डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

बाबासाहेब की दूरदृष्टी आज भी राष्ट्र निर्माण का पथ आलोकित करती है:संजय गुप्ता

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय संविधान के महान शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ अम्बेडकर के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि समता न्याय और सामाजिक सशक्तिकरण पर आधारित बाबासाहेब की दूर दृष्टि आज भी राष्ट्र-निर्माण का पथ आलोकित करती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में निर्मित पंचतीर्थ बाबासाहेब के विचारो संघर्षो और आदर्शों को सच्चा सम्मान है।उनके विचार हमें समानता न्याय और सामाजिक समरसता की दिशा में दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।बाबा साहब का जीवन दर्शन हमें एक नई प्रेरणा देता है और डबल इंजन की सरकार उन प्रेरणाओ से प्रेरित होकर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाने में भारत के संविधान के गौरव को पुनर्स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील होकर कार्य कर रही है।इस दौरान प्रभा शंकर पाण्डेय राघवेन्द्र कुशवाहा कुंज बिहारी मिश्रा विवेक अग्रवाल राजन शुक्ला रामलोचन साहू प्रमोद मोदी राजेश गोड रवि केसरवानी राजेश पटेल रामजी शुक्ला शोभिता श्रीवास्तव सचिन जायसवाल अरुण पटेल मयंक दुबे मोहित गुप्ता विजय पटेल प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा दीप द्विवेदी पवन आदि उपस्थित रहे।

दम-दम मस्त कलन्दर”पर जमकर झूमे दर्शक

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र का शिल्प हाट में इन दिनो भारतीय संस्कृति अपने सबसे रंगीन रूप में खिल रही है। राष्ट्रीय शिल्प मेला में देशभर से आए शिल्पकार परम्परा की बुनावट को आधुनिकता की माँग से जोड़ते हुए वोकल फॉर लोकल को नया पंख दे रहे है। लोकनृत्यों की गूँज और लोक कलाओं की चमक के बीच यह मेला एक भारत—श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करता दिखाई दे रहा है।शनिवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आशीष यादव (भारतीय रक्षा लेखा सेवा प्रयागराज) एवं विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र कुमार(से.नि.)कार्यक्रम प्रभारी(एनसीजेडसीसी)ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वागत उद्धोबदन कल्पना सहाय कार्यक्रम सलाहकार ने किया।वीकेड होने के कारण मेले में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और आने वाले लोगो ने खरीददारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द उठाया।प्रसिद्ध कव्वाल गायिका उजाला परवीनउजाला परवीन ने अपनी सुरीली आवाज में एक से बढ़कर एक नग़मे सुनाकर श्रोताओ से जमकर तालियाँ बटोरी।है सबसे प्यारा हिंदुस्तान हमारा जान से प्यारा वतन हमारा उसने ऐसा जख्म दिया है ये दिल हँसना भूल गया इस दिल को बेकरार किया तुमने क्या किया और दम-दम मस्त कलंदर जैसे लोकप्रिय गीतो ने वातावरण को रोमांच से भर दिया।इसके बाद मंजू नारायण ने लोकगीतो की खूबसूरत प्रस्तुतियों से छठी शाम में पारंपरिक सुरों की मिठास घोल दी।उन्होने चाहे मार डारा चाहे काट डारो राजा हम तो यारी करेगे दिलदारी करेगे और जनक दुलारी के जानकी प्यारी के मन में बसे श्रीराम”गीतो से दर्शको के दिल जीत लिए।लोकनृत्यो की कड़ी में सृष्टिधर महतो एवं दल ने शुभ-निशुभ वध पर आधारित प्रभावशाली छऊ नृत्य दिव्या सुधीर भावे एवं दल ने महाराष्ट्र का मोहक लावणी कुमार उदय सिंह एवं साथी कलाकारो ने छमासा झूमर और झिंझिया नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शको को आनंदित किया।वही शिवराज विश्वकर्मा ने बिरहा गायन से मंच पर ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 144 कर्मयोगियो ने दिया गया प्रशिक्षण

