*अहिमाने न्याय पंचायत में हुआ भव्य हिंदू सम्मेलन और भारत माता की आरती*
आज अहिमाने न्याय पंचायत में महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज उतुरी के प्रागंण में हिंदू सम्मेलन भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ यह कार्यक्रम संघ के शताब्दी वर्ष के परिपेक्ष में हिंदू समाज द्वारा किया गया कार्यक्रम।
इस कार्यक्रम में वृद्ध, युवा से लेकर विद्यार्थियों के साथ साथ मात्र शक्तियों का भी सहभाग रह, कुल मिलाकर 1275 संख्या में लोग उपस्थित हुऎ । मंच पर मुक्त अतिथि संत श्री सीताराम जी महाराज, मुख्य वक्ता क्षेत्रीय सेवा प्रमुख श्रीमान युद्धवीर जी, प्रदेश में राज्यपाल से सम्मानित शिक्षिका प्रधानाचार्य श्रीमती वंदना यादव, शिक्षिका श्रीमती जानकी देवी व कार्यक्रमि की अध्यक्षता श्री अमर बहादुर सिंह ने किया।
सन्त सीताराम बाबा जी ने पर्यावरण और हिंदू धर्म के बारे में विस्तार से बताया, शिक्षिका वंदना यादव ने कुटुंब प्रबोधन की बात कही परिवार में माता पिता के साथ साथ दादा दादी के महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया, मुख्यवक्ता युद्धवीर जी ने स्वास्थ्य और संगठन के साथ-साथ पर्यावरण, स्वदेशी भाव जागरण, कर्ताव्य बोध, सामाजिक समरसता, पंच प्राण पर विशेष ध्यान दिलाया, देशभक्ति पर और सामाजिक समरसता पर जोर देते हुऎ उन्होंने अपनी बात समाप्त किया तत्पश्चात भारत माता की सम्मिलित आरती हुई उसके पश्चात औषधीय पौधारोपण किया किया ।
कार्यक्रम में अहिमाने न्याय पंचायत के पालक अधिकारी श्री गोकुल प्रसाद जी, खंड कार्यवाह श्री मनोज सिंह जी, श्री वीरेंद्र भार्गव जी, श्री शिवेंद्र जी, श्री शेखर सिंह जी, श्री सुदीप जी डॉ रमाशंकर पांडे जी, श्री बृजेश पांडे जी, दिनेश अग्रहरि जी, हरिशंकर जी, प्रधानगण में दीपचंद्र जायसवाल, अमित, रामराज, अविनाश मिश्र आदि सामाजिक कार्यकर्ता और बंधु, भगिनी उपस्थित रहे।
2 hours and 54 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.9k