एसआरएन अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा.स्वजनो ने किया रास्ताजाम
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।एक बार फिर मंडल के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा। यह भी आरोप लगा कि धरती के भगवान का मानवता से दूर-दूर तक वास्ता नही रह गया है। यह आरोप लगाया है उस मासूम के माता-पिता व अन्य स्वजनो ने जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही का बरतने का भी आरोप लगा है।
सड़क पर बच्चे के मां-बाप का करुण क्रन्दन।
एसआरएन अस्पताल में पांच साल के बच्चे की मौत पर शनिवार को परिवार के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और खराब बर्ताव का आरोप लगाकर स्वजन ने अस्पताल से बाहर निकाल कर महात्मा गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर ही बच्चे के माता-पिता लोट-लोट कर रोने लगे। उनकी पीड़ा देख अन्य लोग भी आ गए और नारेबाजी हुई।थोड़ी देर में आए डीसीपी ने जाम हटवाया।बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
करन्ट की चपेट में आ गया था मासूम अंश।
यमुनापार के लालापुर के निकट अमिलिया तरहार गांव निवासी संदीप कुमार 'गुड्डू'ने बताया कि उसने अपने बेटे वंश को 30 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्चा छत से सरपत का गट्ठर नीचे फेंक रहा था तभी पास से निकले तार से करंट लग गया।उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
महात्मा गांधी मार्ग पर प्रभावित रहा यातायात।
महात्मा गांधी मार्ग पर रास्ताजाम के दौरान लोगो ने नारेबाजी भी की। लोगो और बच्चे के परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।इस दौरान सड़क पर यातायात भी काफी देर के लिए प्रभावित रहा।सूचना मिलने पर डीसीपी वहां पहुंचे और लोगो को समझा-बुझाया इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मेडिकल कालेज प्रशासन ने आरोप को निराधार बताया।
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. मोहित जैन का कहना है कि 11 हजार वाेल्ट के करन्ट से बच्चा झुलसा था गम्भीर हालत में अस्पताल लाया गया था। डाक्टरों ने जान बचाने की भरपूर कोशिश की थी।इलाज में लापरवाही और डाक्टरों के द्वारा पीटे जाने का आरोप निराधार है।बल्कि घरवालों की तरफ से ही कुछ लोग आकर हंगामा करने लगे थे।कोई लिखित शिकायत होगी तो प्रकरण की जांच कराएंगे।












7 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k