सहकारिता विभाग ने तेज की योजनाओं की रफ्तार मण्डलीय समीक्षा बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा किसानो तक विभागीय योजनाओ और कार्यक्रमो को प्रभावी ढंग से पहुंचाने समय पर उर्वरक उपलब्ध कराने आवश्यकतानुसार ऋण वितरण सुनिश्चित करने तथा फसलो का उचित मूल्य दिलाने के लिए प्रयासों को और गति दी जा रही है। इसी क्रम में विभाग से जुड़े महत्त्वपूर्ण विषयों की समीक्षा हेतु प्रयागराज मण्डल की समीक्षा बैठक 5 दिसम्बर 2025 को मण्डलीय कार्यालय में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सोमी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में उर्वरक वितरण सदस्यता महाभियान पैक्स कम्प्यूटराइजेशन ऋण वितरण एवं ऋण वसूली सहित विभागीय लक्ष्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि किसानो को किसी भी स्थिति में उर्वरक की कमी न होने पाए। साथ ही सहकारिता विभाग की सभी योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक किसानो तक पहुंचाने के लिए जन-जागरण पर जोर देने के निर्देश दिए गए।पशुपालन मत्स्य पालन तथा अन्य कृषि सहायक क्षेत्रो से जुड़े किसानो को उनकी आवश्यकता अनुसार समयबद्ध ऋण उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया।समितियो को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए कम्प्यूटराइजेशन कार्य को तेजी से पूरा करने का भी निर्देश हुआ।बैठक में मण्डल के जनपदों से जिला सहकारी बैंकों के जनरल मैनेजर—कामता प्रसाद नन्दकिशोर और विजय वर्मा सहित मंडलीय कार्यालय प्रयागराज के अपर जिला सहकारी अधिकारी सी.एल.त्रिपाठी सभी अपर जिला सहकारी अधिकारी तथा धान खरीद से सम्बंधित संस्था पीसीयू के क्षेत्रीय और जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।सभी अधिकारियो को विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के साथ-साथ सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा तय किए गए मंडलीय लक्ष्यो को समय पर पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। बैठक में यह भी दोहराया गया कि किसानों को फसल मूल्य उर्वरक आपूर्ति या ऋण उपलब्धता से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। किसानों की सुविधा समितियों का आधुनिकीकरण और पारदर्शी व्यवस्था इस समीक्षा बैठक के प्रमुख बिन्दु रहे।

गर्भवती महिला ने पति-ससुराल पर दहेज उत्पीड़न का कराया केस दर्ज।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला ने अतिरिक्त दहेज की मांग और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि गर्भावस्था के बावजूद उसकी पिटाई की गई और घर से निकाल दिया गया।नीलम नामक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका विवाह 21 जून 2020 को पवन कुमार कोल से हुआ था। विवाह के समय 1.5 लाख रुपये व गृहस्थी का सामान दिया गया लेकिन ससुराल वालों द्वारा एक लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की जाती रही। आरोप है कि 30 अगस्त 2025 को दहेज न लाने पर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।गर्भवती नीलम फिलहाल अपनी चार वर्षीय बेटी संग मायके पिपरहटा में रह रही है।थाना प्रभारी कौंधियारा कुल्दीप शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

12 घन्टे में लापता छात्र आर्यन सकुशल बरामद।

स्कूल से छुट्टी के बाद गायब हुआ था आर्यन।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।कौंधियारा थाना क्षेत्र से लापता हुए स्कूली छात्र को पुलिस ने मात्र 12 घन्टे में सकुशल बरामद कर लिया।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के बाद बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया गया। क्षेत्र में कौंधियारा पुलिस की सक्रियता की व्यापक सराहना हो रही है।यमुनानगर के कौधियारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दगवा गाँव निवासी और आरपी पब्लिक स्कूल का छात्र आर्यन बीते दिन स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा जिससे परिवार में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने पहले स्कूल प्रबंधन बच्चो और ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन आर्यन का कोई सुराग नही मिला।स्थिति गम्भीर होती देख परिजनो ने तत्काल कौधियारा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम सक्रिय हो गई।पुलिस ने स्कूल परिसर गांव बाजार बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में गहन खोजबीन की।जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी संसाधनो की मदद से अहम सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने आर्यन को सुरक्षित बरामद कर लिया।आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने राहत व्यक्त करते हुए पुलिस का आभार जताया। ग्रामीणों ने भी पुलिस की सतर्कता और तत्परता की प्रशंसा की।थाना प्रभारी कौंधियारा ने अभिभावकों से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहने की अपील की।

खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा की देखरेख में बीएलओ पोर्टल पर अध्यापको की मैपिंग से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड करछना में खण्ड विकास अधिकारी अमित मिश्रा की देखरेख में बीएलओ पोर्टल पर अध्यापकों की मैपिंग से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। ब्लॉक क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो से पहुंचे कुल 173 शिक्षकों को निर्वाचन कार्यों में बीएलओ पोर्टल के उपयोग, डेटा प्रविष्टि और सत्यापन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ अमित मिश्रा ने कहा कि शिक्षक लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है और निर्वाचक नामावलियों को सुव्यवस्थित रखने में उनकी भूमिका अहम है। उन्होंने समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से जिम्मेदारियां निभाने पर जोर दिया।हालांकि प्रशिक्षण में आए शिक्षकों को पोर्टल की तकनीकी खामियों के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।बीएलओ पोर्टल लंबे समय तक न खुलने से शिक्षक एक घंटे से अधिक इंतजार करते रहे।तकनीकी टीम की कोशिशों के बाद ही सिस्टम धीरे-धीरे चालू हो सका जिसके बाद व्यावहारिक प्रशिक्षण शुरू हुआ।शिक्षको ने कहा कि पोर्टल की बार-बार गड़बड़ी से मैपिंग और महत्वपूर्ण प्रविष्टियो का कार्य प्रभावित होता है जिससे समय पर काम पूरा करना मुश्किल हो जाता है। कई शिक्षको ने पोर्टल की तकनीकी समस्याओ को जल्द दूर करवाने की मांग की।बीडीओ ने आश्वासन दिया कि तकनीकी दिक्कतो की सूचना संबंधित विभाग को भेज दी गई है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनो में पोर्टल को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

मण्डलायुक्त ने हवेलिया से उल्टा किला तक ग्रैविटी सीवर लाइन बिछाने के कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण।

मण्डलायुक्त ने ग्रैविटी सीवर लाइन बिछाने के कार्य को 15 दिवस में पूर्ण कराकर पूर्ण क्षमता के साथ चालू कराने के दिए निर्देश।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल शुक्रवार को सीवरेज डिस्ट्रिक्ट झूंसी में 16 एमएलडी शास्त्री ब्रिज एसपीएस के अन्तर्गत हवेलिया आई0 एण्डडी0 एवं हवेलिया से उल्टा किला तक ग्रैविटी सीवर लाइन बिछाने के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने हवेलिया नाले से उल्टाकिला तक ग्रैविटी सीवर लाइन बिछाने के कार्य को तीव्र गति से कराये जाने एवं पर्ट चार्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सम्बंधित को दिए है। उन्होंने हवेलिया नाले से उल्टा किला तक ग्रैविटी सीवर लाइन बिछाने के कार्य को दोनो शिफ्टो में कराते हुए 15 दिवस में पूर्ण कराकर पूर्ण क्षमता के साथ चालू कराने के निर्देश दिए है।मण्डलायुक्त ने पूर्व में पड़ी हुई ग्रैविटी सीवर लाइन की साफ-सफाई का कार्य भी कराने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सम्बंधित को कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी दयानन्द उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई एस0 एस0परमार तथा महानिदेशक मेसर्स प्रयागराज वाटर लि0 मिनेष जोशी उपस्थित रहे।

खानम आर्ट गैलरी में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता और अरबी कैलिग्राफी कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न।

मुख्य अतिथि रवीन्द्र कुशवाहा ने कलाकार बच्चों को किया प्रोत्साहित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।खानम आर्ट गैलरी में चल रही निःशुल्क कार्यशाला में आज जिला स्तरीय प्रतियोगिता और अरबी कैलिग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से अपनी कलाकृति बनाई और अपनी कल्पना को एक खूबसूरत उड़ान दी।कल पारंपरिक कला पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने वॉटर कलर स्केचिंग और नेचर स्केचिंग में अपनी प्रतिभा दिखाई।आज के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा जो राज्य ललित कला अकादमी के सदस्य है ने बच्चो की कलाकृतियो की प्रशंसा की और उन्हें प्रोत्साहित किया। कैलीग्राफी आर्टिस्ट मुसाब आदिल ने सुन्दर कैलीग्राफी का लाइव डेमोंसट्रेशन दिया।कार्यक्रम का आयोजन डॉ. ज़ाहेदा खानम नेशनल आर्टिस्ट प्रयागराज और डायरेक्टर खानम आर्ट गैलरी ने किया।बच्चो को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार वार्षिक समारोह में प्रदान किया जाएगा।6 दिसम्बर को खानम आर्ट गैलरी का 5वां वार्षिक समारोह का बड़ा कार्यक्रम क्रिएटिव वुमन्स अवार्ड शो है रीता बहुगुणा जोशी पूर्व मंत्री और सांसद मुख्य अतिथि के रूप में होंगी सम्मानित इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो से आई क्रिएटिव महिलाओ को रीता बहुगुणा जोशी सम्मानित करेगी।

