अपराध व आपराधियों,वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गई कार्यवाही*

जनपद सुलतानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के द्वारा अपराध आपराधियों, वांछित/वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारीगण के कुशल निर्देश में की गयी अलग-अलग कार्यवाही। थाना करौदीकलां पुलिस टीम द्वारा 5 नफऱ NBW सम्बन्धित फौ0वाद सं0 916/25 अन्तर्गत धारा 323/504 भा0द0वि0 तथा फौ0वाद सं0 937/25 धारा 323/504/ 506 भा0द0वि थाना करौंदीकला सुलतानपुर से सम्बन्धित 5 नफर वारण्टी अभियुक्तगण को थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय जनपद सुलतानपुर के समक्ष प्रेषित किया गया।**************
गिरफ्तारी वारण्टीगण का नाम व पता – 1.जयकान्त यादव पुत्र रामपति यादव निवासी ग्राम बहाउद्दीनपुर थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर 2.रामप्यारे पुत्र फती निषाद 3. रामसजीवन पुत्र रामयश निषाद 4.अरविन्द निषाद पुत्र रामसजीवन 5. रामउदित निषाद पुत्र रामयश निषाद निवासीगण ग्राम थहेली हिन्दुआबाद थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर।*********

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:- 1. उ0नि0 संत कुमार 2. उ0नि0 श्री रामनरेश सिंह 3. का0 परवेन्द्र सिंह ( थाना चांदा)**
थाना चांदा पुलिस टीम द्वारा अ0सं0 460/2025 धारा 140(1)/109/115 (2)/352/351(3)/324(5)/3(5) बीएनएस से स्बंधित 4 नफर अभियुक्तगण 1.मनोज गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी 4.इन्द्रदेव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण 1.मनोज गोस्वामी पुत्र महन्थ गोस्वामी 2.पंकज गोस्वामी सुत कपिल गोस्वामी 3.शिवांशु उर्फ बाँबी पुत्र मनोज गोस्वामी 4.इन्द्रदेव पुत्र रामपति गोस्वामी निवासीगण ग्राम शुकुलउमरी थाना चांदा सुलतानपुर गिरफ्तारीकर्ता अधिकारी कर्मचारीगणः- 1.उ0नि0 शिव जनम यादव चौकी प्रभारी गारवपुर थाना चांदा सुलतानपुर 2.हे0का0 उमेश त्रिवेदी थाना चांदा सुलतानपुर 3.का0 गुलशन कुमार थाना चांदा सुलतानपुर***** थाना बन्धुआकला क्षेत्र अन्तर्गत उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज मय हमराह फोर्स के एनबीडब्लू सम्बन्धित फौ0वाद सं0 4998/25 अ0सं0 575/2020 धारा 452/352/323/336/34 भादवि0 थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर के सम्बन्धित वारण्टी 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली 22 वर्ष निवासीगलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार वारण्टी- 1. रईश अली पुत्र इद्रीश अली 2. दानिश अली पुत्र रईश अली निवासीगण ग्राम हरखी दौलतपुर थाना बन्धुआकला जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:- 1.उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सरोज 2.हे0का0 हरेन्द्र कुमार सिंह 3.का0 शैलेन्द्र यादव***************** थाना कादीपुर पुलिस टीम उ0नि0 सगीर मुहम्मद मय हमराह का0 अमन कटियार के देखभाल क्षेत्र व पेण्डिग विवेचना व तलाश नामित वांछित अभियुक्त व सुरागरसी पतारसी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन में मामूर होकर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वांछित अभियुक्त उपरोक्त को कादीपुर सुलतानपुर रोड से रणवीर राजकुमार इण्टर कालेज बरवारीपुर को जाने वाले मोड़ के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0489/2025 धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर पूर्व से पंजीकृत है। अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।


गिरफ्तार अभियुक्त – जैकी उर्फ आनन्द पुत्र पप्पू निवासी ग्राम नरायनपारा थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 18 वर्ष पुलिस टीम – 1.प्र0नि0 श्याम सुन्दर 2.उ0नि0 सगीर मुहम्मद 3.का0 अमन कटियार
महिला थाना प्रभारी द्वारा 2 जोड़े की कराई गयी विदाई*
सुल्तानपुर,महिला थाना प्रभारी द्वारा 2 जोड़े की कराई गयी विदाई,पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह सुल्तानपुर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में महिला थाना पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक,हंसमती,मय टीम के प्रयासों से पति पत्नी के मध्य चल रहे विवाद को समझा बुझाकर पति के साथ विदाई कराई गई। यह प्रकरण काफी समय से विवादित चल रहा था किंतु आज सारे मतभेदों को भुलाकर दंपति आपस में एक साथ रहने के लिए दोनों राज़ी हो गए। दोनो परिवारों ने धन्यवाद देते हुए महिला थाना का आभार व्यक्त किया।

