रामराज में पीएनबी बैंक का मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम, किसानों को मिली योजनाओं की विस्तृत जानकारी
बहसुमा।मेरठ।रामराज। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) द्वारा गुरुवार को रामराज क्षेत्र में मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, बैंकिंग सेवाओं तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी प्रदान करना रहा। मोड खुर्द मैनेजर शिवानी शर्मा कि ग्रामीणों ने तारीफ की और बताया कि समय-समय पर बैंक मैनेजर शिवानी शर्मा ग्रामीणों को कृषि योजनाओं के बारे मेंअवगत कराती रहती हैं ने बैंक अधिकारियों ने उपस्थित किसानों को फसली ऋण, केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड), कृषि उपकरण ऋण, पशुपालन एवं बागवानी से संबंधित वित्तीय सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा किसानों को डिजिटल बैंकिंग, ऑनलाइन सुविधाओं तथा सुरक्षित लेनदेन के बारे में भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उपस्थित लोगों में भूपेंद्र, सुधा वाल्मीकि, दिनेश बंसल, परविंदर उर्फ जैन साहब, सरदार मेजर सिंह ग्राम प्रधान चौहानअक्षय तोमर हरजिंदर तोमर अवनीश तोमर विजय कुमाररोहिल चौधरी, प्रमोद चौधरी और रोहित कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभी वक्ताओं ने किसानों को उपलब्ध योजनाओं का लाभ उठाने और आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर वित्तीय सहायता और सही जानकारी मिलेगी तो कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है।
किसानों ने पीएनबी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें नई जानकारियाँ मिलती हैं और खेती से जुड़ी चुनौतियों का समाधान खोजने में आसानी होती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बैंक से भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की। इसमें मुख्य अधिकारी रहे शामिल कृषि अधिकारी गजेंद्र राजपूत मैनेजर विपिन कुमार तारापुर जय बहादुर रामराज भारत भूषण मोड खुर्द मैनेजर शिवानी शर्मा कृषि अधिकारी ऋषिकेश कुमार कृषि अधिकारी गीता तोमर कृषि अधिकारी स्वाति सिंह

6 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k