*भारत को सिर्फ पढ़े नहीं जीएं, भारत को सिर्फ जाने नहीं अपनाएं,भारत को सिर्फ समझे नहीं जुड़े -डॉ. संतोष अंश*
(भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन- छात्र अभिनंदन कार्यक्रम, मेधावियों का हुआ सम्मान ) सुलतानपुर,भारत विकास परिषद, कुशभवनपुर शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल ओम नगर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ संतोष कुमार सिंह अंश ,परिषद के अध्यक्ष रविकांत अग्रहरि,निवर्तमान अध्यक्ष आलोक कानोड़िया और विघालय के प्रबंधक प्रमोद पाण्डेय प्रधानाचार्य एस एस मिश्रा, संस्कार संयोजक बृजेश बरनवाल , दादा धनंजय मुखर्जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण एवं राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. संतोष अंश ने मुख्य अतिथि के रूप में विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने भारत के इतिहास, संस्कृति, वीरता और वैज्ञानिकता को आत्मसात करने की अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी। भारत को जानो प्रतियोगिता केवल ज्ञान की परीक्षा नहीं है। यह पहचान की परीक्षा, संस्कारों की यात्रा,और राष्ट्र-चेतना के निर्माण का माध्यम है। आज जब पूरी दुनिया में भारत तेजी से उभर रहा है, तब हमारे युवाओं का अपने देश की सभ्यता, विरासत, वैज्ञानिक उपलब्धियों, स्वतंत्रता सेनानियों, राष्ट्र-पुरुषों और संस्कृति से परिचित होना अत्यंत आवश्यक है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल तथ्य याद करवाना नहीं, बल्कि यह जागृति पैदा करना है कि जिस देश में हम रहते हैं, उसे जानना, समझना और गौरव से अपनाना हर भारतीय का कर्तव्य है। आज के विद्यार्थी ही वह पीढ़ी हैं जो भारत को 2047 में विकसित राष्ट्र के रूप में आगे ले जाएगी। हमारी जितनी ज्यादा भारत-भावना होगी, उतना ही मजबूत हमारा भविष्य होगा। विद्यार्थी तभी ऊँचा उड़ता है, जब शिक्षक उसके पंखों को दिशा देते हैं। भारत को सिर्फ पढ़ें नहीं, जीएँ। भारत को सिर्फ जानें नहीं, अपनाएँ। भारत को सिर्फ समझें नहीं, उससे जुड़े। भारत को जानों प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान-शौर्या तिवारी, द्वितीय स्थान प्रंजला गुप्ता ,तृतीय स्थान आशीष गुप्ता और कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान आदित्य मिश्रा, द्वितीय स्थान अंश मिश्रा, तृतीय स्थान वैष्णवी सोनी को प्राप्त हुआ। इन विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। विद्यालय के शिक्षण कार्य में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान कर रहे अध्यापक जय प्रकाश निषाद, स्वाती मिश्रा को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया। परिषद के अध्यक्ष रविकांत अग्रहरि जी द्वारा धन्यवाद आभार ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में विवेक श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता,सच्चिदानन्द माधव, दिनेश कसौधन,दीपक जायसवाल के साथ विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*अयोध्या में आयोजित काशी तमिल संगमम में अपने भजन की प्रस्तुति देंगे अंतरराष्ट्रीय भजन गायक दीनबंधु सिंह*
अयोध्या में आयोजित काशी तमिल संगमम में अपने भजन की प्रस्तुति देंगे अंतरराष्ट्रीय भजन गायक दीनबंधु सिंह।

काशी तमिल संगमम–4 उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र,प्रयागराज संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार 12दिसंबर2025 को अयोध्या में आयोजित काशी तमिल संगमम–4 के अंतर्गत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र,प्रयागराज द्वारा एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक दीनबंधु सिंह एवं उनकी टीम को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। दीनबंधु सिंह अपनी मधुर एवं भावपूर्ण भजन प्रस्तुतियों के माध्यम से अयोध्या की दिव्य एवं आध्यात्मिक धरा पर भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित करेंगे। उनकी प्रस्तुति में पारंपरिक भारतीय संगीत, भक्ति रस और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य काशी और तमिल संस्कृति के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है। इस पावन संगम में देश के विभिन्न क्षेत्रों के कलाकार एवं भक्तजन एक साथ जुड़कर भारतीय संस्कृति की विविधता और एकता का संदेश देंगे। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के निदेशक श्री सुदेश शर्मा ने बताया कि यह आयोजन सांस्कृतिक आदान-प्रदान की अनूठी मिसाल बनेगा और दीनबंधु सिंह जैसे प्रतिष्ठित भजन गायक की उपस्थिति कार्यक्रम को एक नई ऊँचाई प्रदान करेगी।
*पुलिस और बदमाशों के बीच आज फिर मुठभेड़,मुठभेड़ में एक बदमाश घायल तो दूसरा बदमाश फरार*
कोतवाली चाँदा पुलिस का सराहनीय कार्य।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में 1 शातिर वांछित घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस और 315 बोर का असलहा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण,क्षेत्राधिकारी लम्भुआ रितिक कपूर तथा थाना प्रभारी चाँदा के कुशल नेतृत्व में चाँदा पुलिस द्वारा आज बीती रात की गयी बड़ी कार्यवाही। घटना का संक्षिप्त विवरण-बीते कोतवाली चाँदा क्षेत्रान्तर्गत एक युवक की अपहरण कर हत्या के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना पर थाना द्वारा मु0अ0सं0 461/2025 धारा 140(1)/103(1)/238/61(2)/3(5) बीएनएस बनाम 1. मयंक यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी ग्राम नरैनी मजरे सफीपुर थाना चांदा जनपद एवं आदी 9 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा नामजद 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आज बीती रात चाँदा पुलिस को सूचना मिली कि उक्त अभियोग से सम्बन्धित 2 अभियुक्त मोटरसाईकिल से कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गयी। घेराबन्दी करने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। तो वही पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पवन यादव के पैर में गोली लगी गई,जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है और एक अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चाँदा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उसके पास से बरामद 1 अदद 315 बोर तमंचा,1 अदद .315 बोर जिन्दा व खोखा कारतूस आदि।
*पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,एक बदमाश घायल,एक फरार*
कोतवाली चाँदा पुलिस का सराहनीय कार्य।
पुलिस और बदमाशों के बीच हुए मुठभेड़ में 1 शातिर वांछित घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस और 315 बोर का असलहा बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण,क्षेत्राधिकारी लम्भुआ रितिक कपूर तथा थाना प्रभारी चाँदा के कुशल नेतृत्व में चाँदा पुलिस द्वारा आज बीती रात की गयी बड़ी कार्यवाही। घटना का संक्षिप्त विवरण-बीते कोतवाली चाँदा क्षेत्रान्तर्गत एक युवक की अपहरण कर हत्या के सम्बन्ध में तहरीरी सूचना पर थाना द्वारा मु0अ0सं0 461/2025 धारा 140(1)/103(1)/238/61(2)/3(5) बीएनएस बनाम 1. मयंक यादव पुत्र शीतला प्रसाद यादव निवासी ग्राम नरैनी मजरे सफीपुर थाना चांदा जनपद एवं आदी 9 नफर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। घटना के सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा नामजद 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। आज बीती रात चाँदा पुलिस को सूचना मिली कि उक्त अभियोग से सम्बन्धित 2 अभियुक्त मोटरसाईकिल से कहीं भागने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबन्दी की गयी। घेराबन्दी करने पर अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। तो वही पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश पवन यादव के पैर में गोली लगी गई,जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।जिसे उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया है और एक अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चाँदा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उसके पास से बरामद 1 अदद 315 बोर तमंचा,1 अदद .315 बोर जिन्दा व खोखा कारतूस आदि।
