मुख्यमंत्री योगी को कैलाश मासूम ने भेट की संविधान की प्रति

लखनऊ। भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और विधान परिषद के सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल और फ़िल्म लेखक निर्देशक कैलाश मासूम ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर भारतीय संविधान की मूल प्रति भेंट की !

श्री कमलम कार्यालय पहुंचे जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति का भव्य सम्मान

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी, जौनपुर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति का बदलापुर श्री कमलम कार्यालय अहिरौली, मरगूपुर में प्रथम आगमन पर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने अपने कार्यकर्ता साथियों के साथ हार्दिक स्वागत किया और संगठनात्मक बैठक करके विधानसभा बदलापुर में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एस.आई.आर.) की प्रगति से अवगत हुआ।

इस मौके पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी, जिला मंत्री अवधेश यादव, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला, सिद्धार्थ सिंह, सिकंदर मौर्य, अमित चौहान, गंगा प्रसाद सिंह, लवकुश सिंह, वैभव सिंह समेत कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।

विकास और विश्वास की नई ऊंचाइयों को छू रहा महाराष्ट्र : कृपाशंकर सिंह

मुंबई। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार का एक वर्ष पूरा हो गया है। 5 दिसंबर 2024 को फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने महायुति सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र विकास और विश्वास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मजबूत नेतृत्व और जनकल्याण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता से विकास को नई गति और नई दिशा मिल रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक वर्ष में नए एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो और हाईवे तक कई सौगातें दी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुसुम योजना का उल्लेख करते हुए कृपाशंकर सिंह ने कहा कि सिर्फ एक महीने में महाराष्ट्र में 45,911 सोलर पंप लगाए गए, जिससे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। देशभर में 9 लाख पंप लगे हैं, जिसमें अकेले महाराष्ट्र में 7 लाख पंप लगाए गए। यह किसानों को दिन में भी मुफ्त बिजली प्रदान करने में मदद करेगा।

महापालिका द्वारा दर्शनार्थियों हेतु मुफ्त चिकित्सा शिविर

मुंबई । बृहन्मुंबई महानगरपालिका जी- दक्षिण स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते के मार्गदर्शन में मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन में गुरुवार 5 दिसंबर एवं शुक्रवार 6 दिसंबर 2025 को माता रमाई अंबेडकर स्मारक,वरली हिंदू श्मसान भूमि वरली मुंबई में डॉ भीमराव अंबेडकर के पुण्यतिथि पर सुबह 6 बजे से रात्रि समाप्ति तक रखा गया है।उक्त मुफ्त शिविर का आयोजन स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र मोहिते के संयोजन तथा डॉ अमोल दर्रोई,डॉ मनीष सार्दुल एवं समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाडे के निगरानी में रखा गया है।दो दिवसीय शिविर रखा गया जिसका लाभ दर्शनार्थियों ने लिया।

जहां मलेरिया,सर्दी ज़ुकाम,घाव, क्षयरोग जैसे प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था एलोपैथिक एवं आयुर्वेद पद्धति पर किया गया।जिसमें डॉ हर्षदा जगधाने,मिनाक्षी परदेशी,श्रेया जांभले,सर्वेश राउल,डॉ प्रज्योत चौहान, गौरव श्रीवास्तव,ऋषिकेश कदम,संतोष राठौड़,डॉ दीपाली खोंड, सीमा रोकड़े, ऋषिकेश कदम,मनोहर साबले,डॉ अमन मर्चंट,चंद्रकांत सागरे,विनयकुमार शर्मा, भालचंद्र पाटील,प्रमोद जाधव,सचिन अदावडे फर्मा. के साथ पोद्दार के डाक्टर एवं के जी मित्तल हास्पीटल के सहयोग से मुफ्त चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ।