पुलिस मीडिया सेल,जनपद सुलतानपुर।
सुल्तानपुर जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान बरामद बैग को किया बैग स्वामी के सुपूर्द*
सुल्तानपुर,जीआरपी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान बरामद बैग को किया गया बैग स्वामी के सुपूर्द। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 व पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे लखनऊ एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी/झपटमारी/जहर खुरानी/मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु व इनामिया/वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष थाना जीआरपी सुलतानपुर के कुशल नेतृत्व में प्लेटफार्म नं0-1,2,3,4 सर्कुलेटिंग एरिया तथा टिकट विन्डों आदि व सुलतानपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चैकिग के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न-1 पर एक बैग जिसमें एक लैपटॉप व इस्तेमाल के कपडे थे लावारिस हालत मे रखा हुआ मिला। आस-पास बैग मालिक को तलाश किया गया,तो कोई नही मिला बैग को लाकर थाना पर रखा गया। कुछ देर के बाद रिंकू सिंह पुत्र अरविन्द कुमार सिंह नि0 ग्रा0 सबई पोस्ट करेबन जिला सुलतानपुर ने थाने पर उपस्थित आकर कहा कि वह बैग मेरा है जो मेंरा भाई ट्रेन सद्भावना एक्स0 से दिल्ली से सुलतानपुर तक की यात्रा कर रहे थे व जल्दीबाजी में रेलवे स्टेशन सुलतानपुर पर छूट गया था। रिंकू सिंह उपरोक्त को बैग देकर थाने से सकुशल रुखसत किया गया। रिंकू सिंह उपरोक्त द्वारा जीआरपी पुलिस सुलतानपुर की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
*अपहरण कर हत्या मामले में फरार बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़,मुठभेड़ में एक बदमाश घायल,पुलिस ने घायल को किया गिरफ्तार,तो वही दूसरा चकमा देकर फरार*
सुल्तानपुर,बीते शनिवार को थाना चांदा क्षेत्रान्तर्गत एक घटना में अमन यादव नाम व्यक्ति को मारपीट कर उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई थी,जिसमें पुलिस कार्रवाई करते हुए मयंक और शिवम् दो अभियक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और अन्य फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था। आज बीती रात अलसुबह में सूचना मिली की इस घटना में संलिप्त 2 अपराधी भागने के प्रयास में है। तभी पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँच कर घेराबन्दी करने लगी,तभी पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी,जिसमे जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोली चलाई तो एक अभियुक्त के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते मौके से फरार हो गया। घायल अभियुक्त को पुलिस ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसका इलाज चल रही है और जिसकी पहचान दीपक यादव उर्फ राका के रूप में हुई है और अन्य फरार अभियुक्तो की तलाश अभी जारी है। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने दी है।
*गोमती मित्र बनना आसान नहीं है,इतनी ठंड में सबके बस का श्रमदान नहीं है*
सुल्तानपुर,धीरे-धीरे करवट लेते मौसम ने अब अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और ठंड का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ने लगा है लेकिन स्वच्छता जागरूकता के लिए अपना तन-मन-धन समर्पित कर देने वाले गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान पे इसका कोई असर नहीं है,वही संकल्प वही जोश वही जुनून और लोग उनकी बात समझ रहे हैं। इसका सुकून,रविवार 7 दिसंबर को अचानक से ठंड बढ़ गई थी लेकिन फिर भी 6:30 बजे सभी गोमती मित्र सीताकुंड धाम पहुंचकर साफ सफाई में लग गए और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद पूरा धाम तट यहां तक की नदी के अंदर से भी जलधारा के प्रवाह को बाधित करने वाली वस्तुओं को निकाल बाहर एक किनारे कर दिया गया था। श्रमदान के बाद शाम को होने वाली मां गोमती की तैयारी की गई। श्रमदान में प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा,डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,राकेश सिंह दद्दू,अजीत शर्मा,ओम प्रकाश कसौधन,मुन्ना सोनी,रामु सोनी,सच्चिदानंद सिंह सोनू,अर्जुन यादव,अरुण अग्रहरी,रामू सोनी,अभय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
*दिल्ली रैली में जनपद के लोगों की रहेगी बड़ी संख्या में भागीदारी : अभिषेक सिंह राणा*
*कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न, दिल्ली रैली पर मंथन तेज* 