*साप्ताहिक परेड की सलामी लेने के पश्चात परेड व पुलिस लाइन का एसपी ने निरीक्षण किया गया और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए*
सुलतानपुर,पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी लेने के पश्चात परेड व पुलिस लाइन का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आज 12 दिसम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक,सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ कराई गयी।एकरूपता बनाए रखने हेतु ड्रिल की कार्यवाही कराई गयी। तत्पश्चात आरटीसी बैरक,क्लास रूम, बैरक,आवासीय परिसर एवं पुलिस लाइन भोजनालय में भोजन की गुणवत्ता व साफ सफाई आदि का निरीक्षण कर,अर्दली रूम में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक , आरटीसी प्रभारी तथा अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कल लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत जिला जज ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना*
सुल्तानपुर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कल यानी शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। आज शुक्रवार को जिला जज द्वारा प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया गया। इसी के साथ वाहनों की रैली सुदूरवर्ती क्षेत्र तक प्रचार के लिए रवाना की गई। जिला जज सुनील कुमार ने झंडी दिखाई। यहाँ विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार गुप्ता तथा लोक अदालत के नोडल अधिकारी नीरज श्रीवास्तव समेत दर्जनों न्यायिक अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे। बाइक पर दर्जनों पैरालीगल वालेंटियर्स प्रचार का पम्पलेट्स लगाकर प्रचार वाहन संग क्षेत्र में निकले और बताया कि कल दिनांक 13 दिसंबर को आयोजित होने वाले रास्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर अपने मामलों/वादों का सुलह समझौते द्वारा निस्तारण करवाएं। इस अवसर पर के लीगल डिफेंस काउंसिल तारकेश्वर सिंह, सतीश पांडे योगेश यादव समेत दर्जनों अधिवक्ता व वालंटियर मौजूद रहे..
*समावेशी शिक्षा मानवाधिकारों की सच्ची अभिव्यक्ति है- डॉ भारती सिंह*
मानवाधिकार दिवस पर समावेशी शिक्षा : दिव्यांग शिक्षार्थियों के अधिकार और शिक्षक की भूमिका” विषयक संगोष्ठी सुलतानपुर,रा.प्र.पी.जी.कॉलेज के बी.एड. विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर “समावेशी शिक्षा : दिव्यांग शिक्षार्थियों के अधिकार और शिक्षक की भूमिका” विषय पर एक सारगर्भित एवं जागरूकता-परक संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. भारती सिंह ने की। उन्होंने कहा कि समावेशी शिक्षा मानवाधिकारों की सच्ची अभिव्यक्ति है। हर बच्चे के भीतर सीखने की क्षमता होती है, बस शिक्षक को उसे पहचानने और अवसर देने की आवश्यकता होती है। असिस्टेंट प्रोफेसर शांतिलता कुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगता किसी विद्यार्थी की सीखने की क्षमता को कम नहीं करती; बाधा केवल समाज की सोच और शिक्षण वातावरण में होती है। शिक्षक यदि सहयोगी दृष्टिकोण अपनाएँ, तो कक्षा हर बच्चे के लिए सहज बन सकती है। डॉ. संतोष अंश ने कहा कि समावेशी शिक्षा से ही हम ऐसा समाज बना सकते हैं जहाँ किसी भी बच्चे को उसकी कमी के आधार पर अलग-थलग न किया जाए। शिक्षक ही वह सेतु हैं जो दिव्यांग विद्यार्थियों को मुख्यधारा से जोड़ते हैं।