वरली अग्निशमन केंद्र डॉ एनी बेसेंट रोड आदर्श नगर प्रभा देवी में दूसरे कैंप का आयोजन किया गया था जहां डॉक्टर सीमा नेवरेकर, डॉ नयन डोलस, रेणुका सिरमेवार, मारुति पाटील, निलेश कदम एवं प्रथम शिंदे का सहयोग रहा।मनपा कर्मचारियों के अतिरिक्त मित्तल हास्पीटल के डॉ अमरिश शर्मा,डॉ हर्ष गुप्ता,डॉ जयप्रकाश शर्मा, डॉ विकास राजभर, डॉ स्वेता जैसवाल, डॉ मोनल वैष्णव, डॉ स्वप्नाली बोम्बे का अतुलनीय योगदान रहा।उक्त दोनों शिविरों में मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों तथा अन्य प्रदेशों से दर्शनार्थियों का आगमन हुआ।मुंबई में डॉ अंबेडकर के आवास,विद्यालय, चैत्यभूमि आदि सभी स्थलों का दर्शन करने प्रतिवर्ष लोग आते हैं जिनके स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी व्यवस्था महानगर पालिका करती है।

अमित साटम ने ठाकरे परिवार पर बोला हमला

महापालिका चुनाव किसी परिवार की जागीर नहीं

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन समारोह आज संपन्न हुआ। यह कार्यालय वॉर्ड क्रमांक 47 में ग्रीन पार्क, लिंक रोड, मलाड पश्चिम में स्थित है। जिसका उद्घाटन भाजपा मुंबई अध्यक्ष विधायक अमित साटम द्वारा हुआ। इस चुनाव कार्यालय के भव्य उद्घाटन समारोह में गोपाल शेट्टी (पूर्व सांसद), गणेश खणकर (भाजपा मुंबई महामंत्री), आचार्य पवन त्रिपाठी (भाजपा मुंबई महामंत्री ), तेजिंदर सिंग तिवाना (भाजपा युवा मोर्चा मुंबई अध्यक्ष), दीपक (बाला) तावडे (जिल्हाध्यक्ष उत्तर मुंबई भाजपा), जया सतनाम सिंग तिवाना (पूर्व नगरसेविका) सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

चुनाव कार्यालय के भव्य उद्घाटन समारोह के अवसर पर भाजपा मुंबई अध्यक्ष विधायक अमित साटम ने उपस्थित वार्ड 47 की जनता का आह्वान करते हुए कहा कि नो प्रॉस्पर्टी विदाउट सिक्योरिटी और मुंबई को असुरक्षित करने के प्रयास की शुरुआत मलाड विधानसभा क्षेत्र से हो रही है। इस्लामिस्ट कट्टरपंथियों की मोडस ऑपरेंडी यह है कि ये पहले खाली जमीनों पर कब्जा करते हैं, वहाँ अवैध निर्माण कर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बसाते हैं, फिर अपने राजनीतिक प्रभाव का प्रयोग कर उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा देते हैं और चुनावों में इन्हीं के माध्यम से वोट जिहाद करते हैं। आगामी चुनाव मलाड की बदलती डेमोग्राफी को रोकने का चुनाव है, गोरेगाँव स्पोर्ट्स क्लब, एवरशाइन गुरुद्वारा जैसी संस्थाओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों का कब्जा रोकने का चुनाव है और हमारी आने वाली पीढ़ियों की रक्षा करने का चुनाव है। ठाकरे बंधुओं के एक साथ आने के प्रश्न पर मीडिया को उत्तर देते हुए अमीत साटम ने कहा कि मुंबई महानगरपालिका किसी परिवार की जागीर नहीं है, यह फैमिली बिज़नेस नहीं है। मुंबई महानगरपालिका मुंबईकरों की है।भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंबई अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना ने कहा कि यह कार्यालय केवल चुनावी रणनीति का केंद्र नहीं है, बल्कि यह भारतीय जनता पार्टी और स्थानीय नागरिकों के बीच एक 'सेवा केंद्र' और 'संवाद सेतु' के रूप में कार्य करेगा। जनता की सेवा और जन-जन तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महाराष्ट्र के विकास पुरुष मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा महाराष्ट्र व मुंबई में किए गए विकास के संदेश को पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। देवेंद्र के नेतृत्व में मुंबई के समग्र विकास का और मुंबई को विश्वस्तरीय शहर बनाने के हमारे संकल्प को पूरा करने के लिए यह कार्यालय दिन-रात कार्य करेगा। यह चुनाव कार्यालय अब वॉर्ड 47 के नागरिकों के लिए 24×7 सेवा केंद्र के रूप में भी काम करेगा,चाहे राशन कार्ड बनवाना हो, पानी की समस्या हो या कोई सरकारी योजना से वंचित नागरिक हो, यहाँ हर समस्या का समाधान होगा।

