अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया
![]()
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अराइज इंडिया पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिक उत्सव "अराइज फेस्ट धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस रवि कुमार कमांडेंट 11वीं पीएसी थे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अरविंद मोहन वरिष्ठ फ़ौजदारी वकील थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्वागत गीत, मोटू पटलू, जंक फूड, सेव टाइगर, स्कूल नहीं जाना,ट्राइबल , मराठी गीत, दांडी अधिनियम, रतन टाटा, पैरालंपिक, जोकर, महिला सशक्तिकरण, अंग्रेज़ी स्किट - मौलिक अधिकारों की , तमिल,गुजराती डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर भाविका अवस्थी, अल्फिशा, अवनी वर्मा ,हुमैरा, मनरूप कौर के द्वारा गया गया स्वागत गीत अतिथि महोदय आए सबके मन भाए शुभ स्वागतम स्वागतम की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस मौके पर बच्चों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अविका और सूर्यांश ने किया।
स्कूल के निदेशक बीरेंद्र पुरी, हरिनाम सिंह व निशिथ गोयल ने आगुंतको का स्वागत किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के निदेशक हर्ष पुरी, श्रीमती अदिति टंडन, श्रीमती पूनम गोयल, प्रिंसिपल श्रीमती कमल शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी अभिभावकों व उपस्थित सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।




















Dec 08 2025, 18:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
31.9k