संजय द्विवेदी प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के रसायन शास्त्र विभाग में शनिवार को राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जन सेवा कार्यक्रम के तहत दो बैचो का प्रशिक्षण किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन पांच मास्टर ट्रेनरो डॉ.रविन्द्र प्रताप सिंह प्रो नीतू मिश्रा डॉ.प्रतिभा आर्या डाॅ.सरोज यादव और डॉ.सुजीत कुमार सिंह ने किया।इसमे सहभागी कर्मचारियो के कौशल और सेवा-भाव को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रेरणादायक एवं सहभागात्मक सत्रों का आयोजन किया।कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय कर्मयोगी पहल के अनुरूप विश्वविद्यालय कर्मचारियो की दक्षताओ को सुदृढ़ करना था।इस दौरान रसायन शास्त्र विभाग जैव रसायन विभाग मानव शास्त्र विभाग सांख्यिकी विभाग आदि से 144 शिक्षण एवं गैर शिक्षण कर्मचारियो को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया गया।इस कार्यक्रम मे डीन विज्ञान संकाय प्रो.एस आई रिज़वी, पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो रमेन्द्र कुमार सिंह रसायन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो दिनेश मनी डीन शोध प्रो मनीष कुमार श्रीवास्तव आदि ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।प्रतिभागियो को सार्वजनिक सेवा वितरण क्षमता निर्माण और प्रशासनिक दक्षता से जुड़े प्रमुख आयामो से अवगत कराया गया।कार्यक्रम का समापन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो रामेन्द्र सिंह एवं रसायन विभाग के विभगाध्यश प्रो दिनेश मनी के समापन सम्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने आयोजको प्रशिक्षको और प्रतिभागियो के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने निरन्तर सीखने और प्रशिक्षण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि यह जन सेवा की भावना को मजबूत करता है और विश्वविद्यालय में एक अधिक सक्षम और उत्तरदायी प्रशासनिक ढांचा विकसित करने में सहायक है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एम०डी०एम० टास्क फोर्स एवं निपुण टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संगम सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओ की समीक्षा हेतु गठित जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति एम० डी० एम०टास्क फोर्स एवं निपुण टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने विभागीय योजनाओं से सम्बंधित बिंदुओ का प्रस्तुतीकरण किया।समीक्षा के दौरान ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत 19 पैरामीटर पर विद्यालय को संतृप्त किया जाना निर्माण कार्य से सम्बंधित कार्यदायी संस्थाओ द्वारा अद्यतन प्रगति विद्यालयो में विद्युत संयोजन/विद्युतीकरण कार्य विद्युत विभाग के स्तर से तत्काल पूर्ण कराया जाना विद्यालयों के परिसर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की शिफ्टिंग मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय एवं मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के निर्माण की प्रगति विद्यालयो में समय- सरिणी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था विद्यार्थियो की डिजिटल उपस्थित बढ़ाया जाना खाद्य सुरक्षा अधिकारियो द्वारा नियमित रूप से एम०डी०एम० योजनान्तर्गत खाद्य सामग्रियो की गुणवत्ता की जांच सभी विद्यालयों में नियमित एम०डी०एम०वितरण किचन गार्डन विकसित किया जाना जनपद एवं विकास खण्ड अधिकारियो द्वारा निर्धारित संख्या में विद्यालय निरीक्षण व उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठकों का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयो में दैनिक सामग्रियों की उपलब्धता व निर्माणाधीन कार्यो का टाइमलाइन के अनुसार पूर्ण किया जाना सभी बच्चो को डी०बी०टी०का लाभ अन्तरण दिव्यांग बच्चो को शासन द्वारा अनुमन्य लाभ प्रदान किए जाने संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी।जिलाधिकारी ने सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।निर्माण कार्य हेतु नामित कार्यदायी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य एवं विद्युत विभाग को एक माह के भीतर अपेक्षित कार्य शत्- प्रतिशत कराए जाने के निर्देश दिए गए।समीक्षा बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जिला पंचायत राज अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जिला पूर्ति अधिकारी जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी परियोजना अधिकारी डूडा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विद्युत विभाग एवं कार्यदायी संस्था यू०पी०सिडको एवं आर०ई० डी०के अधिकारी समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

