हर्ष फायरिंग में युवक की मौत, घटना में प्रधान का नाती व दोस्त फंसे
फर्रुखाबाद। हर्ष फायरिंग में युवक के गोली लगने से प्रधान का नाती व उसका दोस्त फंस गया हैं। घटना की रिपोर्ट थाना कमालगंज क्षेत्र के उमराय नगला निवासी सुधीर पुत्र ब्रजपाल ने देर रात दर्ज कराई। सुधीर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार की रात करीब 8 बजे चचेरा भाई अंशू पुत्र केन्द्रपाल गांव में राकेश पुत्र रामऔतार के यहां लड़के के नामकरण कार्यक्रम मे दावत खाने आए थे । तभी वहां वर्तमान प्रधान कश्मीर सिंह का नाती गोलू अपने बाबा कश्मीर सिंह की लाइसेंस दोनाली बंदूक लेकर पहुंचा। चचेरे भाई अंशू को देखते ही गोलू ने विकास पुत्र विनोद से कहा कि अंशू को गोली मार दो।
गोलू ने विकास से दोनाली बंदूक ली और विकास ने अंशू के सीने मे गोली मार दी।
गोली लगने से मौके पर ही अंशू की मृत्यु हो गई बताते हैं कि बीती रात विकास घर से अंशू को डीजे पर डांस करेंगे। वहां सभी लोगों ने खुशी में शराब की दावत उड़ाई। कार्यक्रम के दौरान धारा नगला निवासी प्रधान कश्मीर सिंह लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर नाती गोलू के साथ दावत में पहुंचे। गोलू ने खुशी में बाबा की बंदूक से फायरिंग नशे में होने पर की तो गोली अंशु के सीने में जा लगी । गोली लगने के बाद प्रधान लाइसेंसी बंदूक गोलू के साथ लेकर भाग गए और पीछे से विकास भी भाग गया। दरोगा कल्लू प्रसाद यादव ने अंशु के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के मौके पर पहुंचने व अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश देने के बावजूद पुलिस किसी को भी गिरफ्तार नहीं कर सकी है ।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने मीडिया को अवगत कराया कि युवक की हत्या में प्रधान की दोनाली बंदूक का प्रयोग किया गया है। गांव के विकास यादव द्वारा प्रधान की बंदूक से हर्ष फायरिंग की गई जिसकी गोली से युवक की मौत हो गई है।







1 hour and 7 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k