हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र में पत्रकार के घर चोरी का मामला, मेरठ एडीजी ने जांच के दिए आदेश
बहसुमा/मेरठ।हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के खोडलीय गांव में पत्रकार विकास के घर हुई चोरी के मामले को लेकर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मेरठ पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ के एडीजी भानु भास्कर को मामले की पूरी जानकारी दी। मामले की गंभीरता को समझते हुए एडीजी भानु भास्कर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच तेज करने के आदेश दिए।जानकारी के अनुसार, विकास पुत्र धर्मपाल का परिवार पिछले माह 4 तारीख को गंगा का मेला देखने गया था। घर में कोई भी मौजूद नहीं था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर विकास के साथ-साथ एक अन्य घर का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रुपए और कीमती गहने चोरी कर लिए। स्थानीय पुलिस को इसकी शिकायत कर दी गई थी, लेकिन अब तक एक महीने गुजर जाने के बाद भी चोरी के मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।चोरी की घटना का खुलासा न होने से आक्रोशित पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल ने मेरठ जोन एसपी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चोरी की घटना को जल्द से जल्द उजागर करने की मांग की गई। इस दौरान रोहित दिलावर, संपादक मोनू कुमार, उप संपादक करण कुमार, जिला ब्यूरो चीफ हापुड़ परविंदर जैन, मनोज खगवाल, देवेंद्र, विकास कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।पत्रकारों ने कहा कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इस मामले की कठोर जांच होनी चाहिए ताकि अपराधियों को पकड़ कर प्रभावित परिवार को न्याय मिल सके। साथ ही क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने की जरुरत बताई गई है।








4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k