एसआईआर में शत-प्रतिशत शुद्धिकरण से खिलेगा कमल- उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य।

घुसपैठियों में मची खलबली विपक्ष कर रहा भ्रम फैलाने का प्रयास-केशव मौर्य।

यमुनापार–गंगापार की संयुक्त समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय सिविल लाइंस प्रयागराज में शुक्रवार को यमुनापार एवं गंगापार के मतदाता गहन पुनरीक्षण (SIR)की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई।मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने में भाजपा के समर्पित और राष्ट्रभक्त कार्यकर्ताओ जैसा संगठन किसी के पास नही है।उन्होने कार्यकर्ताओ से अपील की कि बूथों पर बैठकर सत-प्रतिशत मतदाता गहन पुनरीक्षण कराएं तथा फर्जी कम उम्र और घुसपैठियो को मतदाता सूची से बाहर कराने में सहयोग करे।उन्होंने कहा कि पहले घुसपैठियो को वोटर लिस्ट से बाहर करे फिर उन्हे देश से बाहर करने का कार्य शासन-प्रशासन करेगा।यदि एसआईआर में शत- प्रतिशत शुद्धिकरण हुआ तो प्रयागराज की बारहों सीटो में कमल ही कमल खिलेगा और भाजपा 325 से अधिक सीटो के लक्ष्य को प्राप्त कर इतिहास रचेगी।उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर विपक्ष बेवजह हो-हल्ला कर रहा है और फर्जी वोट जोड़ने का कुचक्र रच रहा है।उन्होने कहा लोकसभा चुनाव में कुछ सीटे अधिक क्या जीत ली विपक्ष अहंकार में चूर हो गया।अब फर्जी वोटरों की जमानत ज़ब्त होगी और वे सैफई में नजर आएंगे।उन्होने कहा कि घुस पैठियो में खलबली मची है सफाई कर्मियो सहित कई घुसपैठिए जांच में सामने आ रहे है।अब उन्हे दादा– दादी, नाना–नानी के प्रमाण देने होगे।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओ का भविष्य उज्ज्वल है और समर्पित कार्यकर्ताओ को किसी पैरवी की आवश्यकता नही है।स्वागत यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा आभार गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने व्यक्त किया।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर वन्दे मातरम् के साथ किया।बैठक में विधानसभावार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।समीक्षा बैठक में नीरज त्रिपाठी.उत्तर मौर्य प्रभारी गंगापार.अमरनाथ यादव प्रवासी यमुनापार सुरेन्द्र चौधरी विधान परिषद सदस्य विधायक राजमणि कोल गुरू प्रसाद मौर्य कविता पटेल हौसला प्रसाद पाठक अनिरुद्ध सिंह पुष्पराज सिंह वीरेन्द्र शुक्ला सतीश विश्वकर्मा आशीष पाल राजेश धनगर अजय सिंह रत्नाकर पटेल तुलसीदास राणा विमलेश पटेल आदि के सहित यमुनापार–गंगापार के सभी जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष पार्षद अभियान के संयोजक एवं सह-संयोजक उपस्थित रहे।

ॐ ब्रह्म दरबार साधना केंद्र के भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न।