गोपाल शेट्टी ने की शुक्ल कम्पाउंड के निवासियों को संरक्षण देने की मांग

मुंबई। पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने मुंबई शहर के झोपड़पट्टी (स्लम) निवासियों, जिनमें मुख्य रूप से दहिसर (पूर्व) स्थित शुक्ला कम्पाउंड के निवासी शामिल हैं, के विभिन्न लम्बित मुद्दों को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाक़ात की। उन्होंने एक निवेदन सौंपकर आगामी शीतकालीन अधिवेशन में मुंबई के नागरिकों को न्याय दिलाने की पुरजोर माँग की है। शिवदयाल मिश्रा ने बताया कि आज तक जिस भी विषय को गोपाल शेट्टी ने अपने हाथ में लिया है उनमें उन्हें सौ प्रतिशत जीत मिली है। उसी तरह ही शुक्ला कम्पाउंड के लोगों को भी न्याय मिलेगा। सबसे अधिक वोटों से जीत कर आने वाले नेता थे गोपाल शेट्टी, अपने काम से जाने जाते हैं। पूर्व काल में जनता द्वारा उन्हें दिए गए वोट का क़र्ज़ चुका रहे हैं। बता दें की, दहिसर (पूर्व) के रावलपाड़ा स्थित शुक्ला कम्पाउंड के बेदखली विवाद पर अब प्रभावित निवासी और उनके प्रतिनिधि लगातार प्रशासनिक एवं क़ानूनी स्तर पर पैरवी कर रहे हैं। प्रभावित परिवारों ने स्पष्ट किया है कि वे पिछले ४० वर्षों से अधिक समय से यहाँ वैध रूप से निवास कर रहे हैं और नियमित रूप से किराया तथा कर भर रहे हैं। इसके बावजूद, विकासक और कुछ अधिकारियों की कथित मिलीभगत से अचानक शुरू की गई बेदखली की कार्रवाई को उन्होंने पूरी तरह से अन्यायपूर्ण बताया है। निवासियों का कहना है कि उनके पास व्यावसायिक लाइसेंस, अनुमतियाँ (परमिट) और अन्य आवश्यक दस्तावेज़ मौजूद हैं, इसके बावजूद उन्हें महानगरपालिका की धारा ३५१ के माध्यम से नोटिस जारी कर बेदखल करने का प्रयास किया गया। इससे कई छोटे उद्यमी जिनकी आजीविका इन्हीं गलियों पर निर्भर है, उनका कारोबार भी संकट में आ गया है। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने इस मामले की लगातार क़ानूनी और प्रशासनिक स्तर पर पैरवी की है। उन्होंने स्लम पुनर्वास प्राधिकरण से बस्ती को झोपड़पट्टी (स्लम) घोषित करने का आग्रह किया है, और एसआरए ने इस प्रक्रिया के शुरू होने की पुष्टि भी की है। इसके बावजूद भी बेदखली की कार्रवाई को रोका नहीं गया है, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। प्रतिनिधियों ने पुनः यह माँग रखी है कि विधानसभा अध्यक्ष आगामी अधिवेशन से पहले सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की तत्काल एक संयुक्त बैठक बुलाएँ। यह बैठक निष्पक्ष जाँच के साथ एक स्थाई समाधान सुनिश्चित करेगी और ४० वर्षों से बसे इन परिवारों को न्याय दिलाएगी। पीड़ित निवासियों का कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री की सभी को पक्का घर की नीति पर पूर्ण विश्वास है और वे उम्मीद करते हैं कि महाराष्ट्र सरकार भी २०१८ के झोपड़पट्टी संरक्षण क़ानून के अनुसार उन्हें संरक्षण प्रदान करेगी। निवासियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी बस्ती को वैध रूप से झोपड़पट्टी घोषित नहीं किया जाता और बेदखली की कार्रवाई पर रोक नहीं लगती, वे अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण लेकिन दृढ़ता से आवाज़ उठाते रहेंगे। इस विषय को लेकर जनसेवक गोपाल शेट्टी ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाक़ात कर शुक्ला कम्पाउंड के निवासियों को संरक्षण देने की माँग की है।

