कि उसकी वाणी या वैभव से। कथावाचक ने पुराणों और दार्शनिक ग्रंथों के उदाहरणों द्वारा शिव की उदारता और त्यागमयी वृत्ति को व्याख्यायित किया। उन्होंने कहा कि शिव परिवार का प्रत्येक अंश—माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी—मानव जीवन के कर्तव्य, तप और समर्पण के प्रतीक हैं। भक्ति और ज्ञान का संगम कराते हुए उन्होंने श्रोताओं को संदेश दिया कि शिव केवल पूजन के देव नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला हैं। जो व्यक्ति क्षमाशील, त्यागी और निष्कपट है, उसमें स्वयं शिव का वास होता है। डॉ. रागिनी की सजीव कथा शैली, उनके भावपूर्ण गायन और शास्त्रीय प्रस्तुति ने श्रोताओं को देर रात तक मंत्रमुग्ध रखा। प्रातःकाल यज्ञशाला में पूजन हुआ। उसके पश्चात बुढ़वा शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यज्ञशाला के मध्य रितेश मिश्रा जी महाराज ने अरणी मंथन का कार्यक्रम कराया। आचार्य विवेक शुक्ल नव्यव्याकरणचार्य एवं उनके सहयोगी ब्राह्मण द्वारा विधि पूर्वक मंत्रोचार के बीच पूरे गांव के समक्ष लकड़ी से लकड़ी के घर्षण से अग्नि देव बालक स्वरूप यज्ञशाला में उत्पन्न कराया गया। इस दौरान पूरे गांव के लोगों में भक्ति और उत्साह देखने को मिला।
फूड अड्डा फैमिली रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन, एसबीआई शाखा प्रबंधक दीपक सिंह ने किया शुभारंभ
संजीव सिंह बलिया!आज  नगर पंचायत नगरा में  स्थानीय स्तर पर फास्ट फूड फैमिली रेस्टोरेंट "फूड अड्डा" का भव्य उद्घाटन एक विशेष समारोह के तहत संपन्न हुआ। इसके  प्रोपराइटर सद्दाम हुसैन  के देखरेख में आज नगरा थाने के ठीक सामने समारोह में एसबीआई शाखा प्रबंधक श्री दीपक सिंह ने उद्घाटन किया, जिनके सान्निध्य में यह आयोजन हुआ।इस शुभ अवसर पर मोहम्मद जाबेर, असलम, अहमद, मोहम्मद शहबान मेमोरियल के चेयरमैन मोहम्मद इमरान, ओसामा इश्तियाक, फैजान रिजवान, पूर्व प्रधान मोहम्मद रिजवान सहित स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं समाज के महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहे। सभी ने इस नए खाद्य स्थल की सफलता और विकास के लिए शुभकामनाएं दीं।फूड अड्डा रेस्टोरेंट अपनी विविध प्रकार की स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण फास्ट फूड सेवा के लिए जाना जाएगा, जो परिवार के सभी सदस्यों के लिए एक बेहतर खानपान अनुभव प्रदान करेगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की आपात बैठक संपन्न
संजीव सिंह बलिया, 7 दिसम्बर 2025 (रविवार)।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद बलिया की एक महत्वपूर्ण आपात बैठक आज जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के शिक्षकों से जुड़े अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि संघ द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार, शिक्षकों की समस्याओं—विशेषकर स्थानांतरण, पदोन्नति, लंबित वेतनमान और सेवा से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण विषयों—पर राज्य स्तर पर प्रभावी कार्रवाई की आवश्यकता है। संघ ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को शासन स्तर तक मजबूती से पहुँचाने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है। इसी क्रम में जिला इकाई ने प्रस्ताव पारित कर उच्चाधिकारियों को सुझाव भेजने का निर्णय लिया। बैठक में संगठन को मजबूती देने और आगामी सदस्यता अभियान को प्रभावी रूप से चलाने पर भी जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि “शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संगठन सदैव तत्पर है और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा।” संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों—जिला महामंत्री राजीव रंजन सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता ,जयप्रकाश दुबे, अंजनी सिंह सहित अन्य सदस्यों ने बैठक में एक स्वर में शिक्षकों के अधिकारों और मांगों को लेकर एकजुटता व्यक्त की। बैठक का समापन आभार ज्ञापन के साथ हुआ।