निकाली गई कलश यात्रा. आश्रम का हुआ शिलान्यास।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र का भगवती कृपा प्रसाद स्वरूप दिव्य शिलान्यास भूमि पूजन कार्यक्रम ग्राम पंचायत कांटी के नारायण का डेरा जारी में कामदगिरि प्रमुख द्वार चित्रकूट के पीठाधीश्वर स्वामी डा०मदन गोपाल दास महाराज द्वारा वैदिक विधि विधान पूर्वक किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि महामण्डलेश्वर आदियोगी पुरी जी महाराज ने कहा कि हम सब एक ही परमपिता परमेश्वर के द्वारा उत्पन्न ऋषियों के संतान हैं। सनातन परम्परा को बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है।उन्होंने कहा कि ॐ ब्रह्म दरबार साधना केन्द्र के संत ॐ जय महराज द्वारा दरबार में आने वाले लोगो को वैदिक हीलिंग क्लीनिक काउंसिलिंग व समाधान केन्द्र दिव्य ऊर्जा द्वारा प्रभुकृपा से उपचार किया जाता है। साथ ही आम जनमानस में चरित्र निर्माण व आदर्श व्यक्तित्व के संवर्धन हेतु वेद उपनिषद अध्ययन योग व स्वास्थ्य अभ्यास संस्कृति संस्कार विचार के माध्यम से प्राप्त कर लक्ष्य को प्राप्त करना है।भूमि पूजन के पूर्व 251 कलश लेकर महिलाएं शोभा यात्रा निकाली।कार्यक्रम के आयोजक रवी यादव व संचालन आनन्द कुमार ने किया।भूमि पूजन में महामंडलेश्वर स्वामी रमनपुरी महाराज निरंजनी अखाड़ा स्वामी डा०चन्द्रदेव महाराज दिव्यांग पीठ के महामंडलेश्वर स्वामी कृपानंद महाराज पूज्य बृजबिहारी महाराज महामण्डलेश्वर मौनी बाबा महामण्डलेश्वर मृत्युंजय पुरी महाराज स्वामी कृष्णानन्द स्वामी अशोकानन्द आचार्य हरिकृष्ण शुक्ल राजाबाबू पाठक नेत्र नारायण मिश्र आचार्य सिद्धार्थ दीपू पाठक अनन्त तिवारी शिवम दलगंजन पांडेय अभय मिश्रा विनीत द्विवेदी बिट्टू शर्मा आलोक पाठक राजू केसरवानी कृपा सिंधु त्रिपाठी सम्राट पांडेय शिवम पाण्डेय धारण पाण्डेय आशुतोष त्रिपाठी,सत्यम तिवारी ओम शंकर, पवन सिंह शिवम सिंह प्रभात मिश्रा अनुराग चतुर्वेदी सुधांशु मिश्रा अतुल महाकाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 तथा ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम शुदा 02 वर्षीय बालिका को 02 घन्टे के अन्दर तलाश कर परिजनो के सुपुर्द

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।महिला द्वारा थाना नैनी स्थित महिला हेल्प डेस्क पर आकर सूचना दी गयी कि उसके पति शराब के नशे में थे और अपनी पुत्री उम्र करीब 02 वर्ष को खिलाने के लिए गोद में लेकर बाजार चले गये थे।बाजार से सामान खरीदने के बाद शराब के नशे में होने के कारण अपनी पुत्री को बाजार में ही भूल गये और अकेले घर चले आये जब उक्त महिला ने पुत्री के बारे में पूछा तो कोई जवाब नही दे पाये।उक्त सूचना को प्रभारी निरीक्षक नैनी द्वारा गम्भीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल 03 टीमो का गठन किया गया।

मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित अभियान“मिशन शक्ति -5.0’’तथा“ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गठित पुलिस टीमो द्वारा आई0सी0सी0सी0 के तहत लगे कैमरो की मदद से त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 घंटे के अन्दर गुमशुदा की तलाश कर परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया।बालिका के मिल जाने पर परिजनो द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व आभार व्यक्त किया गया।