प्रयागराज में राष्ट्रीय शिल्प मेला:रोशन पाण्डेय की प्रस्तुति ने बटोरी वाहवाही

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज में चल रहे राष्ट्रीय शिल्प मेला के दूसरे दिन सांस्कृतिक मंच पर कलाकार रोशन पांडेय की गायन प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अपनी मधुर और प्रभावशाली आवाज़ के साथ पाण्डेय ने मंच पर ऐसा माहौल बनाया कि कार्यक्रम स्थल तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।उनकी सूफियाना और लोक शैली से सजी प्रस्तुति को दर्शको ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने बताया कि रोशन पांडेय की गायकी ने मेले के सांस्कृतिक रंगों में और अधिक निखार जोड़ दिया। आयोजकों ने भी उनकी प्रस्तुति को मेला मंच की प्रमुख आकर्षणो में से एक बताया।राष्ट्रीय शिल्प मेला इन दिनो हस्तशिल्प लोककला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियो के लिए शहर में खास चर्चा का विषय बना हुआ है।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर आंदोलन का ऐलान छात्रो की महा पंचायत में जुटे कई संगठनो के लोग

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की बहाली को लेकर विभिन्न छात्र संगठन एकजुट हो गए है।शुक्रवार को छात्रो की एक बड़ी महापंचायत आयोजित की गई जिसमें एनएसयूआइ समाजवादी छात्र सभा एसएफआइ और दिशा छात्र संगठन से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हुए।सभी संगठनो ने एक स्वर में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग करते हुए बड़े आंदोलन की घोषणा कर दी।

विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेताओं ने दिया समर्थन

इस दौरान विश्वविद्यालय का गेट के बाहर महापंचायत में सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं और विभिन्न संगठनो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभा को विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेताओ ने भी संबोधित किया।पूर्व अध्यक्ष अजीत यादव पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव पूर्व प्रत्याशी डीपी यादव तथा छात्र नेता विवेकानन्द पाठक ने आन्दोलन को अपना समर्थन दिया और छात्रों से लोकतांत्रिक अधिकारो के लिए संघर्षरत रहने का आह्वान किया।

आन्दोलन को चरणबद्ध ढंग से बढ़ाने की रणनीति

छात्र नेताओ ने कहा कि छात्र संघ विश्वविद्यालय की रीढ़ है इसके बिना छात्र हितो की आवाज कमजोर पड़ जाती है। लंबे समय से छात्र संघ चुनाव न कराए जाने से छात्रो में रोष व्याप्त है।आन्दोलन को चरणबद्ध रूप से आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई जा रही है।

आन्दोलन से जुड़ा संयुक्त ज्ञापन व रणनीति पत्र जारी करेगे

महा पंचायत के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि सभी छात्र संगठन मिलकर शुक्रवार की शाम को आन्दोलन से संबंधित संयुक्त ज्ञापन व रणनीति पत्र जारी करेगे जिसमें आगामी कार्यक्रमो की घोषणा की जाएगी।छात्र नेताओ ने स्पष्ट किया कि जब तक छात्र संघ चुनाव बहाल नही होते तब तक आन्दोलन जारी रहेगा।छात्र आन्दोलन की आवाज फिर से उठने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए है।

आन्दोलन का असर परीक्षाओ पर पड़ सकता है

उधर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में परीक्षाएं शुरू हो गई है ऐसे में आंदोलन का असर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर पड़ना तय है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन रास्ता खोजने में जुटा है। इस दौरान आदर्श भदौरिया और प्रियांशु विद्रोही सहित तमाम छात्र नेताओ ने इस आंदोलन को निर्णायक करने के लिए छात्रो का समर्थन भी मांगा।

असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का भाजपाइयो ने किया भव्य स्वागत।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।असम के राज्यपाल का भाजपाइयो ने किया स्वागत अभिनन्दन कई कार्यक्रमो में शिरकत करने गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे असम के महामहिम राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्वागत अभिनंदन किया।महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस में राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को पुष्प गुच्छ देकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने कार्यकर्ताओ से उनका कुशल क्षेम पूछा।राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य बमरौली एयरपोर्ट से शाम 3 बजे सर्किट हाउस पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं व लोगो से मुलाकात व अल्प विश्राम के बाद वे मिर्जापुर के लिए रवाना हो गए। राज्यपाल शुक्रवार को प्रयागराज शहर में आयोजित होने वाले कुछ कार्यक्रमों शिरकत करेंगे।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह डॉ शैलेष पांडेय अरुण पटेल आनन्द दुबे आशीष केसरवानी रवि केसरवानी प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा नीरज दीक्षित शुभम सिंह विजय पटेल विश्वास श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

काशी तमिल संगमम् के प्रथम दल के सदस्यों के प्रयागराज आगमन पर उनका भव्य रूप से किया गया स्वागत।

संगम क्षेत्र के विहंगम एवं मनोहारी दृश्य देखकर अभिभूत हुए काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगण।

काशी तमिल संगमम् यात्रा उत्तर एवं दक्षिण भारत की सांस्कृतिक एकता का संगम-महापौर।

काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने बल्कि जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी-महापौर।

संजय द्विवेदी।प्रयागराज।काशी तमिल संगमम्’’कार्यक्रम के प्रथम दल के सदस्यों का गुरूवार को जनपद प्रयागराज आगमन पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी एवं नगर मजिस्टेट विनोद कुमार सिंह के द्वारा तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर टीम के सदस्यो का भव्य रूप से स्वागत किया गया।प्रथम दल में लगभग 200 सदस्य प्रयागराज आये। इस अवसर पर जगत तारन गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।शिवांक द्विवेदी एवं उनकी टीम के सदस्यों द्वारा भजन गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया।काशी तमिल संगमम् के सदस्यो को गंगा जल भेंट किया गया।इस अवसर पर महापौर के द्वारा दल के टीम लीडर को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय अभिलेखागार एवं राजकीय पांडुलिपि पुस्तकालय द्वारा अभिलेख एवं पांडुलिपियो की प्रदर्शनी भी लगायी गयी जिसमे कागज तथा ताड़पत्र के पौराणिक ग्रन्थो के प्रदर्श विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे।इस अवसर पर महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह उनकी सोच का परिणाम है कि हमारे दक्षिण भारत के भाई-बहन उत्तर भारत में आकर भारत की साझा संस्कृति परम्पराओ मान्यताओ का अनुभव प्राप्त कर रहे है।आज उत्तर और दक्षिण का संगम इस पावन संगम तट पर देखने को मिल रहा है।उन्होने कहा कि इस पावन धरा पर आप लोगो का आगमन निश्चित रूप से भारत के उज्ज्वल भविष्य का सूचक है।प्रधानमंत्री ने एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए जिस प्रकार से अपनी नीतियों के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाने का कार्य किया है वैसे ही किस तरह से समाज समरस हो समतायुक्त ममतायुक्त राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत समाज का निर्माण हो उसके लिए भी कौन-कौन से कार्य हो सकते है उसको भी करने का कार्य किया है उसी का परिणाम है यह काशी- तमिल संगमम् यात्रा। उन्होंने कहा कि काशी तमिल संगमम् यात्रा न केवल उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम करेगी बल्कि इस देश के अंदर जाति भाषा क्षेत्रवाद का समूल उन्मूलन करने का काम करेगी।उन्होने यात्रा में सम्मिलित सभी लोगो का स्वागत व अभिनन्दन किया।काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यों को सुसज्जित नावों के द्वारा वीआईपी घाट से संगम ले जाकर मां गंगा यमुना एवं अदृश्य सरस्वती के संगम का अवलोकन/स्नान कराया गया तथा तीर्थराज प्रयागराज के महत्व के बारे में बताया गया। संगम क्षेत्र के अद्भुत एवं मनोहारी दृश्य देखकर सदस्यगण मंत्रमुग्ध हो गये। सदस्यगणों के द्वारा संगम क्षेत्र में वीआईपी घाट पर बनाये गये सैण्ड आर्ट का अवलोकन किया गया।संगम क्षेत्र कार्यक्रम के पश्चात काशी तमिल संगमम् टीम के सदस्यगणों ने लेटे हनुमान का दर्शन एवं पूजन किए। इसके उपरान्त टीम के सदस्य शंकर विमान मण्डपम मंदिर स्वामी नारायण मंदिर भी गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी के द्वारा किया गया।इस अवसर पर पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगणो के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।