समावेशी शिक्षा केवल कक्षा का विषय नहीं, बल्कि मानवता का दायित्व है । दिव्यांग शिक्षार्थियों की राष्ट्र उन्नयन में महती भूमिका है, उसे समावेशी शिक्षा का अधिकार सुलभ कराना शिक्षक और का दायित्व है। उसके अनुकूल विद्यालय का वातावरण होना चाहिये। डॉ. सीमा सिंह ने कहा कि विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए बहु-संवेदी शिक्षण अत्यधिक प्रभावी होता है। शिक्षकों को लचीली पद्धतियों को अपनाना चाहिए ताकि हर विद्यार्थी समान रूप से सीख सके। बी.एड. द्वितीय वर्ष की आर्चिता सिंह ने कहा कि समावेशी शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि हर बच्चे को सम्मान और सुरक्षा का वातावरण मिले। एक सच्चा शिक्षक वही है जो विद्यार्थी की कमजोरी नहीं, उसकी क्षमता को पहचानता है। अनुभवी सिंह ने कहा कि दिव्यांग शिक्षार्थियों को केवल सहानुभूति की नहीं, अवसर और उपयुक्त संसाधनों की आवश्यकता होती है। विद्यालयों में रैम्प, ब्रेल पुस्तकों, श्रवण-सहायक उपकरणों जैसी सुविधाएँ अनिवार्य होनी चाहिए।हिमांशु सिंह ने कहा कि समावेशी शिक्षा भविष्य का मॉडल है। इससे दिव्यांग विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अन्य बच्चों की तरह अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ते हैं। बी एड़ प्रथम वर्ष के अभिषेक कुमार ने कहा कि शिक्षा तभी सार्थक है जब वह समाज के सबसे कमजोर वर्ग को सशक्त बनाए। दिव्यांग छात्रों के लिए शिक्षक का संवेदनशील होना सबसे बड़ी आवश्यकता है।आभा शुक्ला ने कहा कि विद्यालयों को ऐसा शिक्षण वातावरण देना होगा जहाँ हर बच्चा सुरक्षित और स्वीकार किया हुआ महसूस करे। खुशी सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को स्वयं को साबित करने का मौका तभी मिलता है जब शिक्षक उनके अंदर छिपी क्षमता को पहचानकर उचित मार्गदर्शन देते हैं। श्रद्धा यादव ने कहा कि समावेशी शिक्षा विविधता को स्वीकार करने की कला है। शिक्षक यदि छात्रों में समानता और सहयोग की भावना विकसित करें तो कक्षा अपने आप समावेशी बन जाती है। श्वेता मौर्या ने कहा कि मानवाधिकार दिवस की भावना तभी साकार होगी जब किसी भी दिव्यांग विद्यार्थी को शिक्षा से वंचित न होने दिया जाए।शिखा मौर्या ने कहा कि हम विद्यार्थियों को भी यह जिम्मेदारी समझनी चाहिए कि कक्षा में किसी भी दिव्यांग साथी के साथ भेदभाव न करें। बल्कि उसे सहयोग और सम्मान दें। संगोष्ठी का सफल संचालन बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुभवी सिंह ने किया। अंत में विभागाध्यक्ष डॉ. भारती सिंह ने सभी वक्ताओं, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया।संगोष्ठी में बी.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य समावेशी शिक्षा, मानवाधिकारों और दिव्यांग विद्यार्थियों के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देना रहा।
*अहिमाने न्याय पंचायत में हुआ भव्य हिंदू सम्मेलन और भारत माता की आरती*
आज अहिमाने न्याय पंचायत में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उतुरी के प्रागंण में हिंदू सम्मेलन भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ यह कार्यक्रम संघ के शताब्दी वर्ष के परिपेक्ष में हिंदू समाज द्वारा किया गया कार्यक्रम। इस कार्यक्रम में वृद्ध, युवा से लेकर विद्यार्थियों के साथ साथ मात्र शक्तियों का भी सहभाग रह, कुल मिलाकर 1275 संख्या में लोग उपस्थित हुऎ । मंच पर मुक्त अतिथि संत श्री सीताराम जी महाराज, मुख्य वक्ता क्षेत्रीय सेवा प्रमुख श्रीमान युद्धवीर जी, प्रदेश में राज्यपाल से सम्मानित शिक्षिका प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना यादव, शिक्षिका श्रीमती जानकी देवी व कार्यक्रमि की अध्यक्षता श्री अमर बहादुर सिंह ने किया। सन्त सीताराम बाबा जी ने पर्यावरण और हिंदू धर्म के बारे में विस्तार से बताया, शिक्षिका वंदना यादव ने कुटुंब प्रबोधन की बात कही परिवार में माता पिता के साथ साथ दादा दादी के महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया, मुख्यवक्ता युद्धवीर जी ने स्वास्थ्य और संगठन के साथ-साथ पर्यावरण, स्वदेशी भाव जागरण, कर्ताव्य