बहसूमा–रामराज क्षेत्र में खटारा वाहनों से ढोए जा रहे बच्चे, बड़ा हादसा होने का खतरा
![]()
मेरठ।बहसूमा–रामराज क्षेत्र में इन दिनों कई गांवों व कस्बों में स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को खटारा व ओवरलोड और जर्जर निजी वाहनों में ढोया जा रहा है। अभिभावकों की शिकायत है कि क्षेत्र में बिना फिटनेस और बिना सुरक्षा मानकों वाले वाहन बेलगाम दौड़ रहे हैं, जिनमें छोटे-छोटे बच्चों को ठूँसकर बैठाया जाता है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल टाइम पर वाहन ओवरलोड कर लेते हैं, जिससे बच्चों को सांस लेने तक की जगह नहीं मिलती। इससे बच्चों की जान को गंभीर खतरा बना हुआ है।
अभिभावकों का कहना हैकि ऐसे वाहनों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और स्कूल प्रबंधन को भी निर्देशित किया जाए कि बच्चों के लिए सुरक्षित व प्रमाणित परिवहन ही उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीणों का कहने के बावजूद भी हालात में सुधार नहीं दिख रहा है।
यदि जल्द ही प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई, तो क्षेत्र में किसी भी समय दुखद दुर्घटना होने की आशंका जताई जा रही है।









11 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k