शिक्षण कार्य में लापरवाही देख डीएम का चढ़ा पारा, प्रधानाचार्य सहित तीन शिक्षकों को प्रतिकूल प्रविष्टि, खंड शिक्षा अधिकारी से किया स्पस्टीकरण तलब
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने विकास खण्ड परसेण्डी के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेदौरा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रसोई घर में बनने वाले मिड-डे-मिल में दिये जाने वाले मैन्यू की जानकारी लेते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि रसोई घर में कार्य करने वाले रसोइयों निर्धारित यूनीफार्म में ही कार्य करें। मिड-डे-मिल में बनाये जाने वाले भोजन की सामग्री का स्टॉक पूरे महीने भर का रखा जाये। जिलाधिकारी ने चावल, दाल की गुणवत्ता की जांच करते हुये प्रधान को निर्देशित किया कि चावल की गुणवत्ता ठीक की जाये तथा रसोई घर में बेहतर साफ-सफाई के साथ ही भोजन बनाया जाये।
जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय में संचालित कक्षा-2, 5 व 6 में पहुंचकर बच्चों से वार्ता करते हुये बच्चों से कहा कि वह अपनी दैनिक दिनचर्या में साफ-सफाई पर विशेष ध्याय दें और मन लगाकर पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें। साथ ही जिलाधिकारी ने कक्षाओं के रजिस्टरों का अवलोकन भी किया। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारी ऋषिकेश सिंह को शिक्षण कार्यों में लापरवाही एवं रजिस्टर अद्यतन न होने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। प्रधानाध्यापक पुष्पा रानी, शिक्षक दीप प्रकाश अग्रवाल, शिक्षिका अर्पणा को शिक्षण कार्यों में लापरवाही एवं रजिस्टर अद्यतन न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि विद्यालय परिसर में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही सभी शिक्षक फार्मल ड्रेस में ही शिक्षण कार्य करें तथा कक्षा कक्ष में बच्चों के पढ़नें वाले बैनर लगवाये जायें। जिलाधिकारी ने स्कूल परिसर में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र को भी देखा एवं प्रधान को निर्देश दिये कि उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रयोग करें एवं मानक के अनुसार ही कार्य कराया जाये। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


























1 hour and 36 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k