बोध, सामाजिक समरसता, पंच प्राण पर विशेष ध्यान दिलाया, देशभक्ति पर और सामाजिक समरसता पर जोर देते हुऎ उन्होंने अपनी बात समाप्त किया तत्पश्चात भारत माता की सम्मिलित आरती हुई उसके पश्चात औषधीय पौधारोपण किया किया । कार्यक्रम में अहिमाने न्याय पंचायत के पालक अधिकारी श्री गोकुल प्रसाद जी, खंड कार्यवाह श्री मनोज सिंह जी, श्री वीरेंद्र भार्गव जी, श्री शिवेंद्र जी, श्री शेखर सिंह जी, श्री सुदीप जी डॉ रमाशंकर पांडे जी, श्री बृजेश पांडे जी, दिनेश अग्रहरि जी, हरिशंकर जी, प्रधानगण में दीपचंद्र जायसवाल, अमित, रामराज, अविनाश मिश्र आदि सामाजिक कार्यकर्ता और बंधु, भगिनी उपस्थित रहे।
*गोमती मित्र मण्डल का अद्वितीय निर्णय, पारस्परिक अभिवादन वन्देमातरम से करने का फैसला*
सुल्तानपुर,बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा रचित व भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा बनकर उभरे अमर मंत्र जिसे हमारे राष्ट्रगीत का गौरव हासिल है की 150 वीं वर्षगांठ के गौरवशाली अवसर को केंद्र सरकार द्वारा पूरे वर्ष राष्ट्रव्यापी जन-उत्सव के रूप में मनाये जाने के निर्णय से हर हिंदुस्तानी आह्लादित व रोमांचित है,, उसी क्रम में गोमती मित्र मण्डल समिति सुल्तानपुर ने भी अपने को इस कार्यक्रम से जोड़ते हुये यह निर्णय लिया है की अब से प्रत्येक गोमती मित्र आपस में व जनमानस के साथ भी पारस्परिक अभिवादन वन्देमातरम से ही करेगा साथ ही यथासंभव इससे जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित करने का प्रयास करेगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के इस निर्णय पे प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्षा शालिनी कसौधन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,राजेश पाठक,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,अजय प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,सेनजीत कसौधन,रामु सोनी,युवा मण्डल संयोजक रामेन्द्र सिंह राणा,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,विपिन सोनी,आलोक तिवारी,सोनू सिंह,अर्जुन यादव,अभय मिश्रा आदि ने प्रसन्नता प्रकट करते आम जनों से इस कार्यक्रम को बल प्रदान करने की अपील की है।
*पौधरोपण के साथ-साथ ओपन जिम और शौचालय का पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी ने किया उद्घाटन*
सुल्तानपुर,पौधरोपण के साथ-साथ ओपन जिम और शौचालय का हुआ उद्घाटन।भदैंया ब्लॉक के बदरुद्दीन पुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन द्वारा प्राप्त सहायता से ओपन जिम और शौचालय का उद्घाटन पूर्व विधायक एवं XI RTS देवमणि द्विवेदी द्वारा संपन्न, बच्चों की शारीरिक उर्जा का केंद्र बना ओपन जिम। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम चौहान, IRFC शमीम अहमद, IRFC राम दत्त शर्मा, बेसक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता रहे मौजूद, तो वहीं इस सुअवसर के गवाह बने,स्वविश्वास संस्थान के सचिव राकेश द्विवेदी,संस्थान के कोषाध्यक्ष देशार्थ द्विवेदी क्वार्डीनेटर गरिमा सिंह। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं बदरुद्दीन पुर के प्रधान केदारनाथ यादव के साथ-साथ प्रख्यात समाजसेवी विपिन तिवारी लंभुआ, विपिन पांडेय पूरे बाघराय,भदैंया भा ज पा मंडल अध्यक्ष रोहित यादव,जिला प्रतिनिधि राजेश चतुर्वेदी,महामंत्री दिलीप सिंह बभनगंवा,जगदीश पुर प्रधान जय प्रकाश यादव,सलाह पुर प्रधान सरोजा देवी, समाजसेवी हौंसिला प्रसाद तिवारी, विद्वान् पंडित श्याम किशोर द्विवेदी, जगमोहन यादव,समाजसेवी रवी कांत निषाद,भाजपा बूथ अध्यक्ष बदरुद्दीन पुर विनोद निषाद क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय भान निषाद एवं अमन सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य,इस चर्चित एवं आधुनिकता से परिपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश चंद्र तिवारी द्वारा किया गया !!