सीएचसी की व्यवस्थाएँ देख प्रसन्न हुए डीएम, आशा बहुओं के ठीक से काम न करने पर नोटिस जारी करें अधीक्षक
![]()
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछरेहटा का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एक्सरे कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष, ड्रेसिंग रूम, लेबर रूम, औषधि कक्ष, मातृ सुरक्षा केंद्र, एनएसएल, पीएनसी वार्ड सहित विभिन्न वार्डों को देखा।
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर साफ सफाई होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की कोई भी चिकित्सक प्रतिदिन मुख्यालय न छोड़े। अपने मुख्यालय पर ही निवास करें और अपने कार्यों का भली भाँति निर्वहन करें। फार्मासिस्ट से वार्ता करते हुए दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली एवं औषधि कक्ष पहुंचकर दवाओं की एक्सपायरी को चेक किया। मातृ सुरक्षा केंद्र बंद मिलने पर नाराजगी व्यक्त की एवं मातृ सुरक्षा केंद्र में तैनात महिला कर्मचारी को निर्देश दिए कि मानक के अनुरूप प्रसव सुनिश्चित किया जाए एवं आशा, एएनएम से वार्ता अवश्य करें। ई-कवच पोर्टल को देखा एवं डेटा सही भरे न होने पर नाराजगी बात की। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि ई-कवच पर भरे जाने वाला डाटा शुद्धता के साथ भरा जाए।
जिलाधिकारी ने लेबर रूम रजिस्टर, रेफर रजिस्टर, एचआरपी रजिस्टर का भी अवलोकन किया एवं संबंधित को निर्देश दिये कि सभी रजिस्टर अद्यतन रखे जाएं। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की यदि आशा बहू सही ढंग से कार्य न करें तो उनके खिलाफ नोटिस जारी की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर संस्थागत प्रसव हेतु लोगों को जागरूक करें एवं मरीज को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध करायें। साथ ही उन्होंने रेफर किए गए एक मरीज से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की। बीपीएम से वार्ता करते हुए मरीज को दिए जाने वाले भोजन के विषय में जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि बेडशीट को कलर कोडिंग के अनुसार बिछाया जाए एवं पीएनसी वार्ड में पहुंचकर मरीज से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

















4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k