सुल्तानपुर,कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर में शनिवार को मासिक बैठक आयोजित की गई। जिला/शहर कांग्रेस कमेटी कि समस्त पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्षों/प्रभारी व पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा जिन ब्लॉकों में बूथ कमेटी बनाने में विलंब किया जा रहा है उन्हें सख्त निर्देश दिया गया कि बूथ कमेटियों का जल्द गठन कर उनकी छाया प्रति जिला कमेटी में जमा किया जाना सुनिश्चित करें। वहीं बैठक में पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोर- गद्दी छोड़ के नारे के साथ 14 दिसंबर को होने वाली ऐतिहासिक महारैली में बड़ी संख्या में जनपद के लोगों को लेकर पहुंचने का आवाहन किया।बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि जनपद की पांचों विधानसभाओं से ब्लॉक, मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में 14 दिसंबर की विशाल रैली में शामिल होंगे। इसके लिए सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी और हौशिला भीम ने कहा कि भाजपा वोट चोरी करके सत्ता में आई है। जननेता राहुल गांधी के खुलासे के बाद देश के सामने भाजपा और चुनाव आयोग की पोल खुल चुकी है। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह और पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि कांग्रेस की ओर से वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे के साथ विशाल महारैली का आयोजन करके देश के सामने भाजपा और चुनाव आयोग के गठजोड़ की कलई खोलने का काम कर रही है। जो कि 14 दिसंबर को दिल्ली में प्रस्तावित है। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि 14 दिसंबर की रैली ऐतिहासिक होगी जिसमें सुल्तानपुर शहर से बड़ी संख्या में लोग दिल्ली पहुंचकर लोकतंत्र की रक्षा के लिए राहुल गांधी के संघर्ष में अपना समर्थन देंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार मुन्नू,एआईसीसी सदस्य फिरोज अहमद, हामिद राईनी, हौसिला भीम, विजयपाल, आवेश अहमद, मनोज कुमार तिवारी, रणजीत सिंह सलूजा, राहुल त्रिपाठी, नंदलाल मौर्य, हर्ष नारायण शुक्ला राम कुमारी, इंद्रकेश शर्मा, मनोज तिवारी, सुरेश चंद्र मिश्र, जमीदार यादव, रामचंद्र कोरी, तेरसराम पाल मनीष तिवारी,अनवर हुसैन फौजी, मोहसिन सलीम,मोहम्मद अतीक, अतहरनवाब, नंदलाल मोर्य, ममनूनआलम, प्रदीप सिंह, उमाकांत तिवारी,सर्वेंद्र सिंह, महेश सिंह, देवेंद्र तिवारी, अमित तिवारी, हाजी फिरोज,अंजनी कुमार पांडे, संजय श्रीवास्तव, देवेंद्र पांडे, हरीश पाठक, अजय मिश्रा, शीतला प्रसाद साहू आदि लोग मौजूद रहे। इंसेट *कांग्रेस ने मनाई संविधान निर्माता की पुण्यतिथि* सुल्तानपुर। कांग्रेस कार्यालय परिसर में शनिवार को जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में संविधान निर्माता व देश के प्रथम कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि देश में लोकतंत्र को स्थापित करने में संविधान की मुख्य भूमिका है। संविधान का निर्माण बाबा साहब के प्रयासों से संभव हो सका, जिसकी सराहना आज भी विश्व करता है। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*सामाजिक समरसता की पवित्र भावना को व्यवहार में उतारे-अभिलाष*
सुलतानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस “सामाजिक समरसता दिवस” के अवसर पर राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष जी का प्रवास रहा। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय समाज को समानता, न्याय और बंधुत्व के मार्ग पर आगे बढ़ाने का सतत संघर्ष किया। समरसता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सम्मान, अवसर और अधिकार पहुँचाना ही सच्ची राष्ट्रसेवा है। विद्यार्थी जीवन से ही हमें जाति-वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर एक समतामूलक समाज निर्माण का संकल्प लेना चाहिए। शिक्षा ही वह शक्ति है, जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है और राष्ट्र को सशक्त करती है। अतः हम सभी का दायित्व है कि सामाजिक समरसता की इस पवित्र भावना को व्यवहार में उतारते हुए समाज में जागरूकता का विस्तार करें।” उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर द्वारा प्रतिपादित संवैधानिक मूल्य केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि प्रत्येक युवा के चरित्र, आचरण और कर्म में दिखाई दें। उक्त अवसर पर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय, नगर अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र गुप्ता एवं नगर मंत्री राज मिश्रा की गौरवपूर्ण उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वयन महाविद्यालय इकाई द्वारा किया गया।
