कोलकाता में मेसी के फैंस का हंगामा, अपने स्टार की एक झलक तक न मिलने से भड़के फैंस
#lionelmessigoatindiatourchaosinkolkataevent
फुटबॉल प्रेमियों के लिए ऐतिहासिक और यादगार बनने वाला लियोनेल मेसी का कोलकाता दौरा उस वक्त अव्यवस्था और हंगामे में बदल गया, जब सॉल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती स्टेडियम के अंदर हालात बेकाबू हो गए।
![]()
दुनिया के सबसे लोकप्रिय फुटबॉलर को देखने के लिए हजारों फैंस ने महंगे टिकट खरीदे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। मेसी का कार्यक्रम में बहुत कम समय के लिए आना और बिना किसी फुटबॉल गतिविधि के लौट जाना फैंस को रास नहीं आया। इसके बाद स्टेडियम में हंगामा हुआ, बोतलें फेंकी गईं और गेट तोड़ने की कोशिशें हुईं। फैंस ने खराब आयोजन और वादों के टूटने का आरोप लगाया।
अपने स्टार की एक झलक भी ना मिलने से भड़के फैंस
लियोनल मेसी G.O.A.T दौरे पर भारत पहुंचे हैं। आज वह कोलकाता पहुंचे और सॉल्ट लेक स्टेडियम का दौरा किया। लैप ऑफ ऑनर के बाद वह स्टेडियम से जल्दी निकल गए। इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जमकर हंगामा किया है। उन्होंने कुर्सियां और बोतलें फेंकी हैं। फैंस का कहना है कि वह अपने स्टार की एक झलक तक नहीं देख पाए जबकि वह टिकट खरीदकर ये कार्यक्रम देखने आए थे।
सिर्फ दस मिनट स्टेडियम में रहे मेसी
गुस्साए फैंस की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। एक प्रशंसक का कहना है, 'बेहद निराशाजनक घटना। वे सिर्फ 10 मिनट के लिए आए। सभी नेता और मंत्री उनके चारों ओर जमा थे। हम कुछ भी नहीं देख पाए। उन्होंने एक भी किक या पेनल्टी नहीं ली। उन्होंने कहा था कि वे शाहरुख खान को भी लाएंगे। लेकिन वे किसी को नहीं लाए। वे 10 मिनट आए और चले गए। इतना पैसा, भावनाएं और समय बर्बाद हो गया। हम कुछ भी नहीं देख पाए...।' वहीं, दूसरे फैन ने कहा, 'मेसी के चारों ओर सिर्फ नेता और अभिनेता ही थे...तो फिर उन्होंने हमें क्यों बुलाया... हमें 12 हजार का टिकट मिला था, लेकिन हम उनका चेहरा तक नहीं देख पाए...।'
हजारों में बिके टिकट
इस इवेंट के टिकट काफी महेंगे थे। किसी ने ये टिकट 10,000 में खरीदे तो किसी ने 12 हजार में। वहीं किसी ने तो 45 हजार रुपये तक में टिकट खरीदे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट के टिकट पांच से 45 हजार रुपये तक के थे। इतने पैसे खत्म करने के बाद जब फैंस को मेसी की झलक नहीं देखने को मिली तो वह नाराज हो गए।








9 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.0k