12 घन्टे में लापता छात्र आर्यन सकुशल बरामद।
![]()
स्कूल से छुट्टी के बाद गायब हुआ था आर्यन।
संजय द्विवेदी।प्रयागराज।कौंधियारा थाना क्षेत्र से लापता हुए स्कूली छात्र को पुलिस ने मात्र 12 घन्टे में सकुशल बरामद कर लिया।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई के बाद बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया गया। क्षेत्र में कौंधियारा पुलिस की सक्रियता की व्यापक सराहना हो रही है।यमुनानगर के कौधियारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत दगवा गाँव निवासी और आरपी पब्लिक स्कूल का छात्र आर्यन बीते दिन स्कूल से छुट्टी के बाद घर नहीं पहुंचा जिससे परिवार में हड़कम्प मच गया। परिजनों ने पहले स्कूल प्रबंधन बच्चो और ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन आर्यन का कोई सुराग नही मिला।स्थिति गम्भीर होती देख परिजनो ने तत्काल कौधियारा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा के निर्देशन में पुलिस टीम सक्रिय हो गई।पुलिस ने स्कूल परिसर गांव बाजार बस स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में गहन खोजबीन की।जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी संसाधनो की मदद से अहम सुराग मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने आर्यन को सुरक्षित बरामद कर लिया।आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने राहत व्यक्त करते हुए पुलिस का आभार जताया। ग्रामीणों ने भी पुलिस की सतर्कता और तत्परता की प्रशंसा की।थाना प्रभारी कौंधियारा ने अभिभावकों से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्क रहने की अपील की।








55 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k