वीएचएसएनडी सत्र के निरीक्षण में मिली लापरवाही, दो एएनएम की सेवा समाप्ति, सचिव निलंबित, बीपीएम का वेतन काटा, आशा, आंगनबॉडी को नोटिस
![]()
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने वीएचएसएनडी दिवस के अवसर पर ग्राम सचिवालय बाड़ी, विकास खण्ड सिधौली का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एएनएम रंजू देवी की अनुपस्थित होने पर नोटिस जारी करते हुये सेवा समाप्त करने, आशा एवं आंगनबाड़ी को नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित को दिये। प्रभारी चिकित्साधिकारी से वार्ता करते हुये वीएचएसएनडी दिवस में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगायी।
जिलाधिकारी ने पंचायत भवन जटहा विकास खण्ड सिधौली पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वीएचएसएनडी दिवस पर विलम्ब से आने पर एएनएम सोनी शुक्ला नोटिस जारी करते हुये सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये। पंचायत भवन को भी देखते हुये पंचायत सहायक से वार्ता की। पंचायत भवन में अव्यवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुये सचिव आरती यादव को निलम्बित करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। आंगनबाड़ी की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्यों में सुधार के निर्देश दिये। ड्यू रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टर अद्यतन न होने पर बीपीएम राजू मौर्य को नोटिस जारी करते हुये 15 दिन का वेतन काटनें के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
























Dec 11 2025, 17:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.0k