सहकारिता विभाग ने तेज की योजनाओं की रफ्तार मण्डलीय समीक्षा बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किसानो तक विभागीय योजनाओ और कार्यक्रमो को प्रभावी ढंग से पहुंचाने समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने आवश्यकतानुसार ऋण वितरण सुनिश्चित करने तथा फसलो का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रयासों को और गति दी जा रही है। इसी क्रम में विभाग से जुड़े महत्त्वपूर्ण विषयों की समीक्षा हेतु प्रयागराज मण्डल की समीक्षा बैठक 5 दिसम्बर 2025 को मण्डलीय कार्यालय में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सोमी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में उर्वरक वितरण सदस्यता महाभियान पैक्स कम्प्यूटराइजेशन ऋण वितरण एवं ऋण वसूली सहित विभागीय लक्ष्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि किसानो को किसी भी स्थिति में उर्वरक की कमी न होने पाए। साथ ही सहकारिता विभाग की सभी योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुंचाने के लिए जन-जागरण पर जोर देने के निर्देश दिए गए।पशुपालन मत्स्य पालन तथा अन्य कृषि सहायक क्षेत्रो से जुड़े किसानो को उनकी आवश्यकता अनुसार समयबद्ध ऋण उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।समितियो को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए कम्प्यूटराइजेशन कार्य को तेजी से पूरा करने का भी निर्देश हुआ।बैठक में मण्डल के जनपदों से जिला सहकारी बैंकों के जनरल मैनेजर—कामता प्रसाद नन्दकिशोर और विजय वर्मा सहित मंडलीय कार्यालय प्रयागराज के अपर जिला सहकारी अधिकारी सी.एल.त्रिपाठी सभी अपर जिला सहकारी अधिकारी तथा धान खरीद से सम्बंधित संस्था पीसीयू के क्षेत्रीय और जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।सभी अधिकारियो को विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के साथ-साथ सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा तय किए गए मंडलीय लक्ष्यो को समय पर पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी दोहराया गया कि किसानों को फसल मूल्य उर्वरक आपूर्ति या ऋण उपलब्धता से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। किसानों की सुविधा समितियों का आधुनिकीकरण और पारदर्शी व्यवस्था इस समीक्षा बैठक के प्रमुख बिन्दु रहे।

गर्भवती महिला ने पति-ससुराल पर दहेज उत्पीड़न का कराया केस दर्ज।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने अतिरिक्त दहेज की मांग और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि गर्भावस्था के बावजूद उसकी पिटाई की गई और घर से निकाल दिया गया।नीलम नामक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका विवाह 21 जून 2020 को पवन कुमार कोल से हुआ था। विवाह के समय 1.5 लाख रुपये व गृहस्थी का सामान दिया गया लेकिन ससुराल वालों द्वारा एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की जाती रही। आरोप है कि 30 अगस्त 2025 को दहेज न लाने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।गर्भवती नीलम फिलहाल अपनी चार वर्षीय बेटी संग मायके पिपरहटा में रह रही है।थाना प्रभारी कौंधियारा कुल्दीप शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

12 घन्टे में लापता छात्र आर्यन सकुशल बरामद।

स्कूल से छुट्टी के बाद गायब हुआ था आर्यन।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।कौंधियारा थाना क्षेत्र से लापता हुए स्कूली छात्र को पुलिस ने मात्र 12 घन्टे में सकुशल बरामद कर लिया।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के बाद बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया गया। क्षेत्र में कौंधियारा पुलिस की सक्रियता की व्यापक सराहना हो रही है।यमुनानगर के कौधियारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दगवा गाँव निवासी और आरपी पब्लिक स्कूल का छात्र आर्यन बीते दिन स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा जिससे परिवार में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने पहले स्कूल प्रबंधन बच्चो और ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन आर्यन का कोई सुराग नही मिला।स्थिति गम्भीर होती देख परिजनो ने तत्काल कौधियारा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम सक्रिय हो गई।पुलिस ने स्कूल परिसर गांव बाजार बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में गहन खोजबीन की।जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी संसाधनो की मदद से अहम सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने आर्यन को सुरक्षित बरामद कर लिया।आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने राहत व्यक्त करते हुए पुलिस का आभार जताया। ग्रामीणों ने भी पुलिस की सतर्कता और तत्परता की प्रशंसा की।थाना प्रभारी कौंधियारा ने अभिभावकों से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहने की अपील की।