भारतीय रबड़ सामग्री अनुसंधान संस्थान ने किया समझौते पर हस्ताक्षर

मुंबई । ठाणे स्थित आईआरएमआरआई) ने जलगांव के रासायनिक विज्ञान विद्यालय, कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन(एमओयू)पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य पॉलिमर, रबड़ और उन्नत सामग्री के क्षेत्र में शिक्षा-उद्योग सहयोग को मजबूत करना है।

इस साझेदारी के तहत कार्यशाला, तकनीकी प्रशिक्षण, संयुक्त अनुसंधान, परामर्श, फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम, तथा उद्योग-अकादमिक ज्ञान आदान-प्रदान जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

समझौता ज्ञापन पर आईआरएमआरआई की ओर से पॉल वन्नन, भरत कापगते, वी. कार्तिकेयन और डॉ. संतोष जगदाले तथा कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. विकास वी. गिते और प्रो. डी. जी. हुंडीवाले उपस्थित थे। 

यह सहयोग पॉलिमर और रबड़ उद्योग में शोध उत्कृष्टता, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

लोढ़ा बेलव्यू में पहली वर्षगांठ पर भव्य प्रतिष्ठा ध्वजा महोत्सव सम्पन्न

मुंबई। लोढ़ा बेलव्यू में आज आध्यात्मिकता और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु और निवासी प्रतिष्ठा ध्वजा महोत्सव के पावन अवसर पर एकत्रित हुए। यह शुभ अवसर समुदाय के लिए अत्यंत लाभदायक और मंगलमय रहा।पूरे हृदय से समर्पित होकर, भगवान की कृपा से मंजु मंगल प्रभात लोढ़ा ने ध्वजा चढ़ाई और पूजा-अर्चना की। दिव्य मंत्रों, पारंपरिक विधि-विधानों और पवित्र ध्वजा आरोहण ने पूरे वातावरण को शांति, सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति से भर दिया। समुदाय के अनेक सदस्य व श्रद्धालु इस पावन क्षण के साक्षी बने। ध्वजा महोत्सव के उपरांत आरती और प्रसाद वितरण हुआ, जिसने दिन को और भी पवित्र एवं हृदयस्पर्शी बना दिया। लोढ़ा बेलव्यू का यह प्रथम वर्षगांठ उत्सव आस्था, संस्कृति और एकता का सुंदर प्रतीक बनकर सभी के मन में बस गया।

शाहगंज महोत्सव में पहुंचे कृपाशंकर सिंह, नव जोड़ों को दिया आशीर्वाद

जौनपुर। जनपद के शाहगंज स्थित रामलीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय शाहगंज महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत भव्य सामूहिक विवाह से हुआ। सामाजिक समरसता की मिसाल बने इस आयोजन में 50 ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चारण बीच 748 जोड़ों ने सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया, वहीं तीन मुस्लिम जोड़ों का मौलाना राफे ने निकाह पढ़ाया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में वर जहां पारंपरिक जामा में सजे दिखे, वहीं वधुएं लाल साड़ी और गोटेदार चुनरी में नजर आईं।

सभी नवविवाहित जोड़ों को परिधान, उपहार सामग्री व विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मंत्री धर्मवीर प्रजापति, महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति, पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह, विधायक रमेश सिंह सहित जनप्रतिनिधियों ने वर वधुओं पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद दिया।

अपने संबोधन में पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह ने कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों के सम्मानजनक विवाह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना बड़ी सहायक सिद्ध हो रही है। उन्होंने नवदंपतियों के जीवन को सीताराम और राधाकृष्ण की तरह सुखमय होने की कामना की।

कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जौनपुर के लोग मेहनत और संस्कारों के लिए देशभर में पहचाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि जनपद में रोजगार के नए साधन बढ़ें।

महोत्सव में लोक गायक पवन शर्मा खाप और आल्हा सम्राट फौजदार सिंह की टीम ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। वहीं बहराइच के धर्मेंद्र राजभर ने हाथ, घुटनों और सिर से नारियल फोड़ने सहित विभिन्न रोमांचक कारनामों का प्रदर्शन किया।

पहले दिन क्षेत्र के कर्मठ शिक्षकों, समूह संचालिकाओं, अधिवक्ताओं, सफाई कर्मचारियों, पत्रकारों और कलाकारों को सम्मानित किया गया। समापन पर विधायक रमेश सिंह ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन विधायक प्रतिनिधि संतोष पांडे और शिक्षक कवि राहुल राज मिश्रा ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल, एसडीएम कुणाल गौरव, क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान, तहसीलदार आशीष सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और नगर के गणमान्य मौजूद रहे।

