सहकारिता विभाग ने तेज की योजनाओं की रफ्तार मण्डलीय समीक्षा बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किसानो तक विभागीय योजनाओ और कार्यक्रमो को प्रभावी ढंग से पहुंचाने समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने आवश्यकतानुसार ऋण वितरण सुनिश्चित करने तथा फसलो का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रयासों को और गति दी जा रही है। इसी क्रम में विभाग से जुड़े महत्त्वपूर्ण विषयों की समीक्षा हेतु प्रयागराज मण्डल की समीक्षा बैठक 5 दिसम्बर 2025 को मण्डलीय कार्यालय में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सोमी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में उर्वरक वितरण सदस्यता महाभियान पैक्स कम्प्यूटराइजेशन ऋण वितरण एवं ऋण वसूली सहित विभागीय लक्ष्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि किसानो को किसी भी स्थिति में उर्वरक की कमी न होने पाए। साथ ही सहकारिता विभाग की सभी योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुंचाने के लिए जन-जागरण पर जोर देने के निर्देश दिए गए।पशुपालन मत्स्य पालन तथा अन्य कृषि सहायक क्षेत्रो से जुड़े किसानो को उनकी आवश्यकता अनुसार समयबद्ध ऋण उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।समितियो को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए कम्प्यूटराइजेशन कार्य को तेजी से पूरा करने का भी निर्देश हुआ।बैठक में मण्डल के जनपदों से जिला सहकारी बैंकों के जनरल मैनेजर—कामता प्रसाद नन्दकिशोर और विजय वर्मा सहित मंडलीय कार्यालय प्रयागराज के अपर जिला सहकारी अधिकारी सी.एल.त्रिपाठी सभी अपर जिला सहकारी अधिकारी तथा धान खरीद से सम्बंधित संस्था पीसीयू के क्षेत्रीय और जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।सभी अधिकारियो को विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के साथ-साथ सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा तय किए गए मंडलीय लक्ष्यो को समय पर पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी दोहराया गया कि किसानों को फसल मूल्य उर्वरक आपूर्ति या ऋण उपलब्धता से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। किसानों की सुविधा समितियों का आधुनिकीकरण और पारदर्शी व्यवस्था इस समीक्षा बैठक के प्रमुख बिन्दु रहे।






53 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k