14 वें बैच का पांच दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण संपन्न
संजीव सिंह बलिया!जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर आयोजित किए जा रहे एकीकृत संपूर्ण प्रशिक्षण के 14 वें बैच का प्रशिक्षण जो कि दिनांक 8 .12.2025 से संचालित था कल दिनांक 12 .12.2025 को संपन्न हो गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक मनीष कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में संचालित इस प्रशिक्षण में शिक्षक विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने आप को समृद्ध करते हुए कुशलता में प्रवीण हो रहे हैं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापन कर रहे शिक्षकों की क्षमता संवर्धन की दृष्टि से इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विषयों तथा बिंदुओं के प्रभावकारी संकलन का एक नवीन प्रयास किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में गणित एवं भाषा शिक्षण, पर्यावरण शिक्षा, नैतिक शिक्षा, जीवन कौशल ,अनुभवत्मक शिक्षक आकलन ,कला एवं संगीत, क्राफ्ट एवं पपेट्री ,समावेशी शिक्षा, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, स्वास्थ्य के लिए खेल के योगदान आदि विषयों को समाहित करने का प्रयास किया गया है ।प्रत्येक बैच में गतिविधियों के समावेश के माध्यम से सत्र के उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति की जा रही है साथ ही साथ शिक्षकों के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यवहार में वांछनीय परिवर्तन लाने में उपयोगी गतिविधियों को क्रमबद्ध रूप से सिखाया जा रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शिक्षक शिक्षा प्रशिक्षण के नोडल डॉक्टर मृत्युंजय सिंह तथा इस प्रशिक्षण के प्रभारी रवि रंजन खरे द्वारा शिक्षकों को आनंददाई माहौल में पूर्ण मनोयोग से सभी सत्रों का लाभकारी एवं गुणवत्ता युक्त परिवेश उत्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैं। प्रत्येक बैच की भांति इस बैच में भी समय से प्रतिभाग,अभिव्यक्ति कौशल तथा लगनशीलता हेतु पुरस्कृत किए जाने के परंपरा के अंतर्गत विभिन्न शिक्षा क्षेत्र के शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय कठौरा के अशोक कुमार यादव तथा प्राथमिक विद्यालय वरहुंचा के उदित नारायण ,शिक्षा क्षेत्र गड़वार के प्राथमिक विद्यालय एकडेखाँ की कामिनी वर्मा, प्राथमिक विद्यालय अमडरिया की कीर्ति गिरी प्राथमिक विद्यालय एकौनी की फरहत जहां ,शिक्षा क्षेत्र रेवती के प्राथमिक विद्यालय आसमान थोथा के अक्षय कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय अघैला रेवती के अंकित कुमार सिंह, रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर 3 की संजू कनौजिया ,प्राथमिक विद्यालय सरयाँ की खुशबू यादव, नवानगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय जजौली के शशिकांत सिंह ,प्राथमिक विद्यालय चक के यशवंत कुमार चौहान, रेवती शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय हरपुर के अमोद कुमार गुप्ता , रसड़ा शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंडितपुरा के विवेक चौधरी प्राथमिक विद्यालय रसड़ा नंबर पांच के सौम्या गुप्ता, गड़वार शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बगही के शशि कला पटेल, कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय सराय भारती के चंदना कुशवाहा, प्राथमिक विद्यालय रिप्लेपुर रसड़ा की पुष्पा कुशवाहा ,रेवती शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय आसमानपुर की अखिलेश कुमार का नाम शामिल रहा। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता गण डॉ जितेंद्र गुप्ता ,अविनाश सिंह, किरण सिंह ,डॉक्टर अशफाक ,देवेंद्र सिंह ,राम प्रकाश ,डॉक्टर शाइस्ता अंजुम ,राम यश योगी ,भानु प्रताप सिंह,जानू राम तथा पूर्व एकेडमिक पर्सन डॉ शशि भूषण मिश्र ,संतोष कुमार एवं शिक्षक चंदन कुमार मिश्रा द्वारा पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
59.3k