सहायक उपकरणों के सहारे दिव्यांग बच्चे करेंगे अपने सपनों को साकार: जानसठ में लगा उपकरण वितरण कैंप । 'समग्र शिक्षा अभियान' के तहत 73 बच्चों को मि
जानसठ मुजफ्फरनगर
रिपोर्टर ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ l दिव्यांग बच्चों को सशक्त बनाने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में और एलिम्को कानपुर के सहयोग से ब्लाक संसाधन केंद्र (बीआरसी) जानसठ में एक भव्य उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर समग्र शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा के अंतर्गत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी व विशिष्ट अतिथि एसडीएम जानसठ राजकुमार भारती रहे इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पूर्व सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र चौधरी व एसडीम राजकुमार भारती नायब तहसीलदार अजय कुमार के अलावा जिला सामान्य सुशील कुमार के द्वारा संयुक्त से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान कार्यक्रम का संचालन मास्टर पुष्पराज ने किया। उसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख एसडीम नायब तहसीलदार को माला पहना व बुके देखकर सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नरेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में प्रारंभिक शिक्षा एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि आज सभी बच्चे समान हैं और दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने और आस-पास के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन अवश्य कराएं, ताकि वे सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा और योजना के अनुरूप बेसिक शिक्षा विभाग और एलिम्को कानपुर के संयुक्त प्रयास से सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान कर उनकी क्षमता और प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी राजकुमार भारती ने अपने संबोधन में बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के शिक्षण को और अधिक सुगम और सरल बनाने के उद्देश्य से ही सहायक उपकरणों की यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों से यह भी कहा कि यदि भविष्य में उन्हें कोई परेशानी या दिक्कत आती है, तो वे सीधे उनसे मिलकर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। उन्होंने बोलते हुए यहां तक कह दिया मुझे कार्यक्रम में पहुंचकर फोटो खिंचवाने का शौक नहीं है मैं धरातल पर रहकर कार्य करने में विश्वास रखता हूं । इस अवसर पर जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, से सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज आयोजित कैंप में कुल 73 बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किए गए, जिनमें प्रमुख रूप से
ट्राइसाइकिल व्हीलचेयर सी.पी. चेयर (सेरेब्रल पाल्सी वाले बच्चों के लिए) मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए किट मूक-बधिर बच्चों के लिए हियरिंग एड दृष्टि दिव्यांग बच्चों के लिए ब्रेल किट शामिल हैं। वही
उपकरणों के उपयोग की विस्तृत जानकारी
एलिम्को कानपुर से आए विशेषज्ञ, ऑडियोलॉजिस्ट सूरज कुमार और आगम आलोक ने अभिभावकों को वितरित किए गए उपकरणों के उपयोग और रखरखाव के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की, ताकि बच्चों को इनका अधिकतम लाभ मिल सके।
कार्यक्रम के अंत में, खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार गौड़ ने समस्त उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान मुख्य रूप से सुश्री प्रमिता, धर्मेंद्र, विनोद कुमार, इरशाद अहमद आदि के अलावा ब्लाक संसाधन केंद्र से भानु, श्रीकांत, विपिन शर्मा आदि मौजूद तथा सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम में शामिल अभिभावकों व अन्य लोगों ने इस कैंप की सराहना की और दिव्यांग बच्चों के जीवन में एक नई उम्मीद और आत्मविश्वास का संचार करने वाला बताया , जो उन्हें उनके शैक्षणिक और जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में सहायता प्रदान करेगा।

















1 hour and 1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k