वैश्विक शांति,मानवता और सामाजिक कार्यों के लिए दिग्गजों का सम्मान

मुंबई। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं मानव सेवा में अग्रणी संजय जीवनलाल शाह को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एम्बेसडर ऑर्गनाइजेशन (इहरो) तथा इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी- यूनाइटेड किंगडम द्वारा वर्ष 2025 का प्रतिष्ठित 'आनरेरी कौसा पीस डिप्लोमैट' सम्मान प्रदान किया गया है। यह सम्मान वैश्विक शांति, मानवता और सामाजिक सौहार्द के क्षेत्र में उनके निरंतर और उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। संजय शाह को यह सम्मान तमाम गणमान्यों से खचाखच भरे मेयर हाॅल, अंधेरी पश्चिम में श्री 1008 महामंडलेश्वर भगवती नंदा नंदगिरी, कुंभमेला किन्नर अखाड़ा, हरिद्वार, अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे, राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ अफसर कुरैशी व

इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी - यूनाइटेड किंगडम के इंटरनेशनल सेक्रेटरी टाॅम वाशिंगटन की विशिष्ट मौजूदगी में प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्री जैन धार्मिक शिक्षण संघ की महिला उपाध्यक्ष अल्पाबेन शाह को महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार व समाजसेवी तथा वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय को ग्लोबल लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही मुंबई मनपा के पूर्व उपमहापौर बाबूभाई भवानजी महाराष्ट्र रत्न पुरस्कार, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसीडेंट आनंद जे गुप्ता व राजस्थान फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर अध्यक्ष गणपत कोठारी भी ग्लोबल लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित किए गए। गौरतलब हो कि संजय शाह ने पिछले कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सहयोग, मानव अधिकार, धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियों तथा समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। कठिन परिस्थिति में समाज को सहारा देने का उनका प्रयास और शांति-सौहार्द को बढ़ावा देने की उनकी पहल अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी प्रशंसा योग्य मानी गई है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार राजदूत संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ अविनाश साकुंडे ने कहा कि संजय शाह समाज में मानवीय मूल्यों, सेवाभाव और शांति के संदेश को मजबूती से स्थापित कर रहे हैं। उनका काम प्रेरणादायी है और वे अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के योग्य है। यह सम्मान प्रमाणपत्र 3 दिसंबर 2025 को इंटरनेशनल डिप्लोमैट कमेटी (यू.के.) के लंदन कार्यालय से जारी किया गया। इंटरनेशनल सेक्रेटरी टाॅम वाशिंगटन ने कहा कि 'आनरेरी पीस डिप्लोमैट' का सम्मान उन व्यक्तित्वों को दिया जाता है, जो विश्व में शांति, करुणा, सद्भाव और मानवता का संदेश फैलाते हैं। संजय शाह का कार्य वैश्विक समाज के लिए प्रेरणा है। बता दें कि संजय शाह को मिला यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान मुंबई एवं गुजरात के समाज में गर्व और आनंद का विषय बना हुआ है। विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और धार्मिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान मानव सेवा के क्षेत्र में भारत के बढ़ते योगदान का प्रतीक है। कार्यक्रम में फिल्म निर्माता रमेश गोयल, फिल्म अभिनेता अली खान, परिमंडल 12 के पुलिस उपायुक्त महेश चिमटे, सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेखा कपिले, मोटिवेशनल स्पीकर व ट्रेनर प्रज्ञा बाघमारे, फिल्म अभिनेत्री सुश्री अंशु शेख, फिल्म अभिनेत्री दीप्ति तिवारी, फिल्म निर्देशक अंजन गोस्वामी व अनीता अंजन गोस्वामी, फिल्म अभिनेता दिनेश कौशिक, फिल्म निर्माता व निर्देशक एम आर खान, कोटक बैंक की सीनियर ब्रांच मैनेजर प्रियंका बोईते समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। बता दें कि इंटरनेशनल ह्यूमन राईट्स अंबेसडर आर्गनाइजेशन वर्तमान में विश्व के 12 प्रमुख देशों में अन्याय पीड़ितों को इंसाफ दिलाने के साथ ही सामाजिक सौहार्द बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहा है।