हस्तिनापुर ब्लॉक के गांव मोहम्मदपुर सकिश्त में मनरेगा में फर्जीवाड़ा
![]()
बहसुमा। मेरठ।मोहम्मदपुर सकिश्त गांव में मनरेगा कार्यों में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़े के आरोप सामने आ रहे हैं। प्रमोद कुमार विनोद कुमारग्रामीणों का कहना है कि धरातल पर कोई कार्य नहीं कराया जा रहा, लेकिन कागज़ों में फर्जी तरीके से हाजिरी लगाई जा रही है। विकास कार्यों की स्थिति बदहाल होने के बावजूद जिम्मेदार लोग कोई संज्ञान लेते दिखाई नहीं दे रहे।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। कई बार शिकायत करने के बाद भी न तो सफाई कराई गई और न ही कोई समाधान निकाला गया। कूड़े के ढेर और गंदगी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार मनरेगा कार्यों की जांच और गांव की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए वे कई बार संबंधित अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
ग्रामीण चेतावनी दे रहे हैं कि यदि जल्द ही मनरेगा की सत्यापन जांच और सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। गांव में बढ़ते भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है। क्या कहते हैं हस्तिनापुर वीडियो अमरीश कुमार से बात हुई उन्होंने बताया जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी







Dec 11 2025, 17:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k