*बाबा साहब के विचारों को अमर करने का संकल्प: सुल्तानपुर में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि*
सुल्तानपुर,भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनके विचारों और कर्मों को समाज में अमर करने का संकल्प लिया गया। जनता दल (यूनाइटेड) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, ओमप्रकाश उपाध्याय ने आज अंबेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश उपाध्याय ने महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाबा साहब केवल नाम से अमर नहीं हो सकते, बल्कि उनके विचारों और कर्मों को समाज में ईमानदारी से लागू कर ही वे सच्चे अर्थों में अमर हो सकते हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम बाबा साहब के सिद्धांतों - समता, स्वतंत्रता, और बंधुत्व - को अपने जीवन में अपनाएं। इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि बाबा साहब के महान संदेश का पूरे विश्व में प्रचार-प्रसार किया जाए। इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष संतोष पाठक के साथ-साथ जिला कार्यकारिणी के कई महत्वपूर्ण सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में, सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ "बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अमर रहे" का जयघोष किया, जो उनके प्रति गहरे सम्मान और संकल्प को दर्शाता है। मुख्य बिन्दु: * आयोजन: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा। * स्थान: अंबेडकर पार्क, सुल्तानपुर। * श्रद्धांजलि देने वाले: ओमप्रकाश उपाध्याय (प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, जदयू उत्तर प्रदेश)। * संकल्प: बाबा साहब के विचारों और कर्मों को समाज में लागू कर उन्हें सच्चा अमरत्व प्रदान करना। * उपस्थिति: जिलाध्यक्ष संतोष पाठक सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य रहे।
*अनियंत्रित ट्रेलर ने टूरिस्ट बस को मारी टक्कर, दर्जनों लोग घायल और एक की मौत*
सुल्तानपुर भोर में अनियंत्रित ट्रेलर ने टूरिस्ट बस को मारी टक्कर। टक्कर के बाद पलट गए ट्रेलर और टूरिस्ट बस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत, दर्जन भर से ज्यादा घायल। इलाज के लिए सभी को भेजा गया अस्पताल। श्रद्धालुओं को अयोध्या दर्शन करवा प्रयागराज जा रही थी बस। महाराष्ट्र के रहने वाले बस सवार टूरिस्ट। कूरेभार थानाक्षेत्र के स्थानीय चौराहे की घटना।
*एसआईआर फॉर्म भरें, ताकि मतदाता सूची से नाम न कटे!*
गाजियाबाद,नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत (डिजिटल) के उत्तर प्रदेश समन्वयक जितेन्द्र बच्चन ने सभी कनिष्ठ एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों,जागरूक नागरिकों, समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों से अपील की है कि वे एसआईआर फॉर्म भरकर जमा करवाने में आम लोगों और बी.एल.ओ. का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि समय तेजी से बीत रहा है और देरी होने पर नाम कटने का खतरा पैदा हो सकता है, जो बाद में भारी पछतावा होगा। जितेन्द्र बच्चन ने विशेष रूप से नवयुवकों से अनुरोध किया है कि वे मतदाता सूची के इस दुरस्तीकरण में आगे आएं और लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा है कि आम लोगों को भी चाहिए कि वे अपने दूसरे कार्य छोड़कर तत्काल इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को समझें और एक जिम्मेदार नागरिक बनें। इस अवसर को गंवाने की बजाय समय रहते अपना एसआईआर फॉर्म भरना आवश्यक है, ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए। प्रदेश समन्वयक व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन ने नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के तमाम जिला समन्वयकों एवं अन्य पदाधिकारियों से भी अपील की है कि एसआईआर फॉर्म में *बी.एल.ओ.* का नाम दर्ज है। किसी भी जानकरी के लिए तत्काल उनसे संपर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी या संबंधित अन्य अफसरों से सहयोग ले सकते हैं। याद रखें कि यह कार्य हम सभी की सहभागिता से होना है। इसलिए हम सब मिलकर अपने लोकतांत्रिक अधिकारों को सुनिश्चित करें और मतदान प्रक्रिया को प्रभावी बनाएं।